नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है हर दिल के चहेते Abdu Rozik के बारे मे। Abdu Rozik एक फेमस ताजिकिस्तानी सिंगर, म्यूजिशियन, बॉक्सर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। हाल ही में शुरू हुए भारतीय टेलीविज़न जगत के लोकप्रिय शो Bigg Boss के सीजन 16 में Abdu Rozik एक कंटेस्टेंट है और शो की शुरुआत से ही जनता में काफी लोकप्रिय हो चुके है।
चाहे अब्दु की क्यूट स्माइल हो या उनका हमेशा हंसते रहने वाला स्वभाव, Abdu ने अपनी हरकतों से पूरे देश के दिल में घर कर लिया है। चाहे शो के होस्ट सलमान खान हो या हर वीकेंड पर वहाँ आने वाले गेस्ट, Abdu Rozik का ज़िक्र और उनके प्रति सबका स्नेह किसी से छुपा नहीं है। चलिए तो आज हम जानते है Abdu Rozik कौन है , क्या करते है, कितना कमाते है और वो सब जो आप लोग जानना चाहते है Bigg Boss स्टार Abdu Rozik के बारे में।
Who is Abdu Rozik?
Savriqul Muhammadroziqi उर्फ़ Abdu Rozik का जन्म 23 सितम्बर 2003 को Gishdarva, Panjakent district, Tajakistan में हुआ था। अपने जन्म से ही ग्रोथ हार्मोन की कमी से होने वाली बीमारी “रिकेट्स” से ग्रसित Abdu का जीवन काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।
उनकी हाइट लगभग 3 फुट 1 इंच है और वजन 18 किलोग्राम है। बचपन में माँ बाप की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से Abdu का इलाज सही समय पर नहीं हो पाया तो उन्होंने अपने छोटे कद को स्वीकार कर लिया। उन्हें बचपन से ही गायकी में रुचि थी, तो उन्होंने माँ बाप को सहारा देने की लिए Gishdrava की गलियों में गाना शुरू कर दिया था। उनके नाम दुनिया का सबसे छोटा सिंगर होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
Abdu तुला राशि के है और इस्लाम का पालन करते है। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण Abdu ने पढ़ाई पूरी नहीं की, हालाँकि बाद में उन्होंने लिखना और पढ़ना सीखा। Abdu Rozik बहुत ही टैलेंटेड है और किसी भी कल्चर से जुड़ने की लिए उस भाषा के गाने याद कर लेते है। Abdu के पास एक अनोखी खूबी है की वो किसी भी भाषा में सुने गाने को एकदम वैसा ही याद कर लेते है और कुछ ही दिनों में उसे गाने लगते है। Abdu कहते है की गायकी से उन्हें बहुत शांत प्रतीत होने लगता है और वे गाना गाने से अच्छे मूड में आ जाते है।
Family and Relationship Status of Abdu Rozik
Abdu के पिता का नाम Savriqul Muhammad तथा माता का नाम Rooh Afza है। उनके माता पिता किसान है। Abdu के अलावा उनके माता पिता के 4 बच्चे और है और वे सब स्वस्थ और सही कद के है। Abdu के भाई बहनो के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है पर इतना ज़रूर है की उनके 2 भाई और 2 बहने है। उनके पिता एक गरीब किसान होने की वजह से Abdu की बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं हो पाया था।
Abdu फिलहाल सिंगल है और पूरी दुनिया के मोस्ट डिमांडेड बैचलर्स में से एक है। उनकी अदाओं पर पूरे विश्व की लड़कियां मरती है। एक इंटरव्यू में जब Abdu से पूछा गया की उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है तो इसपे Abdu ने हस्ते हुए जवाब दिया की वे फिलहाल सिंगल है पर उन्होंने पहले एक लड़की को डेट किया है।
Early Life of Abdu Rozik
‘Rickets’ नामक Vitamin D की कमी से होने वाली बिमारी से ग्रसित अब्दु का जीवन अपने बचपन से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। बचपन में घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उन्हें सही समय पर इलाज न मिलने के कारण अब्दु का कद 94 cm से ऊपर नहीं गया। कम कद वाले Abdu का कद भले ही छोटा है पर उनका आत्म विश्वास बहुत ज्यादा है। एक बार उनसे जब पूछा गया की क्या आपके छोटे कद की वजह से आपके आत्म विश्वास पर कुछ प्रभाव पड़ता है? तब Abdu ने कहा की –
” मुझे नहीं लगता कि मेरे छोटे कद की वजह से मेरा आत्म विश्वास कभी भी डगमगाया है। मै ऐसे कई लोगों को जानता हूँ जिनके पास न पैसा है ना ढंग की नौकरी है और न ही एक अच्छा परिवार। मैंने अपने हिस्से की मेहनत की है और सब चुनौतियों का सामना करके आज मै जहाँ पहुँचा हूँ, मै उससे काफी खुश हूँ। मैंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक कंपोजर के साथ स्टेज शेयर किया है। इससे ज्यादा एक सिंगर को और क्या चाहिए। मै मेरे जैसे बाकी लोगो को प्रेरित करना चाहता हूँ की हर कोई जो इस धरती पर आया है वो किसी ने किसी तरीके से ख़ास है। “
Abdu ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में की जब एक लोकल ताजिकिस्तानी सिंगर/ रैपर को वे बाजार में गाते हुए बहुत पसंद आ गए और वह Abdu की आवाज़ के दीवाने हो गए। यहाँ से अब्दु के करियर की शुरुआत हुई और विश्व भर के मशहूर सेलिब्रिटी सितारों ने उनके म्यूजिक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
इससे पहले तक अब्दु मात्र Gishdarva की गलियों में गाते थे और अपने परिवार को सपोर्ट करते थे पर इसके बाद वे विश्व भर में जाने जाने लगे। Abdu ने अपने जीवन में बहुत सारी परेशानियां देखी है और उनके गानों में जो लिखावट होती है वो उनके खुद के जीवन के अनुभवों से जुडी होती है।
Personal Life of Abdu Rozik
Abdu Rozik मात्र 20 दिन स्कूल गए है पर उन्हें कई भाषाएं आती है। वे ताज़िक और फ़ारसी तो अच्छी तरह बोल ही लेते है और साथ में अभी रुसी भाषा भी सीख रहे है। वे अभी IFCM.AE नामक UAE की कंपनी के द्वारा स्पोंसर्ड है और यह कंपनी उनका worldwide करियर देखती है। Abdu अपने परिवार के लिए शहर के बीचोबीच एक घर बनाना चाहते है क्योंकि अभी उनका घर शहर से 4 घंटे की दूरी पर है। Abdu बहुत मेहनती है और उनका सपना है की वो जवान लोगो को inspire करे की अपने सपनों के पीछे लगे रहना चाहिए चाहे कितनी भी मुसीबत क्यों न हो।
Abdu Rozik’s Career Growth
Abdu Rozik के करियर की शुरुआत 2019 में हुई जब एक ताज़िक रैपर/सिंगर Boron को उनके गाने पसंद आये। बोरोन ने Abdu के पिताजी को मनाया और अब्दु को अपना करियर म्यूजिक इंडस्ट्री में बनाने दे और उन्हें अपने साथ दुबई ले गए। उस दिन के बाद अब्दु ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अब्दु के शुरआती दिनों में बोरोन ने उनकी काफी आर्थिक मदद की और वे Abdu के लिए हमेशा खड़े रहे।
Abdu मात्र 6 साल के थे जब उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की। उनके कुछ मशहूर ताजिकिस्तानी गाने है “Ohi Dili Zor” (2019), “Chaki Chaki Boron” (2020), और “Modor” (2021). मात्र 17 साल की उम्र में Abdu को Golden Visa दे दिया गया था UAE सरकार के द्वारा और वे ऐसा करने वाले अपने देश के पहले नागरिक भी है। UAE सरकार ने Abdu को UAE का नागरिक मान लिया है और अब वो पूरा विश्व घूम सकते है UAE के नागरिक के रूप में।
सिंगिंग के साथ साथ Abdu एक MMA फाइटर भी है और उन्होंने बौनो और बच्चों के साथ होने वाली कई MMA फाइट्स में हिस्सा लिया है। मई 2021 में एक tiktoker और MMA फाइटर Hasbulla (जो की इसी बिमारी से ग्रसित है) ने उन्हें फाइट के लिए चैलेंज किया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ख्याति प्राप्त हुई लेकिन Russian Dwarf Athletic Association (RDAA) ने इसे गलत बताते हुए रद्द कर दिया।
Abdu Rozik Gaining Fame in India
Abdu Rozik ने साल 2021 में अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया जिसमे वे एक हिंदी गाना “Enna Sona” – Arijit Singh गाते दिखाई दिए। जिसके बाद उन्हें IIFA अवार्ड्स (2022) में आमंत्रित किया गया जो की अबू धाबी में हुआ था। वहाँ उन्होंने स्टेज पे लाइव बॉलीवुड इंडस्ट्री का सदाबहार गाना “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” गाया और उस गीत को सलमान खान को डेडिकेट किया।
सबको उनका गीत बेहद पसंद आया और सलमान खान तो अवार्ड फंक्शन के बाद अब्दु से मिले और उन्हें गले लगाया। सलमान ने इसी मुलाकात में Abdu को इंडिया आने को inspire किया और उन्हें अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में एक रोल भी ऑफर कर दिया।
इसके बाद तो अब्दु बॉलीवुड में काफी ज्यादा जाने जाने लगे। महान इंडियन कम्पोज़र AR Rehman की बेटी की शादी में Abdu Rozik एक गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थे। AR Rehman जी के बारे में पूछे जाने पर Abdu ने एक इंटरव्यू में कहा की
“Ameen (रेहमान जी की बेटे) मेरे बारे में जानते थे और मेरे पास आये। हम लोग एक दूसरे से टच में रहे और फिर दुबई में मिले। उसके बाद मेरी उनसे अच्छी दोस्ती हो गयी और कुछ समय बाद मै Rehman जी से मिला। मैंने उन्हें पियानो बजा कर दिखाया और हमने उस दिन खूब मज़े किये”
इसके बाद अब्दु को मौका मिला AR Rehman जी के साथ स्टेज शेयर करने का और वहाँ Abdu ने “मुस्तफा मुस्तफा” गाना गाया। Abdu बताते है की वे उनके साथ स्टेज शेयर करते समय काफी घबराये हुए थे और उनकी लाइन्स गाते समय तो और ज्यादा, पर रेहमान जी ने उन्हें पूरा गाना गाने दिया और एक ऑस्कर विजेता कम्पोज़र के साथ स्टेज शेयर करना अब्दु के लिए किसी सपने से कम नहीं था।
Abdu Rozik In Bigg Boss
हाल ही में शुरू हुआ भारतीय टेलीविज़न जगत के सबसे लोकप्रिय शो में से एक ‘Bigg Boss‘ के 16 सीजन में Abdu Rozik पहले कंटेस्टेंट बनकर सबके सामने आये। आपको बतादे की ये शो भी सलमान खान खुद होस्ट करते है और Abdu के प्रति उनका स्नेह आप ऊपर जान ही चुके है। Bigg Boss के इस 16 सीजन में Abdu सबसे फेमस कंटेस्टेंट है और उन्हें भारतीय जनता का खूब प्यार मिल रहा है। हफ्ते दर हफ्ते अब्दु की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है।
हाल ही में जब Abdu बिग बॉस के घर में ही थे उनका पहला हिंदी गाना “Chota Bhaijaan” रिलीज़ हुआ जिससे जनता का काफी प्यार मिला। उन्होंने ये गाना सलमान खान को डेडिकेट किया है और जैसा की हम सब जानते ही है की सलमान अपने फैंस के बीच ‘भाईजान’ के नाम से जाने जाते है इसलिए अब्दु ने गाने का नाम भी ‘छोटा भाईजान’ रखा था। उनके इस गाने के मात्र 2 हफ्ते में ही 1.7 Million व्यूज आ गए है।
शो में Abdu का हसमुख व्यवहार जनता को खूब पसंद आ रहा है। अब्दु शो में काफी हिंदी शब्द भी बोलते दिखाई दे रहे है और उनकी हिंदी के कारण भी दर्शको को काफी भा रहे है। Abdu शो में एकलौते ऐसे कंटेस्टेंट है जिससे किसी की लड़ाई नहीं होती और सब उनसे प्यार करते है। अब्दु में कितना दिमाग है ये उन्हें शो में देखकर कोई भी जान सकता है।
भले आप उन्हें क्यूट समझे या बच्चा पर Abdu Rozik में शो को जीतने वाली सारी खूबियाँ दिखाई दे रही है। और अगर ऐसा होता है तो आपको Abdu के करियर में एक अलग ही उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि अगर आप बिग बॉस के प्रशंसक है तो आप जानते होंगे की इस शो का भारतीय टेलीविजन जगत में क्या महत्व है।
Some Unknown Facts About Abdu Rozik
- Abdu Rozik ने बॉक्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है और उनके कोच है ब्रिटिश वर्ल्ड बॉक्सिंग के चैंपियन फाइटर आमिर खान।
- Abdu Rozik एक एनिमल लवर है और अपने फ्री टाइम में उन्हें स्विमिंग करना और घूमना पसंद है।
- Abdu बहुत अच्छे से म्यूजिकल कीबोर्ड प्ले करना जानते है और वे वर्ल्ड के काफी मशहूर सेलिब्रिटी सितारों से मिल चुके है।
- Bigg Boss में जाने के बाद अब्दु के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में काफी ज्यादा ग्रोथ हुई है और अभी उनके इंस्टाग्राम पर 5.4 Million फॉलोवर्स है।
- Abdu ने अब तक काफी सारे अवार्ड जीते है और उन्हें Celebrity Influencer of the Year अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।
- हाल ही में मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार Abdu Rozik को Bigg Boss 16 से कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा गया है क्योंकि कोई कंपनी उनके ऊपर एक वीडियो गेम बनाने वाली है जिसकी लाइव स्क्रीनिंग के किये अब्दु घर से बाहर आये है। ये अब्दु के लिए एक लाइफ चेंजिंग उपलब्धि भी साबित हो सकती है।
अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया और आप चाहते है की हम आगे भी बॉलीवुड या उससे सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ साझा करते रहे तो हमें कमेंट करके बताये की आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और कोई भी सवाल है तो आप हमें हमारे ‘Contact us‘ पेज के द्वारा कांटेक्ट कर सकते है। उम्मीद करते है की Abdu Rozik की ये inspiring स्टोरी पढ़ कर आपको मज़ा आया होगा और ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का जुनून मिला होगा।
nicely explained…I love him so much and got to know him alot
Happy to hear that
[…] निभा रहे Sajid Khan बास्केट के अंदर बैठे Abdu Rozik और Priyanka Chahar Choudhary को बाहर निकलने को कहते […]