Big Bash League 2022-23 यानी BBL का 12 एडिशन 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुका है और सीरीज का दूसरा मैच होने वाला है टूर्नामेंट की सबसे सक्सेसफुल टीम्स में से एक Sydney Sixers VS Adelaide Strikers का। ऐसा नहीं है की Adelaide Strikers एक अच्छी टीम नहीं है और इस टीम को ख़ास बनाता है अफगानी मिस्ट्री स्पिनर Rashid Khan का अब भी टीम में बने रहना।
आज के हमारे इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है की 14 दिसंबर को Adelaide Oval के ग्राउंड में होने वाले इस मुकाबले के बारे में सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए और साथ ही ADS vs SYS Dream 11 Prediction, Fantasy Tips, Pitch Report और Probable Winner और साथ ही हम आपको बताएंगे की कौन कौन प्लेयर्स injured है और टीम के पहले मुकाबले में खेलते नहीं दिखेंगे।
Adelaide Strikers Vs Sydney Sixers, Match 2 – मैच डिटेल्स
Tournament Name and Match Number | Big Bash League 2022-23, Match 2 |
Venue | Adelaide Oval, Adelaide, Australia |
Date and Time | 14 December, 1:45 PM IST |
Teams | Adelaide Strikers vs Sydney Sixers |
SYS vs ADS – हेड टू हेड बिग बैश लीग
टोटल मैच खेले | 13 |
Adelaide Strikers जीता | 5 |
Sydney Sixers जीता | 8 |
कोई परिणाम नहीं | 0 |
टाई | 0 |
ADS vs SYS Big Bash League 2022 – ब्राडकास्टिंग डिटेल्स
Sony Pictures Network (SonyTen1, SonyTen2) को भारत में Big Bash League 2022-23 दिखाने के ब्राडकास्टिंग राइट्स मिले है और आप कोई भी मैच Sony LIV app या Sony की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देख सकते है। SYS Vs ADS Big Bash league का दूसरा मैच आप देख सकते है 1:45 PM IST से लाइव स्ट्रीम पर इनमे से किसी भी चैनल पर।
ADS vs SYS Big Bash League 2022- पिच रिपोर्ट
Adelaide Oval हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के हाई स्कोरिंग ग्राउंड्स में से एक रहा है; जहाँ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और स्पिनर्स को भी। अगर मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को फायदा हो सकता है।
इस साल हुए T20 मैचेस की बात की जाए तो इस ग्राउंड के पिच पेसर्स की काफी मदद कर रहे है और ज्यादातर मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ही जीत रही है। T20 वर्ल्डकप जो की इस बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ था उसके यहाँ 7 मैच खेले गए जिसमे से 4 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते। वैसे तो टॉस को कोई ख़ास महत्व नहीं है पर फिर भी स्टैट्स को देखे तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर सकती है और आप एक हाई स्कोर की उम्मीद लगा सकते है।
ADS vs SYS Big Bash League 2022- वैदर रिपोर्ट
Weather Forecast के हिसाब से ADS vs SYS Big Bash League 2022-23 के मैच के दिन 14 November आपको आसमान में बादल छाए हुए नज़र आ सकते है और सुबह 7-8 बजे के आस पास हलकी फुलकी बारिश भी देखने को मिल सकती है पर मैच के वक़्त पर बारिश की कोई सम्भावना मौसम विभाग ने नहीं बताई है और हमे पूरा मैच देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है।
Sydney Sixers टीम रिव्यु
टूर्नामेंट की सबसे स्ट्रांग टीम्स में से एक Sydney Sixers में अबकी बार Big Bash League 2022-23 में कई बदलाव किये है पर कप्तानी की कमान अब भी उनके भावी कप्तान Moises Henriques के पास ही रहने वाली है। Big Bash League का शुरुआती सीजन और लगातार नवा और दसवां संस्करण अपने नाम करने वाली ये टीम 4 ट्रॉफी भी इस बार अपने नाम करना चाहेगी। 11 संस्करण में भी टीम फाइनल तक तो पहुंची थी पर फाइनल में Perth Scorchers से हार गयी थी और इस बार टीम उसे दोहराना नहीं चाहेगी।
Sydney Sixers का बैटिंग squad काफी ज्यादा पावरफुल और अनुभवी है। उनके पास T20 के अनुभवी बैट्समैन में काफी बड़े नाम भी है और उनकी बल्लेबाजी की डेप्थ बहुत ज्यादा है। Daniel Hughes और James Vince, Sixers के बैटिंग को लीड करते हुए नज़र आने वाले है और उनका साथ देने के लिए Jordan Silk और Kurtis Patterson मौजूद है। मिडिल आर्डर को खुद कप्तान Moises Henriques और उनका साथ देने को Hayden Kerr मौजूद है। विकेटकीपर बैट्समैन Josh Philippe एक बार फिर हमे बड़े बड़े 6 लगाते हुए नज़र आ सकते है।
बोलिंग यूनिट की बात की जाए तो Sean Abbott और Daniel Christian पेस अटैक को संभालते नज़र आएँगे और दोनों बहुत ही अनुभवी T20 बॉलर्स है। Chris Jordan भी वैसे तो इस बार Sydney Sixers के साथ जुड़े है पर पहले मैच के लिए वो मौजूद नहीं है। Jackson Bird और Ben Dwarshuis भी 2 ऐसे नाम है जो काफी टाइम से Sixers के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे है। स्पिनिंग यूनिट संभालने के लिए Nathan Lyon और Steve’ O Keefe हमेशा मौजूद रहते है और भली भाँती संभाल लेते है पर पहले मैच में Nathan Lyon की गैरमौजूदगी में Josh Kann को टीम में शामिल किया गया है।
Adelaide Strikers टीम रिव्यु
टीम Adelaide Strikers में भी Big Bash League 2022-23 में काफी बदलाव देखने को मिले है पर इस टीम ने भी कप्तानी की कमान अपने भावी कप्तान Travis Head को ही सौंपी है। हालाँकि शुरुआती मैचेस में उनके नेशनल ड्यूटी पर होने की वजह से टीम की कमान बॉलर Peter Siddle के हाथ में सौपी गयी है। वैसे तो टीम अब तक Big Bash League में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी है पर इस बार टीम को देखते हुए लग रहा है की अबकी बार इनसे अच्छे परफॉरमेंस की उम्मीद की जा सकती है।
टीम के बल्लेबाजी यूनिट की बात की जाए तो कोई भी बहुत बड़े नाम तो टीम में नहीं है Chris Lynn को टीम में लेकर Adelaide ने अपने बल्लेबाजी यूनिट की काफी मजबूती दी है। उनके अलावा कप्तान Travis Head और विकेटकीपर बल्लेबाज़ Alex Carey टीम के लिए कुछ जाने माने नाम है। बाकी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करने वाले कुछ बल्लेबाज़ जैसे Adam Hose, Thomas Kelly, Ryan Gibson, Henry Hunt और Jake Weatherald टीम के कुछ प्रमुख बल्लेबाज़ है।
Allrounders की बात की जाए तो अनुभवी allrounders Matthew Short और Colin De Grandhomme टीम को काफी मज़बूती देते नज़र आएँगे। टीम का बोलिंग यूनिट अबकी बार पहले से काफी बेहतर है पेस अटैक संभालने के लिए Peter Siddle के साथ Henry Thorton और Wes Agar मौजूद है वही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर Rashid Khan की मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती प्रदान होती है और उनका साथ देने के लिए Cameron Boyce एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकते है। पहले Sixers में खेल चुके स्पिनर Ben Manenti भी एक अच्छा विकल्प है और पेस में एक और विकल्प की बात की जाए तो Jordan Buckingam को टीम ने साइन किया है।
Adelaide Strikers vs Sydney Sixers – इंजरी अपडेट
- Adelaide Strikers की टीम में स्पिनर Cameron Boyce injured है और पहले मैच में हमे खेलते नहीं दिखेंगे।
- वही कप्तान Travid Head और विकेटकीपर बल्लेबाज़ Alex Carey भी नेशनल ड्यूटी पर होने से पहले मैच के लिए अवेलेबल नहीं है।
- Sydney Sixers की बात की जाए तो Nathan Lyon नेशनल ड्यूटी पर होने की वजह से पहले मैच में नहीं दिखेंगे और Chris Jordan अब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाए है तो पहले मैच के लिए वो भी अवेलेबल नहीं है।
Sydney Sixers Squad
सीन एबट, जैक्सन बर्ड, डेनियल क्रिश्चियन, बेन द्वाराशुइस, जैक एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), डेनियल हुघेस, जोश कन, हेडन कर्र, टॉड मर्फी, इजहारुलहक नवीद, स्टीव ओ’कीफ, कुर्टिस पैटरसन, जोश फिलिप, जॉर्डन सिल्क, जेम्स विंस।
Adelaide Strikers Squad
वेस आगर, जॉर्डन बकिंघम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, एडम होज़, थॉमस केली, राशिद खान, क्रिस लिन, बेन मैनेंटी, हैरी नीलसन (wk), मैथ्यू शॉर्ट, पीटर सिडल (c), हेनरी थॉर्नटन, जेक वेदराल्ड
ADS vs SYS Dream 11 Prediction and Fantasy Teams
Adelaide Strikers vs Sydney Sixers के Big Bash League के 2 मैच के प्लेयर्स की मौजूदगी और लेटेस्ट अपडेटस के हिसाब से अपने 2 Fantasy teams तैयार की है और उम्मीद है की आप टॉस होने बाद जो प्लेयर्स नहीं खेल रहे है उन्हें हटाकर सही बदलाव अवश्य कर लेंगे।
ADS vs SYS Fantasy Team 1
ADS vs SYS Fantasy Team 2
ADS vs SYS Big Bash 2022 2 Match Probable Winner
दोनों स्क्वाड्स में प्लेयर की तुलना करे और जो प्लेयर्स खेलने को मौजूद है उनको देखते हुए Sydney Sixers की बैटिंग में ज्यादा गहरायी नज़र आ रही है दूसरी और बोलिंग यूनिट Adelaide Strikers का ज्यादा अच्छा है पर फिर भी पिच और ग्राउंड को देखते हुए हमारे हिसाब से Sydney Sixers के मैच जितने के ज्यादा चांस है।
ADS vs SYS 2 Match Big Bash 2022 – प्लेयर्स टू वाच
- Sydney Sixers की टीम से Daniel Hughes, Sean Abbott, Josh Philippe और कप्तान Moises Henriques ऐसे प्लेयर्स है जो कल के मैच में अच्छा परफॉर्म कर सकते है।
- वही Adelaide Strikers की और से कप्तान Peter Siddle, Rashid Khan, Matthew Short और Chris Lynn पर अच्छा परफॉरमेंस देने की आशाएं है।
Disclaimer
यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है, इस खेल में वित्तीय जोखिम का तत्व शामिल है और यह व्यसनी हो सकता है, कृपया जिम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेलें।
is this the final squad
Daniel Hughes और Jackson Bird के अलावा सारे प्लेयर Playing 11 में मौजूद है।