Archana Gautam Most Funny Bigg Boss 16 Contestant – Biography हिंदी

Archana Gautam – अगर आप सच्चे Bigg Boss के फैन है तो ये नाम इस समय जब Bigg Boss का सीजन 16 प्रसारित हो रहा है तो आपको भली भांति पता होगा। अर्चना Bigg Boss सीजन 16 की सबसे मज़ाकिया और शरारती कंटेस्टेंट है। शो के होस्ट सलमान खान,और तो और Bigg Boss स्वयं भी उन्हें घर का सबसे शरारती बच्चा होने का खिताब दे चुके है। आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे Archana Gautam की असल ज़िंदगी के बारे में। Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट असल ज़िन्दगी में क्या है, क्या करती है, उनके परिवार में कौन कौन है और भी बहुत सी चीज़े Archana के बारे में।

तो चलिए शुरू करते है !

Who Is Archana Gautam?

Archana Gautam

Archana Gautam का जन्म 1 सितम्बर 1993 को Meerut, Uttar Pradesh में हुआ था। अर्चना एक एक्ट्रेस, मॉडल, पेजेंट टाइटल होल्डर cum इंडियन पॉलिटिशियन है। अर्चना ने कई ब्यूटी अवार्ड्स में हिस्सा लिया है जैसे की Miss Cosmos World 2018, Most Talent 2018 जिसमे इन्होने sub title जीता था और Miss Bikini India 2018 की तो ये विजेता थी।

Archana Gautam ने 2012 में आईआईएमटी, मेरठ से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक की डिग्री हासिल की और अपनी डिग्री पूरी होने के 2-3 साल बाद ही इन्होने Great Grand Masti से बॉलीवुड जगत में अपना डेब्यू किया। मूवी में इनके रोल को दर्शको ने काफी पसंद किया और यह फिल्म काफी हिट रही। इसके बाद अर्चना को कुछ और बॉलीवुड मूवीज में देखा गया जैसे की Haseena Parkar और Baraat Company और ये फिल्में भी हिट साबित हुई। 

इसके बाद अर्चना Junction Varanasi मूवी में एक item song करती नज़र आयी जिसमे इनकी अदाओं ने काफी लोगो को इनका फैन बना दिया। मूवीज के अलावा इस मॉडल cum एक्टर को काफी म्यूजिक वीडियोस में भी देखा गया है। मनोरंजन क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें 2 सितंबर 2018 को मुंबई में डॉ. एस. राधाकृष्णन स्मृति पुरस्कार और 28 सितंबर 2018 को बैंगलोर में महिला अचीवर्स पुरस्कार मिला।

Family And Relationship Status of Archana Gautam

Archana Gautam के पिता का नाम गौतम बुध और माता का नाम सुनीता गौतम है। इनके 3 छोटे भाई है। अर्चना के पिताजी एक पॉलिटिशियन है और माताजी एक होममेकर है। इनके 3 छोटे भाइयों के नाम है विशु गौतम, विनय गौतम और गुलशन गौतम और अर्चना का इनके प्रति कितना स्नेह है ये आप लोग उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिये जान सकते है।

Bigg Boss के घर में जाने से पहले अर्चना ने बताया था की वे अभी किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं है और वे चाहती है की उनका होने वाला पति एक पॉलिटिशियन हो जबकि अफवाहे है की अर्चना टेलीविज़न एक्टर Ranveer Singh Malik को डेट कर रही है। Malik अभी एक हिंदी सीरियल प्यार का पहला नाम : राधा मोहन में नेगेटिव रोल में नज़र आ रहे है। 

Archana Gautam’s Political Career

Archana Gautam

Archana Gautam ने नवंबर 2021 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और पोलिटिकल पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस के साथ जुड़ गयी। Archana Gautam Hastinapur जिले से 2022 Uttar Pradesh Legislative Assembly Election में खड़ी हुई। जिसमे उन्हें भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, वह भाजपा उम्मीदवार दिनेश खटीक से हार गईं, जिन्होंने 107587 वोट हासिल किए, जबकि अर्चना को केवल 1519 वोट मिले।

पिताजी की पॉलिटिशियन होने की वजह से अर्चना बचपन से पॉलिटिक्स फॉलो करती थी पर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उन्हें पॉलिटिक्स जॉइन करनी की प्रेरणा तब मिली जब उन्होंने कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गाँधी का एक स्लोगन ” लड़की हूँ लड़ सकती हूँ ” कही पड़ा।

2022 में इलेक्शन हारने के बाद भी अर्चना ने हार नहीं मानी और उनका ये tweet उस बाद का सबूत है जिसमे उन्होंने लिखा की 

“मुझे हस्तिनापुर की जनता का बहुत प्यार मिला, बस उनका इस बेटी पर विश्वास नहीं मिला, कोई बात नहीं जो भी प्यार मेरी जनता ने मुझे दिया उसके लिए दिल से धन्यवाद, बहुत जल्दी ये बेटी आप सब लोगो  का विश्वास भी जीत लेगी। और हां जब बच्चा गिरता है, तभी तो वो चलना सिखता है।”

Archana Gautam Net Worth and Income

Archana Gautam

2022 में Archana Gautam की कुल संपत्ति का अनुमानित मूल्य $3-$5 मिलियन यूएस डॉलर या 21 करोड़ भारतीय रुपये है और अफवाहों की माने तो उन्हें Bigg Boss 16 में हर हफ्ते 3 लाख रुपए मिल रहे है। उनके पास Kia कंपनी की कार है और आशा है की Bigg Boss के बाद उनकी सम्पति और काम काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। 

Archana Gautam In Bigg Boss 16

Archana Gautam

हाल ही में शुरू हुए भारतीय टेलीविज़न जगत के सबसे लोकप्रिय शो में से एक ‘Bigg Boss‘ के 16 सीजन में Archana Gautam एक बहुत ही लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन चुकी है। उनका चीज़ो को स्पष्ट बोलने वाला नेचर शो में साफ़ नज़र आ रहा है। अर्चना की तारीफ काफी लोग कर रहे है। Abdu Rozik के अलावा अगर किसी के बारे में चर्चा हो रही है तो वो है अर्चना गौतम।  

हाल ही में टेलीकास्ट हुए एक वीकेंड में जिसमें Karan Johar सलमान की जगह होस्ट बन कर आये थे अर्चना की काफी तारीफ की गयी। यहाँ तक की Bigg Boss स्वयं भी अर्चना को काफी पसंद कर रहे है और उन्हें घर की सबसे शरारती बच्ची होने का खिताब दे चुके है। अर्चना की आवाज़ की वजह से वे जनता में काफी लोकप्रिय हो रही है। घर में कोई भी मुद्दा हो अर्चना की टिप्पन्नी आपको हर मुद्दे में देखने को मिल जाएगी।  घर में कोई भी Archana Gautam से पंगा नहीं लेता और अर्चना इस साल के कंटेस्टेंट्स में सबसे रियल दिखने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक है।  

शो को जितने के चांस भले ही उनके कम है पर उन्हें इस शो से काफी अच्छी ख्याति प्राप्त हो रही है। वे इस साल की Bigg Boss की एंटरटेनमेंट queen है और दर्शको को काफी लुभा रही है। उम्मीद है की शो से निकलने के बाद अर्चना का नाम Bigg Boss के मोस्ट फनी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में जुड़ने वाला है और उनके पास काम की कोई कमी नहीं रहने वाली है। शो में उनकी सभी से बोलचाल है और वे किसी से भी अगर कोई बात उन्हें गलत लगती है तो लड़ लेती है इसलिए वे खुदके घर की शेरनी भी कहती है। 

Some Unknown Facts About Archana Gautam

  • Archana Gautam एक एनिमल लवर है और उनके सोशल मीडिया पर आपको उनकी डॉग्स के साथ काफी photos देखने को मिल सकती है। 
  • Archana का favourite फ़ूड है सुशी, प्रीटा ब्रेड और हुम्मुस। 
  • वह म्यूजिक वीडियो Haale Dil (2018), Beinteha (2019), Dynamite (2020), Nasha Zyada (2020), और Buggu Oye (2020) में दिखाई दी हैं।
  • Bigg Boss में जाने के बाद Archana के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में काफी ज्यादा ग्रोथ हुई है और अभी उनके इंस्टाग्राम पर 804K फॉलोवर्स है।
  • एक इंटरव्यू में अर्चना ने बताया की जब वे छोटी थी तो उनकी फैमिली काफी गरीब थी और बचपन में वे गाय का दूध निकाला करती थी और गोबर के उपले बनाया करती थी। 

अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया और आप चाहते है की हम आगे भी बॉलीवुड या उससे सम्बंधित जानकारी आप लोगों के साथ साझा करते रहे तो हमें कमेंट करके बताये की आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और कोई भी सवाल है तो आप हमें हमारे ‘Contact us‘ पेज के द्वारा कांटेक्ट कर सकते है। उम्मीद करते है की Archana Gautam को लेकर आपके मन में जितने भी सवाल थे सब हल हो चुके है और अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें हमारे Twitter पर पूछ सकते है।  

3 Comments

  1. […] एक तरफ हमे देखने को मिलने वाली MC Stan और Archana Gautam के बीच में घमासान लड़ाई, जहाँ स्टेन के […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *