Asur एक 2020 में रिलीज़ हुई हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो की Voot Select पर रिलीज़ की गयी थी। आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Asur Web Series download करने के तरीके उसकी cast, storyline और reviews के बारे में। इस सीरीज की कहानी घूमती है असुर की जो सोच हर दिमाग में छुपी होती है उसके इर्द गिर्द। हमें देखने को मिलते है भले लोगो की खून जिन्हें जोड़ दिया जाता है ग्रह नक्षत्रों से।
Asur सीरीज Arshad Warsi की OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू सीरीज थी और उन्हें सीरीज में उनके काम के लिए काफी सराहा गया और ये सीरीज एक ज़बरदस्त हिट साबित हुई। सीरीज के डायरेक्टर Oni Sen ने अपने निर्देशन से काफी प्रभावित किया है और कहानी लिखी है Gourav Shukla ने। Asur Web Series की IMDB रेटिंग भी काफी अच्छी थी और 8.4/10 की रेटिंग अपने आप में ही सीरीज के अच्छे होने का प्रमाण है।
तो चलिए सबसे पहले बात करते है की इस सीरीज में कौन कौन से अभिनेता है और किसने क्या रोल प्ले किया है।
Cast Of Asur Web Series
Voot Select पर प्रसारित इस सीरीज का लेखन और सोच बहुत ही ज्यादा तारीफ के काबिल है और इसका पूरा क्रेडिट जाता है इसके writer Gaurav Shukla और उनकी टीम को, सीरीज में आपको विज्ञान किस तरह से हमारे पुराणों तथा गृह नक्षत्रों से जुड़ा है ये देखने को मिलेगा और भारतीय जनता को ये काफी लुभाता है जब हमारी पारम्परिक चीज़ो को विज्ञान से जोड़ दिया जाए।
निर्देशन के मामले में Oni Sen ने भी कही कमी नहीं छोड़ी है और किरदारों को एकदम ठीक से बांधे रखा है। चलिए बात करते है Asur Web Series cast की जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से सीरीज में चार चाँद लगा दिए।
Original Names of the Actor/Actress | Role Played In Asur Web Series |
अरशद वारसी | धनंजय “डीजे” राजपूत |
बरुण सोबती | निखिल नायर |
अनुप्रिया गोयनका | नैना नायर |
रिधि डोगरा | नुसरत सईद |
शरीब हाशमी | लोलार्क दुबे |
अमेय वाघ | रसूल शेख/शुभ जोशी |
पवन चोपड़ा | शशांक अवस्थी |
विशेष बंसल | किशोर शुभ जोशी |
गौरव अरोड़ा | केसर भारद्वाज |
अन्विता सुदर्शन | रैना सिंह |
निशंक वर्मा | समर्थ आहूजा |
अर्चक छाबड़ा | आदित्य जालान |
आदित्य लाल | मोक्ष |
दीपक काज़िर | नीलकंठ जोशी |
बॉन्डिप शर्मा | अंकित शर्मा |
जयंत रैना | राधाचरण जोशी |
सुनयना बेली | लोलार्क की पत्नी |
जय जावेरी | साजिद शेख |
Asur Web Series Download Link
अगर आप Asur Web Series download करना चाहते है या देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस सीरीज के मज़े ले सकते है –
- Asur Web Series download करने या देखने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा Voot.com पर।
- असुर वेब सीरीज का पहला एपिसोड आप फ्री में देख सकते हैं।
- सीरीज का दूसरा एपिसोड देखने के लिए आपको एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चाहिए। अपना फ्री ट्रायल शुरू करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान चुनें।
- Voot Select पर यहां से लॉग इन करें या साइन अप करें।
- Asur Web Series बैनर पर क्लिक करें पहला एपिसोड फ्री में देखें।
- बाकी एपिसोड देखना जारी रखने के लिए अपना फ्री ट्रायल शुरू करें।
Note- हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया सभी एपिसोड केवल Voot Select पर देखने के लिए जाएं, आप सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं, कहीं से मूवी डाउनलोड न करें क्योंकि यह भारत में अपराध है।
Asur Web Series Official Trailer
Story Plot Of Asur Web Series
Asur Web Series की कहानी घूमती है वाराणसी में हुए एक हत्याकांड के इर्द गिर्द जिसके बाद से Asur नाम का वो बच्चा जिसने अपने बाप की हत्या की थी फॉरेंसिक विशेषज्ञ से शिक्षक बने निखिल नायर का पीछा करता है और उसे ला खड़ा करता है वापिस वही उसके चीफ कमांडिंग अफसर धनंजय राजपूत के सामने जिसकी वजह से निखिल CBI छोड़कर दूसरे देश में चला जाता है।
उसके बाद सीरियल किलिंग और हर एपिसोड में खुल रहे नए रहस्य सीरीज को मज़ेदार बनाते है। सीरीज में हत्याओं के तरीको का पौराणिक और वैज्ञानिक मिश्रण सीरीज को एक अलग ही रुख देता है। अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर पसंद है तो ये सीरीज काफी अच्छी सीरीज है।
इस सीरीज का concept एकदम अलग देखने को मिला जिसमें पौराणिक कथाओं को आधुनिक युग से मिश्रित कर बनाया गया है। एक सीरियल किलर की पूरी टीम पुरे देश भर में विभिन्न हत्याओं को अंजाम देती नज़र आ रही है पर CBI के तमाम बेहतरीन प्रयासों के बाद भी ये अबतक समझ नहीं आया है की आखिर इस पुरे व्याख्या के पीछे का मास्टरमाइंड है कौन हो सकता है Asur Web Series Season 2 में इसका खुलासा हो जाए जिसका दर्शको को काफी इंतज़ार है।
Asur Web Series Review Episode Wise
अभी तक हमने आपको बताया की Asur Web Series की कास्ट क्या है, इसमें क्या होता है और अंततः हम आपको इसके हर एपीसोड की स्टोरी का एक सार बताने वाले है शायद इससे आपको समझ आ जाए की आपको ये वेब सीरीज क्यों देखनी चाहिए। तो चलिए देखते है Asur Web Series Review एपिसोड के हिसाब से।
Episode 1 of Asur Web Series – “The Dead Can’t Talk”
पहले एपिसोड की शुरुआत होती है 11 साल पहले वाराणसी से जहाँ एक छोटा बच्चा जिसका नाम शुभ है वो अपने पिताजी और एक अन्य आदमी के साथ पितृशांति की पूजा करता दिखाई देता है। पूजा खत्म होने के बाद जब उसके पिताजी और वो नाव से घर लौट रहे होते है तो उनकी नदी में डूबने से मौत हो जाती है जबकि बाद में दिखाया जाता है की किस प्रकार शुभ अपने पिताजी के डूबने पर भावहीन खड़ा रहता है और एक लौटा पानी में फेक देता है, संभवतः उसने अपने पिताजी को ज़हर देकर मारा है।
यहाँ से कहानी वर्तमान में बढ़ती है, जहाँ एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ Nikhil Nair को FBI मुख्यालय में पढ़ाते दिखाया जाता है पर उस काम में उनकी रूचि नहीं है ये भी साफ़ प्रतीत होता है। बाद में वे अपनी पत्नी Naina के साथ बहस करते दिखते है, क्योंकि इससे पहले वे सीबीआई के लिए काम करते थे और उन्हें अपनी नौकरी छोड़ने का बहुत पछतावा है। निखिल को मोबाइल पर कुछ मैसेज (Coordinates) आते है और वो अपने लैपटॉप पर कुछ चेक करने लगता है।
इसी बीच भारत में एक महिला की हत्या कर दी जाती है और उसके शव को जला कर एक मुखौटा पहना कर सुनसान जगह पर छोड़ दिया जाता है, जहाँ अगले दिन पुलिस को उनका शव मिलता है और उसके शव परिक्षण के लिए CBI के वरिष्ठ फॉरेंसिक अफसर Dhananjay DJ Rajpoot को बुलाया जाता है। DJ शव के परिक्षण के बाद कहता है की ये एक सीरियल किलर का काम है और ये हत्याएं अब और होने वाली है जबकि एपिसोड के अंत में हमे पता लगता है की वो शव जिसका परिक्षण किया गया था वह खुद DJ की पत्नी का होता है।
Episode 2 of Asur Web Series – “Rabbit Hole”
यह एपिसोड शुरू होता है 18 साल पुरानी वाराणसी के उसी बच्चे शुभ की कहानी से जिसमें उसे कठोर, निर्दयी और भावहीन बच्चे के रूप में दिखाया गया है। इसमें ये भी दिखाया गया है की इस बच्चे की बुद्धि बहुत तेज़ होती है और कोई भी चीज़ बहुत जल्द देखते ही याद कर लेता है। इसी दौरान शुभ के पिताजी उसे Asur कहकर बुलाते है और उसे खूब भला बुरा कहते है।
वही वर्तमान समय में अपनी पत्नी की मौत का खौफनाक वीडियो DJ शोकग्रसित हो जाता है और यह देखकर CBI वाले उसे केस से हटा देते है और उसकी जगह चार्ज लेने वह पहुंच जाता है Nikhil Nair जो की एक टाइम पर DJ का फॉरेंसिक पार्टनर और उनका सबसे अच्छा शिष्य था। इसके बाद Nagaland में एक और बॉडी मिलती है और तफ्तीश करने पर पता लगता है की DJ की पत्नी को मरने वाला शख्स वही था जो वह मृत पाया गया।
इसके बाद एक सीन में Nikhil अपनी पूर्व प्रेमिका Nusrat से मिलता है और दोनों मिलकर नागालैंड वाली बॉडी का परिक्षण करते है। आगे की इन्वेस्टीगेशन में Nikhil और उसकी टीम को ये पता लगता है की DJ अपनी बीवी को ट्रैक कर रहा था और DJ ने Nikhil को बताया था की उसकी बीवी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। इससे निखिल को लगता है की अपनी बीवी के कातिल को मारने वाला DJ ही है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। जाते जाते DJ Nikhil को कहता है की ये सब एक ट्रैप हो और हम सब इसमें फंस रहे है पर उसकी कोई सुनता नहीं है।
Episode 3 of Asur Web Series – “Peek – a – Boo”
तीसरा एपिसोड भी शुरू होता है 18 साल पुराने वाराणसी के एक सीन से जहाँ शुभ के दादाजी उसे एक डॉक्टर के पास ले जाते है जो उन्हें बताता है की उसकी बौद्धिक क्षमता 139 है जो की बहुत ज्यादा है। इतनी ज्यादा बौद्धिक क्षमता वाले लोग कुछ बड़ा करने को पैदा होते है। डॉक्टर उन्हें बताते है की शुभ को Hyperlexia है और ये कंडीशन बड़े बड़े लोगों में पायी गयी है। ऐसे लोगों में दुनिया बदलने की क्षमता होती है और शुभ की सोच के हिसाब से उसे Asur बनना है जो की विनाशकारी प्रवर्ति की और उसे खींच रहा है।
वही वर्तमान समय में DJ के सलाखों के पीछे जाने से Nikhil को लगता है की सब ठीक हो गया है पर उसे झटका तब लगता है जब उसे नए निर्देश फ़ोन पर आते है और 3 अलग अलग जगह पर अलग अलग लोगों की हत्याओं के सुराग मिलते है। दूसरी तरफ जेल में कैद DJ भी इस सीरियल किलिंग की गुत्थी को सुलझाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है और जेल की दीवार पर ही पूरा केस पड़ने और लिखने की कोशिश करता है। एपिसोड के अंत में नए निर्देशों का पीछा करते हुए एक कब्रिस्तान में पहुंचे निखिल को दफन कब्र के अंदर से मास्क पहना एक आदमी निकलकर बेहोश करके किडनैप कर लेता है।
Episode 4 of Asur Web Series – “Ashes From The Past”
यह एपिसोड शुरू होता है 11 साल पुरानी घटना से जहाँ एपिसोड 1 में Shubh और उसके पिताजी किसी अन्य व्यक्ति के साथ पूजा करा रहे थे। इस एपिसोड में दिखाया जाता है की वो अन्य व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि Dhananjay DJ Rajpoot ही है। जब शव को पानी से निकाला जाता है तो DJ पुलिस का बता देता है की पंडित की मौत डूबने से नहीं ज़हर खाने से हुई है और जब वो शुभ के पास जाता है उसे सांत्वना देने तो उसके भावहीन मुख और लहजे से समझ जाता है की मर्डर शुभ ने ही किया है।
वही वर्तमान में Nikhil को जब होश आता है तो वो अपने आप को एक सुनसान कमरे में बंद पाता है जहाँ एक कैमरा, एक TV और एक फ़ोन होता है। दूसरी और DJ जेल में कोशिश कर रहा होता है की वो पता लगा पाए की की सबकुछ कैसे जुड़ा हुआ है। Nikhil की पत्नी और बच्ची इसी बीच इंडिया आ जाते है और अपने पति के लापता होने की खबर सुनकर नैना चौक जाती है।
दूसरी तरफ निखिल की किडनैपर से बात होती है तो उसे पता लगता है की किडनैपर काफी समय से उसका पीछा कर रहा है। जब DJ को पता लगता है की Nikhil किडनैप हो गया है तो वो कहता है की मैंने निखिल को चौकन्ना रहने को कहा था। लोलार्क DJ को जेल में उसकी सारी पुरानी केस फाइल्स देता है ताकि वो जांच पड़ताल कर पाए।
दूसरी और किडनैपर निखिल को उसकी फॅमिली को मारने की धमकी देकर उससे एक मासूम डॉक्टर अभिलाषा को मारने में मदद करने के लिए उकसाता है और निखिल उसकी मदद करता है।और बॉडी की ठिकाने इस तरीके से लगवाता है की DJ को सुराग मिल जाए उसके ज़िंदा होने का और DJ को वो जो मैसेज देना चाहता है DJ वो नहीं समझ पाता है।
Episode 5 of Asur Web Series – “The Devil Has A Face”
Asur Web Series का एपिसोड 5 शुरू होता है 10 साल पुरानी कहानी से जहा शुभ को गिरफ्तार कर लिया जाता है उसके पिताजी की हत्या के आरोप में और सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है। शुभ को इस बात का तनिक भी पछतावा नहीं होता है और मार खाने के बाद भी उसके चेहरे के भाव नहीं बदलते है। जेल में वो लोगो को उपदेश देना शुरू कर देता है और दीवारों पर अजीब अजीब चित्र बनाने लगता है यही उसके कुछ शागिर्द बन जाते है जो उसे अपना गुरु मान उसके उपदेशों पर चलने लगते है।
वही नैना को वर्तमान में न्यूज़ से पता चलता है की मिला हुआ शव निखिल का है और वो घबरा जाती है पर नुसरत उसे बताती है की निखिल ज़िंदा है और उसी ने वो खून किया है। Nikhil न्यूज़ देख कर अपने आप को खूब कोसता है की उसकी वजह से मासूम की जान चली गयी वही दूसरी और जेल से DJ तफ्तीश कर शुभ पर शक करता है और लोलार्क को उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए बनारस भेज देता है।
इसी दौरान DJ को जेल से ही CBI द्वारा केस पर काम करने की अनुमति दे दी जाती है और वही जेल में उसकी मुलाकात होती है Kesar Bhardwaj नाम के एक शख्स से जो की आध्यात्मिकता पर बोलने वाला एक मोटिवेशनल स्पीकर है। DJ उसके व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हो जाते है।
DJ अपनी टीम जिसमें नुसरत, हैकर रसूल शेख, लोलार्क और कुछ अन्य लोग थे के साथ मिलकर पीड़ितों के बीच सम्बन्ध निकालने की कोशिश करता है जिससे उसे पता लगता है की उनका आपस में कोई सम्बन्ध नहीं था सिवाए इसके की वे सभी अच्छे लोग थे और समाज के कल्याण के लिए कुछ करना चाहते थे।
वही दूसरी और अपनी पत्नी और बच्ची को बचने के लिए किडनैपर का साथ दे रहे निखिल को अगला खून करने के लिए लिफाफा भेजा जाता है जिसमें नाम लिखा होता है एक बड़े बिजनेसमैन आदित्य जालान का। निखिल मौका देख कर TV से रेडियो सिगनल भी पकड़ने की कोशिश करता है।
वही जब लोलार्क को शुभ की तस्वीर मिलती है और वो DJ को वो भेजता है तो DJ को 10 साल पहले शुभ और उसके बीच हुयी वार्तालाप याद आ जाती है झा शुभ की गिरफ्तारी के वक़्त भी शुभ DJ को मुस्कुराता हुआ ये कहता है की आप एक दिन ज़रूर समझेंगे।
Episode 6 of Asur Web Series – “The Firewall”
इस एपिसोड की कहानी शुरू होती है 1 साल पहले कोल्हापुर से झा एक वृद्ध चित्रकार कली नाम के दानव की चित्र बना रहा होता है और जब उसका पोता उससे पूछता है की ये कौन है तो वो उसे बताता है की ये सबसे बड़ा दानव है और इससे मारने के लिए कल्कि का अवतार होगा जिससे कलयुग खत्म होकर वापिस सतयुग आएगा।
अगले सीन में वही मास्क वाला आदमी उस वृद्ध को मार देता है और कहता है की उसे सन्देश देना की मैं उसका इंतज़ार कर रहा हूँ। वो कहता है की अंतः अस्ति प्रारम्भ मतलब की वो शख्स खुदको कली समझ बैठा था और वो वृद्ध आदमी कोई और नहीं बल्कि सीरियल किलिंग में हुए खुनों में से एक शख्स था।
वही वर्तमान में DJ को ये तो पता लग जाता है की मुखौटा बनाने की कला सीरियल किलर ने खा से सीखी पर उसके गुरु के अंधे होने की वजह से वो ये नहीं जान पाया की वो सीरियल किलर है कौन। दूसरी और Nikhil को Aaditya Jalan को मारने का प्लान सोचना था जो की एक बहुत बड़ा व्यवसायी था जिसमें अपनी आधी सम्पति दान कर दी थी और हमेशा कड़ी सिक्योरिटी में रहता था।
दूसरी और लोलार्क जब शुभ के दादाजी से मिलते है तो वो उसे बताते है की शुभ के पिताजी चाहते थे की वो भगवान के जन्म के दिन पैदा हो पर वो दो दिन पहले असुर के जन्म के दिन पैदा हो गया जिसकी वजह से उसकी सोच असुर जैसी हो गयी और वो उसे शुभ की एक डायरी देते है जिसमें अजीब अजीब चित्र होते है और कहते है की ग्रहों का हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।
ये बात जब लोलार्क DJ को बताता है तो Kesar की मदद से सबकी जन्म कुंडलियों से ये पता लगाता है की इन सभी मृतकों का जन्म धनिष्ट नक्षत्र में हुआ था और ये वो लोग है जो महान काम करने को पैदा होते है।
दूसरी और निखिल पता लगा लेता है की वो कहा है टीवी से रेडियो सिगनल पकड़कर और ये भी की उसे कैसे आदित्य को कैसे मारना है। DJ निखिल की पत्नी नैना की मदद से NIC की वेबसाइट हैक करके ये पता लगा लेता है की अगला सस्पेक्टेड विक्टिम Aaditya Jalan है। पर हत्यारा उसे फ़ोन करके बताता है की उसे पता है की DJ को पता चल चुका है की वो आदित्य को मारने वाला है और बताता है की उसे वो उसकी सगाई के दिन मारेगा।
DJ आदित्य को सगाई रोकने को कहता है पर वो नहीं मानता है और कहता है मैं इन छोटी सी धमकियों सी डरने वाला नहीं हूँ। DJ उसकी सिक्योरिटी बड़ा देता है पर फिर भी एक खिलौने वाले ट्रक को पार्टी में भेज किलर सबको कंफ्यूज करके आदित्य को ज़हर देकर मार देता है।
Episode 7 of Asur Web Series – “Let There Be Darkness”
Asur Web Series के इस एपिसोड की शुरुआत होती है 10 साल पहले की कहानी से जहाँ जेल में बंद शुभ से एक संवाद में नज़र आते है निखिल और तब शुभ उसे एक कहानी सुनाते हुए कहता है की ये जो कहानी मैंने आपको सुनाई है ये कहानी उत्पीड़न की है। वह निखिल को एक अच्छा आदमी बताता है जिसपे निखिल कहता है की मैं चाहता हूँ की तुम यहाँ से निकलकर कुछ बड़ा काम करो जिसपर शुभ मुस्कुराता हुआ कहता है की आपसे मेरी शीघ्र मुलाकात होगी।
दूसरी और वर्तमान में आदित्य को ना बचा पाने की विफलता से दुखी होकर Dhananjay DJ Rajpoot एक बार फिर केसर की मदद लेने की सोचता है और उधर निखिल जब किडनैपर से बात करता है तो उसे समझ आ जाता है की इस किडनैपर का संबंध कही ना कही शुभ नामक उस लड़के से है। केसर DJ को बताता है की किडनैपर ऐसे लोगो को मार रहा है जिससे कल्कि का जन्म शीघ्र अति शीघ्र हो और उसी समय DJ का एक टीम मेंबर शुभ की कुंडली देख कर बताता है की उसकी कुंडली के हिसाब से वो कली का अवतार है और वो कल्कि और अवतरित होने के लिए चुनौती दे रहा है।
वहाँ किडनैपर के पास निखिल अगला काम करने से पहले उसे अपनी बीवी नैना से बात करने को कहता है और जब बात होती है तो नैना को कोड भाषा में कुछ समझाने की कोशिश करता है। नैना वो कॉल रिकॉर्ड कर लेती है और DJ को जाके वो कॉल सुना देती है। दूसरी तरफ लोलार्क Kesar की तफ्तीश करने लगता है क्योंकि उसे उसपे शक होने लगता है। शव परिक्षण से मिले कुछ एक्स्ट्रा सबूत और निखिल की रिकॉर्डिंग सुनने के बाद DJ समझ जाता है की शुभ अकेला नहीं है और Nikhil दिल्ली में ही कही कैद है।
इसके बाद किडनैपर को पकड़ने के लिए DJ नैना को मानाने की कोशिश करता है की किलर जिस NIC की वेबसाइट से लोगो को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है उसमे वो DJ का नाम जोड़ दे, पहले तो नैना मना करती है पर जब DJ कहता है की उसे पकड़ने और निखिल को छुड़ाने का इसके अलावा कोई चारा नहीं है तो वो मान जाती है और DJ का नाम वहां जोड़ देती है।
Episode 8 of Asur Web Series – “End Is The Beginning”
Asur Web Series के अंतिम एपिसोड की कहानी शुरू होती है 10 साल पहले की कहानी से जहाँ निखिल को पता लगता है की शुभ को जेल भेजने के लिए DJ ने उसकी जन्म तिथि के साथ हेर फेर की थी और वो उससे जब बात करने के लिए जाता है तो DJ कहता है की वो एक हत्यारा है जिसने अपने बाप को मारा है और उसकी आँखों में बिलकुल भी पछतावा नहीं है। निखिल को ये बात बिलकुल अच्छी नहीं लगती की उसने एक बच्चे को जेल भेजने के किये सबूतों से हेर फेर की और वो रिजाइन कर देता है क्योंकि वो इस गलत चीज़ का भागीदार नहीं बनना चाहता था।
वही वर्तमान में किडनैपर डेटाबेस में चेक करके निखिल को DJ को मारने को कहता है पर निखिल उसे कहता है की ये सब एक जाल है और DJ बहुत अव्वल दर्जे की सिक्योरिटी के बीच है, उसे मारना आसान नहीं है। फिर किडनैपर उसे उसकी बेटी और DJ के बीच में चुनने को कहता है तो वो कहता है की वो DJ को मारने में उसका साथ देगा।
दूसरी और CBI को पता लगता है की एक महिला पत्रकार, एक हिन्दू स्पीकर और एक मुस्लिम स्पीकर को किडनैप कर किसी बंद कमरे में 12 घंटे की ऑक्सीजन के साथ बंद कर दिया है ताकि वो लोग अपने अंदर के ASUR को पहचाने और एक दूसरे को मार दे। वही DJ के समझ नहीं आता की केसर उसकी मदद क्यों कर रहा है और वो लोलार्क को रसूल के साथ उसके घर जाने को कहता है।
जहाँ एक और नैना को ये पता लग जाता है की केसर का जन्म प्रमाण पत्र नकली है वही दूसरी और केसर के घर पे तफ्तीश करते वक़्त लोलार्क को रसूल के हाथ पर जला हुआ निशान दिखता है जिससे उसे उसपर शक होता है। दूसरी और निखिल किडनैपर को बोलता है की अगर DJ को मारना है तो उसे जेल के अंदर जाना होगा और खुदको चोटिल करके पानी के गिलास पर किडनैपर के उंगलियों के निशान ले लेता है ताकि वो उस बायोमेट्रिक लॉक को खोल कर वह से फरार हो सके।
अगले सीन में निखिल लॉक खोल कर वह से फरार हो जाता है और वह लगे TV पर उसे वो 3 लोग दिखते है जो की उस कमरे में कैद है पर वो उन्हें बचाने को कुछ नहीं कर पाता है। लोलार्क की किसी रिपोर्ट पर उसे कही जाना होता है अपर रसूल उसके साथ जाने को कहता है। लोलार्क का शक तब खत्म होता है जब रसूल बीच हाईवे में उसे अपनी एक दोस्त दिव्या से बात कराता है और उसकी फेवरेट फिल्म का कन्फर्मेशन उससे ले लेता है।
एक और वो 3 लोग मौत से लड़ रहे होते है जब मुस्लिम उपदेशक हिन्दू उपदेशक को पत्रकार को मारने की बात करता है पर वो मना कर देता है। दूसरी और CBI द्वारा किडनैपर को पकड़ लिया जाता है जब वो DJ पर हमला करने वाला होता है और वो पुलिस को बताता है की वो एक नहीं बहुत सारे लोग है और वो किडनैपर शुभ का वही पहला शागिर्द है जो उसे जेल में मिला था। दूसरी तरफ उन तीनो का वो कमरा जहाँ वो बंद होते है इंटरनेट पर लाइव कर दिए जाते है और केसर से तफ्तीश के लिए DJ उसके कमरे में जाता है।
केसर को ड्रग्स देकर DJ उससे सच निकलवाने की कोशिश करता है पर वो उसे बहकाता रहता है। दूसरी और लोलार्क और रसूल उस जगह पर पहुंच जाते है झा निखिल कैद था पर उसी दौरान रसूल के बैग से एक डायरी गिर जाती है जो हूबहू वैसी ही थी जैसी लोलार्क को शुभ के दादाजी ने दी थी तब पता चलता है की असली शुभ तो रसूल है। रसूल लोलार्क को मारकर कैदी बना लेता है।
केसर वह जेल में DJ से डील करता है की अगर वो शुभ के खिलाफ सच बता देगा तो वो पूरा एड्रेस पता देगा की वो 3 लोग कहा है। DJ बताता है की उसने 10 साल पहले शुभ को जेल भेजने के लिए उसकी जन्मतिथि बदली थी और ये सब असली शुभ यानी रसूल लोलार्क को दिखा रहा होता है। आगे की सच्चाई बताने के लिए केसर DJ को 3 गोलियाँ देता है हर गोली खाने पर वो उसे एक सच्चाई बताने को तैयार हो जाता है। ये गोलियाँ ज़हर की होती है और पहली गोली खाते ही केसर DJ को उस केमिकल फैक्ट्री का पता बता देता है जहाँ वो तीनो लोग कैद थे।
दूसरी तरफ रसूल लोलार्क की अभी अभी माँ बानी बीवी की उससे बात करा देता है और लोलार्क उसे बता देता है की वो फस गया है। बात करते ही शुभ उर्फ़ रसूल लोलार्क को गोली मार देता है। दूसरी तरफ केसर DJ को बताता है की उसका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा हो गया है और दूसरी गोली लेते ही उसे ऑक्सीजन लेने में बहुत दिक्क्त होगी पर वो ले लेता है और केसर उसे बताता है की C विंग के चैम्बर 8 में तीनो कैद है यही जानकारी DJ निखिल को दे देता है।
जब निखिल वहाँ पहुँचता है तो वो देखता है की मुस्लिम उपदेशक हिन्दू उपदेशक को मरने की कोशिश कर रहा होता है और पत्रकार उसे बचाने की। तभी Nikhil की पत्नी नैना भी वहाँ पहुंच जाती है जिसके फ़ोन पर शुभ निखिल से बात करता है उससे कहता है की या तो तुम अपनी बेटी को बचालो या इन तीनो को। Kesar DJ को और शुभ निखिल को कहता है की हम सब असुर है सच्चाई दुनिया में बची ही नहीं है। निखिल अपनी बेटी के ऊपर उन तीनो को चुनता है और घर में जो निखिल की बायीं होती है वो निखिल की बच्ची को ज़हर देकर मार देती है।
दूसरी और DJ को नुसरत और CBI की टीम बचा लेती है और वो पत्रकार वहाँ से बहार निकलते ही मुस्लिम उपदेशक को गोली मार देती है क्योंकि उसने अंदर दानव का रूप ली लिया था। दुनिया केसर को शुभ समझ लेती है क्योंकि लोलार्क जिसको सच्चाई पता थी वो तो पहले ही मारा जा चुका था। DJ को ससपेंड कर दिया जाता है और निखिल के मन में DJ के लिए और ज्यादा नफरत पैदा हो जाती है क्योंकि उसे लगता है की इतनी मौते और उसकी बेटी की मौत की वजह DJ अकेला ही है।
अंतिम सीन में रसूल उर्फ़ शुभ निखिल को शांत करता है और वो जिस हिसाब से DJ को घूरता हुआ जाता है उससे यही प्रतीत होता है की Asur Web Series Season 2 आना बाकी है और अभी काफी रहस्य और खुलना बाकी है क्योंकि असली मास्टरमाइंड कौन है ये तो अबतक लोगो के सामने आया ही नहीं है।
FAQ’s on Asur Web Series
-
Is Asur on Amazon Prime?
Asur Web Series आपको Amazon prime या किसी भी और OTT प्लेटफार्म पर नहीं मिलेगी। ये सीरीज मात्र VOOT Select app पर ही मौजूद है।
-
Is there season 2 for Asur?
जैसा की हम सबने देखा की हत्याओं के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है ये Asur Web Series के सीजन 1 में साफ़ तौर से पता नहीं चल पाया है। तो ये बात तो तय है की इसका सीजन 2 बहुत जल्द प्रसारित होने वाला है और दर्शको में इसका उत्साह भी देखने योग्य है क्योंकि ये सीरीज है ही इतनी लाजवाब। उम्मीद है की इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और 2022 के अंत या 2023 के शुरुआती महीनो में हमें Asur Season 2 देखने को मिल सकती है।
-
Which OTT platform has Asur?
Asur Web Series मात्र VOOT Select OTT प्लेटफार्म पर ही मौजूद है।
-
Is Asur available for free?
आप Asur Web Series का पहला एपिसोड फ्री में देख सकते है पर आगे के एपिसोड देखने के लिए आपको कम से कम VOOT Select का ट्रायल अकाउंट तो बनाना ही पड़ेगा।
-
Is Asur a good show?
Asur Web Series एक शानदार सस्पेंस से भरी सीरीज है जो पौराणिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के मिश्रण से जुडी हत्याओं को दर्शाती है। अगर आपको सस्पेंस क्राइम थ्रिलर मूवीज पसंद है तो असुर एक शानदार सीरीज है। इसका निर्देशन, पटकथा और अदाकारी सब सर्वोत्तम है।
-
Is Asur a horror series?
हमे नहीं लगता Asur में कुछ भी ऐसा है जिससे आपको डर लगे पर है इसमें आपको विभिन्न तरीको से की गयी हत्याएं और शव देखने को मिल सकते है पर इसमें भूत प्रेतों या हॉरर चीज़ो का कोई ज़िक्र नहीं है।
-
Can Asur be watched with parents?
Asur एक ऐसी वेब सीरीज है जो की किसी के भी साथ देखी जा सकती है। सीरीज में कुछ अपशब्दो का प्रयोग ज़रूर है मगर इसमें कई ऐसी सीखें है जो हर माँ बाप को अपने बच्चे के प्रति जागरूक करती है। इसमें कोई वयस्क दृश्य नहीं है जो की आपको शर्मिंदा करे।
Conclusion of Asur Web Series
Asur Web Series एक बहुत ही शानदार सीरियल किलर सस्पेंस ड्रामा सीरीज है जो की अगर आप देखते है तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा जैसे की कैसे हम उत्पीड़न में अपने अंदर के जानवर को बहार ले आते है और हर एक किरदार ने इसमें अपना रोल बहुत हूँ भली भांति अदा किया है। आप Asur Web Series Download कर सकते है Voot app पर और सस्पेंस से भरी इस सीरीज का मास्टरमाइंड अबतक लोगों के लिए एक रहस्य ही है।
हमारी नज़र में तो ये सीरीज एक बहुत ही बेहतरीन पटकथा है और इसके अगले भाग यानी Asur Web Series Season 2 का हमे भी आप सभी की तरह इंतज़ार है। बाकी इसके reviews दर्शको द्वारा भी बहुत अच्छे देखने को मिले तो हमारे हिसाब से Arshad Warsi की डेब्यू वेब सीरीज आपको ज़रूर देखनी चाहिए।
उम्मीद करते है की आपको हमारा ये Asur Web Series Review ब्लॉग बहुत पसंद आया होगा और आपके सारे प्रश्नो के हल हमने अपने इस ब्लॉग में देने की कोशिश की है। हमने हर एपिसोड की स्टोरी का एक संक्षिप्त विवरण अपने इस ब्लॉग में आपको प्रदान कर दिया है। अगर अब भी आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते है या फिर हमारे Contact Us पेज के ज़रिये हम तक अपनी बात पंहुचा सकते है।