Bigg Boss 16: घर से बाहर होने पर वाइल्ड कार्ड Vikas Manaktala ने कंटेस्टेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप। ज़ाहिर की नाराज़गी।

Bigg Boss 16 में एक ओर जहाँ New Year 2023 का जशन मनाया गया, वही दूसरी ओर, कुछ हफ्तों पहले वहाँ वाइल्ड कार्ड के तौर पर गए Vikas Manaktala को घर से बेघर कर दिया गया। घर से बाहर आने के बाद हुए मीडिया इंटरव्यूज में विकास ने अपनी जर्नी और घर के कंटेस्टेंट्स के बारे में खुल कर बात की ओर ये भी बताया की मेकर्स कैसे कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर बायस्ड है। तो चलिए जानते है विकास ने क्या क्या कहा।

Vikas Manaktala ने कही ये बड़ी बाते Bigg Boss 16 के बारे में –

Bigg Boss 16 में एक ओर जहाँ बॉलीवुड सुपरस्टार Dharmendra के साथ घरवाले नए साल का स्वागत करते दिखे, वही घर से बेघर होने पर विकास मनकतला जो की वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में गए थे, काफी नाराज़ नज़र आए। E-Times के साथ हुए एक इंटरव्यू में जब विकास से शो में उनकी जर्नी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की मेरी जर्नी ठीक ठाक ही रही है और घर वैसे ही 2 ग्रुप्स में बटा हुआ है। उन्होंने कहा की मुझे लगता है सौंदर्या और श्रीजिता दोनों मुझसे वीक थी और उन्हें मुझसे पहले निकलना चाहिए था।

मेकर्स की लिए कही बड़ी बात – कहा मेकर्स है बायस्ड।

विकास से जब पूछा गया की क्या उन्हें लगता है की शो के मेकर्स बायस्ड रहे तो उन्होंने कहा की “जी हाँ मुझे बिलकुल लगता है की मेकर्स बायस्ड थे, मुझे ऐसा अपने एलिमिनेशन को लेकर भी लगा क्योंकि मैंने एक्सपेक्ट नहीं किया था की इस हफ्ते मैं बेघर होने वाला हूँ। साथ ही साथ कोई भी बात अगर मैंने बोली तो वो पूरी तरह से सच्चाई बाहर नहीं पहुँच पायी। शिव डबल फेस है और वो सच को झूठ बताकर दर्शको के सामने खुद का झूठ सच बनाकर पेश करता है और मैंने सोचा की उसकी ये सच्चाई बाहर आनी चाहिए, पर उस बात को भी दबाया गया।

अर्चना गौतम और साजिद खान के लिए ये क्या कह दिया।

जब विकास से Bigg Boss 16 के घर में हुई उनकी ओर अर्चना की लड़ाई के बारे में पूछा गया तो विकास ने कहा की “मैंने उनसे अपनी जो पर्सनल बाते शेयर की और उन्होंने उसका इस्तेमाल मुझे टारगेट करने को किया, ये दिखाता है की उनका पालन पोषण कैसा रहा है और वो कितनी घटिया सोच ओर नियत रखती है। मेरे हिसाब तो उन्हें घर से काफी पहले बाहर करदेना चाहिए था क्योंकि उनकी नीचता की कोई हद नहीं है अगर आप सोचेंगे की इससे नीचे या इससे बदतर तो अब ये क्या ही करेंगी, पर अर्चना उससे भी बदतर हरकत करके आपको हैरान करती रहेगी।

जब विकास से आगे पूछा गया की किसका गेम उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया तो उन्होंने कहा की “मुझे लगता है की मंडली और गेम जो मास्टरमाइंड है वो साजिद जी है। वो हँसते भी है,पीछे से आपका मज़ाक भी बनाते है और मुँह पर वो हमेशा सबसे अच्छे बने रहते है। मुझे लगता है की उनका गेम खुल कर सबके सामने आता तो ज्यादा मज़ा आता पर हाँ मुझे उनका गेम काफी इंटरेस्टिंग लगता है और सबसे बुरा और गन्दा गेम अगर कोई खेल रहा है तो वो अर्चना है क्योंकि वो आपको ऐसे बाते बोलती है जिसका इस्तेमाल आप आम ज़िन्दगी में नहीं करते है, तो आपको ज्यादा हर्ट होता है।”

लास्ट में जाते जाते विकास ने थैंक्स बोला अपने फैंस को और कहा की जितना भी सफर रहा मेरा Bigg Boss 16 के घर में वो केवल आप लोगो की वजह से मुमकिन हो पाया है। ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे और हाँ मैंने भी अपनी जर्नी को लेकर जो एक्सपेक्ट किया था जर्नी वैसी बिलकुल भी नहीं रही पर ठीक है मैं खुश हूँ की मैंने गेम को तरीके से खेला।

विकास ने कहा की मुझे लास्ट 2 टास्क में टारगेट भी काफी किया गया पर मैंने पूरी कोशिश की। Bigg Boss 16 के लेटेस्ट एपिसोड में Dharmendra के अलावा Karan Kundra, Jannat Zubair और Rajiv Adatia भी घरवालों के साथ New Year का स्वागत करते दिखाए दिए और सबने खूब मज़े किये।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *