सार – Bigg Boss 16 में कल हुए नॉमिनेशंस में Sajid Khan नॉमिनेट हो चुके है और नॉमिनेट होते ही उन्हें समझ आ गया की Priyanka Chahar Choudhary एक टफ कंटेस्टेंट है इसलिए वो 2 जनवरी के एपिसोड में मंडली को बोलते दिखे की बाकी सब तो टहनियाँ है असली जड़ प्रियंका है इसे सबसे पहले बाहर करो। लेटेस्ट प्रोमो में ये भी देखा गया की कैप्टैन्सी टास्क के दौरान साजिद और प्रियंका की आपस में लड़ाई भी हो गई।
Bigg Boss 16 का लेटेस्ट एपिसोड की कहानी।
विस्तार – Bigg Boss 16 के 3 जनवरी को आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में दर्शको को काफी बवाल देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक प्रोमो में पहले ही दिखाई जा चुकी है। एक तरफ हमे देखने को मिलने वाली MC Stan और Archana Gautam के बीच में घमासान लड़ाई, जहाँ स्टेन के झाड़ू ना निकालने पर अर्चना उनपर खूब बरसेगी और Stan भी बराबर में उनसे झगड़ते नज़र आएँगे। वही दूसरी ओर कैप्टैन्सी टास्क के दौरान Sajid और Priyanka भी आपस में एक दूसरे से झगड़ते नज़र आएँगे।
आपको बतादे की साजिद इस टास्क में संचालक की भूमिका अदा करते नज़र आएँगे और कैप्टैन्सी की दावेदारों में से Abdu Rozik को कप्तान बनाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। प्रोमों में दिखाया गया की साजिद प्रियंका और अब्दु को बास्केट से बाहर आने को कहते है जिसे लेकर प्रियंका और उनकी बहस हो जाती है। कल के एपिसोड में हमने देखा था की कैसे साजिद मंडली के साथ बैठ कर Priyanka के खिलाफ प्लान बना रहे थे और कह रहे थे की मेन जड़ सब चीज़ो की प्रियंका है।
Bigg Boss 16 के दिखाए गए लेटेस्ट प्रोमो में कैप्टैन्सी टास्क में संचालक की भूमिका निभा रहे Sajid Khan बास्केट के अंदर बैठे Abdu Rozik और Priyanka Chahar Choudhary को बाहर निकलने को कहते है। इसपर प्रियंका कहती है की आप संचालक है आप हमें ऐसे बास्केट से बाहर नहीं निकाल सकते, हम जबतक मन होगा तबतक बास्केट में बैठे रहेंगे, ये हमारी मर्ज़ी है। जिसपर Sajid Khan भड़क जाते है और कहते है की मैं संचालक हूँ और मेरी बात ना मान ने पर मैं तुम्हे टास्क से बाहर कर सकता हूँ। जिसपे पलटकर प्रियंका कहती है की आप अपनी मर्ज़ी नहीं चला सकते।
प्रियंका- साजिद की लड़ाई, साजिद ने प्रियंका को बताया सारे फसाद की जड़।
हाल ही में टेलीकास्ट हुए Bigg Boss 16 के एपिसोड में देखा गया की Sajid Khan ने मंडली के साथ मिलकर प्रियंका को बाहर करने की प्लानिंग कर ली है और उस एपिसोड में वो बोलते दिखे की ये जो मंडली के अलावा बाकी 4 लोग है इनमें जो मेन जड़ है वो प्रियंका है, जिसने सबको साथ जोड़े रखा हुआ है।
अगर हम जड़ को ही निकाल दे तो बाकी टहनियाँ तो अपने आप ही गिर जाएंगी। दर्शको ने हालाँकि इस बात की काफी आलोचना की पर लेटेस्ट प्रोमो में साजिद अपनी बात को अंजाम देते दिखे। जहाँ वो संचालक के तौर पर प्रियंका को डिस्क़्वालिफाई करने की बात कहते नज़र आए। जिसपे प्रियंका ने कहा की “चीटिंग वाला माहौल मत बनाया साजिद जी। ज्यादा स्मार्ट मत बनो।“
Bigg Boss 16: बेघर होने के लिए नॉमिनेट है ये कंटेस्टेंट्स। इस हफ्ते सेफ है प्रियंका।
साजिद प्लानिंग तो खूब कर रहे है मगर वो ये भूल रहे है की इस हफ्ते नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में प्रियंका का नाम है ही नहीं। इस हफ्ते प्रियंका सेफ है जबकि साजिद खुद एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेटेड है। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स Bigg Boss 16 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड है वो है – साजिद खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौक़ीर खान और श्रीजिता डे। अब देखना ये होगा की क्या स्क्रीनप्ले लिखने वाले साजिद का वार उनपर ही उल्टा पड़ जाएगा या वो इस हफ्ते सेफ हो जाएंगे।