Cirkus Movie Poster Release: The Best of Comedy Films 2022 Review in Hindi

आज कल दर्शकों में चर्चा का विषय बनी हुई है Rohit Shetty द्वारा निर्देशित और Ranveer Singh स्टारर “Cirkus Movie”। हाल ही में Cirkus movie poster को रिलीज़ किया गया है और इस पीरियड कॉमेडी फिल्म से दर्शकों और खुद Ranveer Singh भी को काफी ज्यादा उम्मीदें है। Rohit Shetty और Ranveer Singh का ये डुओ हमें पहले भी “सिम्बा” जैसी बेहतरीन फिल्म दे चुका है और पोस्टर देख कर लग रहा है की हम फिल्म देख कर हस हस कर लोटपोट होने वाले है।

Rohit Shetty Picturez, Reliance Entertainment और T-Series द्वारा सयुंक्त रूप से निर्मित इस कॉमेडी फिल्म में Ranveer Singh हमें डबल रोल करते नज़र आने वाले है। उनके अपोजिट आपको Jacqueline Fernandez और Pooja Hegde दिखेंगी और ये फिल्म भी शेक्सपियर के नाटककॉमेडी ऑफ एरर्स से प्रेरित हैं, जिससे प्रेरित होकर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहले भी फिल्में बनायीं जा चुकी है। 1983 में आयी क्लासिक कॉमेडी फिल्म “Angoor” भी उनमे से एक है जिससे प्रेरित ‘Cirkus movie’ का बताया जा रहा था।

आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Cirkus Movie trailer, cast, release date, poster और भी इस फिल्म में बारे में बहुत कुछ जो सब हम आप सब को बताना चाहते है ताकि आपके मन में इस फिल्म को देखने जाने को लेकर कोई भी आशंका ना रह जाए। तो चलिए शुरू करते है।

Cirkus Movie Poster Ranveer Singh

Cirkus Movie

2021 से हवाएं बनती आ रही है की Rohit Shetty के निर्देशन में बनी Ranveer Singh की फिल्म “Circus” रिलीज़ होने को है पर किसी न किसी कारण की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसकती आयी है। हाल ही में Ranveer Singh ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार 26 नवंबर को CirKus movie poster शेयर किये और लिखा की “”डबल पागलपन! क्रिसमस मनाओ अपना परिवार के साथ!”। उन्होंने हैशटैग भी जोड़ा #CirkusThisChristmas और साथ में कुछ इमोटिकॉन्स भी जोड़े।

Rohit Shetty Cirkus movie trailer अगले हफ्ते रिलीज होगा, इसकी घोषणा रणवीर सिंह ने शुक्रवार 25 नवंबर को की। उन्होंने अपने सर्कस परिवार को अपने इंस्टाफ़ैम से भी परिचित कराया। “इससे पहले कि ट्रेलर अगले हफ्ते गिरे, हमारे सर्कस परिवार से मिलें!”

Cirkus movie Teaser आज रविवार 28 नवंबर को लांच कर दिया गया है और इसकी जानकारी भी हमे Ranveer SIngh के ही इंस्टाग्राम हैंडल से मिली जिसमें उन्होंने लिखा की “हमारे दुनिया में आपका स्वागत है” और Cirkus movie trailer जिसका हम दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार है 2 दिसंबर को लांच होने वाला है।

YouTube player

Cirkus Movie Rohit Shetty Cast

Cirkus Movie
  • रणवीर सिंह – डबल रोल 
  • पूजा हेगड़े
  • जैकलीन फर्नांडीज
  • वरुण शर्मा – डबल रोल
  • सिद्धार्थ जाधव
  • जॉनी लीवर
  • संजय मिश्रा
  • मुकेश तिवारी
  • व्रजेश हिरजी
  • अश्विनी कालसेकर
  • मुरली शर्मा
  • टीकू तलसानिया
  • विजय पाटकर
  • सुलभा आर्य
  • बृजेंद्र कला
  • अनिल चरणजीत
  • अभिनय राज सिंह
  • सुलभा आर्य
  • राज विश्वकर्मा
  • गरिमा अग्रवाल

Cameo Appearance Cast

  • अजय देवगन
  • दीपिका पादुकोन

Cirkus Movie Release Date

Cirkus Movie

Cirkus Movie Release Date की बात की जाए तो इससे काफी बार बदला जा चुका है सबसे पहले इस फिल्म को रिलीज़ किया जाने वाला था 31 दिसंबर 2021 को New Year के टाइम पर फिर रिलीज़ डेट को अपडेट किया गया और उससे कर दिया गया 15 July 2022 लेकिन Covid महामारी की दूसरी वेव आने की वजह से उस टाइम भी इसका शूट कम्पलीट नहीं किया जा सका। 

10 मई 2022 में फिल्म का पहला ऑफिसियल पोस्टर लांच किया गया और नयी रिलीज़ डेट तय की गयी जो की थी 23 December 2022 ताकि दर्शक बिना किसी परेशानी के क्रिसमस की छुट्टियों में फिल्म का लुफ्त ले पाए और इस बार ये डेट फाइनल है क्योंकि Ranveer Singh और डायरेक्टर Rohit Shetty ने बता दिया है की Cirkus Movie का शूट खत्म जो चुका है और 2 दिसंबर को ट्रेलर लांच के बाद 23 दिसंबर को फिल्म दर्शको के बीच सभी थेटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

About Cirkus Movie

Cirkus Movie

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ Cirkus Movie की कहानी एक सर्कस संचालक और एक बड़ी सर्कस कंपनी से जुड़े उसके जिम्नास्ट दोस्तों की है जो अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं और विलुप्त हो चुकी सर्कस संस्कृति को जनता के सामने वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। Ranveer Singh इसमें डबल करते नज़र आ रहे है जहाँ वो बचपन में अपने जुड़वाँ भाई से जुदा हो जाएंगे और बाद में एक दूसरे से मिलेंगे।

स्टारकास्ट और कहानी का प्लाट देखते हुए ये लग रहा है की ये पीरियड कॉमेडी फिल्म हमे हँसा हँसा कर लोटपोट करने वाली है और जैसा की Rohit Shetty बता चुके है की इस सर्कस में काफी गोलमाल है और जो जानते है गोलमाल फ्रैंचाइज़ी Rohit Shetty की सबसे हिट फिल्मो में से है तो आप इस फिल्म से भी काम एक्सपेक्ट मत कीजिये। इस फिल्म में आपको काफी ज्यादा ह्यूमर और भ्रम देखने को मिलने वाला है जिसका बॉलीवुड दर्शक भी काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है।

फिल्म में कैमिया रोल में नज़र आने वाले है Deepika Padukone और Golmaal फ्रैंचाइज़ी के लीड एक्टर Ajay Devgan, अब दर्शक ये भी जान ने को उत्सुक होंगे की उनका फिल्म में कितना किरदार है। बाकी कुछ भी हो पर जिस हिसाब से Ranveer Singh अपनी पहली कॉमेडी फिल्म के लिए एक्साइटेड नज़र रहे है हमे तो लगता है ये इस साल की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म होने वाली है और दर्शक इसका काफी लुफ्त लेने वाले है।

Cirkus Movie में cinematography संभाली है Jomon T. John ने और इससे एडिट किया गया है Bunty Negi के द्वारा। फिल्म में म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक संभाला गया है तेलुगु इंडस्ट्री की महान सिंगर DSP उर्फ़ Devi Sri Prasad द्वारा। Tanishk Bagchi द्वारा म्यूजिक कंपोज़ किया गया है और Rapper Badshah की आवाज़ भी आपको फिल्म में सुनने को मिलेगी।

Faq’s About Cirkus Movie

  1. Who are the actors in ‘Cirkus’?

     वैसे तो फिल्म की स्टारकास्ट बहुत लम्बी है पर मेन लीड में आपको Ranveer Singh के साथ Jacqueline Fernandez और Pooja Hegde नज़र आनी वाली है। Johnny Lever, Sanjay Mishra और Varun Sharma कॉमेडी का तड़का देने वाले है और गेस्ट अपीयरेंस में आपको Ajay Devgan और Deepika Padukone भी नज़र आने वाले है। 

  2. Who is the director of ‘Cirkus’?

    Cirkus Movie

    Cirkus Movie का निर्देशन दर्शको को “Golmaal, Bol Bacchan और All The Best” जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्में देने वाले डायरेक्टर Rohit Shetty ने किया है। Rohit Shetty और Ranveer Singh के duo की पहली फिल्म “Simba” भी दर्शको को काफी पसंद आयी थी।

  3. Who is the producer of ‘Cirkus’?

    Cirkus movie को साथ में प्रोडूस किया है Rohit Shetty Picturez, Reliance Entertainment और T- Series ने। 

  4. What is the Genre of ‘Cirkus’?

     Cirkus movie एक पीरियड कॉमेडी फिल्म है और बतादे की ये Ranveer Singh की पहली पीरियड कॉमेडी फिल्म होने वाली है। 

  5. In Which Languages is ‘Cirkus’ releasing?

    Cirkus movie खासतौर पर भारतीय दर्शको के लिए बनायीं गयी है इसलिए इसे हमारी मातृभाषा हिंदी में ही रिलीज़ किया जाने वाला है। 

Conclusion – “Cirkus Movie”

Cirkus movie का पोस्टर और टीज़र देख कर तो यही लग रहा है की ये पीरियड कॉमेडी फिल्म दर्शको को काफी पसंद आने वाली है और Ranveer Singh जो की इस साल एक भी सुपरहिट मूवी देने में असफल रहे है साल खत्म होते होते अपनी पहली ही पीरियड कॉमेडी फिल्म से दर्शकों से काफी वाह वाही बटोरने वाले है।

हमारा ये “Cirkus movie” ब्लॉग पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही हमने लिखा है और हमें भी आप सब की तरह साल के अंत में एक अच्छी कॉमेडी फिल्म मिलने की उम्मीद है जो की काफी लम्बे समय से हमे बड़े परदे पर देखने को नहीं मिली है और जिस कॉमेडी फिल्म के साथ Rohit Shetty जैसे निर्देशक का नाम जुड़ा हो जो की Golmaal जैसी फिल्मे हमें दे चुके है उससे हम उम्दा होने की ही उम्मीद कर सकते है।

अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया हो या आपका कोई सवाल हो “Cirkus movie” से जुड़ा तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते है या आप हम तक सीधे पहुंच सकते है हमारे Contact Us पेज के ज़रिये।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *