नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Disney+ Hotstar पर प्रसारित एक वेब सीरीज Criminal Justice Season 3 की, जो की एक मर्डर ट्रायल पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है और दर्शको के बीक काफी लोकप्रिय है।
अगर आप इस सीरीज के फैन है तो आपको पता होगा की इस सीरीज में Pankaj Tripathi एक वकील के भूमिका अदा करते नज़र आते है जो की अपने क्लाइंट और पुलिस के द्वारा दोषी ठहराए गए अभियुक्त को निर्दोष साबित करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा देते है। Criminal Justice : Adhura Sach जो की सीरीज का तीसरा सीजन है वो भी कुछ अलग नहीं है।
Rohan Sippy द्वारा निर्देशित इस सीजन का शानदार स्क्रीनप्ले और बेहतरीन अभिनय, इस 8 एपिसोड वाली सीरीज को दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय कर चुका है। Pankaj Tripathi का शानदार और नेचुरल अभिनय दर्शको को काफी भा रहा है और इस सीरीज में हमे काफी सोशल मैसेज भी देखने को मिल रहे है जैसे की ड्रग एब्यूज, सोशल मीडिया का मेन्टल हेल्थ पर असर और पारिवारिक तनाव से बच्चो की दिमागी हालत पर जो असर पड़ता है। इस सीरीज से चाहे तो हम काफी कुछ अपने निजी जीवन से जोड़ कर सीख ले सकते है।
Story Plot Of Criminal Justice Season 3
Criminal Justice Season 3 की कहानी घूमती है एक लोकप्रिय सेलिब्रिटी किड Zara Ahuja (Deshna Dugad) की रहस्यमयी मौत के इर्द गिर्द। सीरीज में Mukul Ahuja (Aaditya Gupta) जो की Zara का सौतेला भाई है को पुलिस मेन अभियुक्त मान कर गिरफ्तार कर लेती है और Juvinile Home यानी बाल सुधार गृह में डाल देती है।
लंदन से लौटी सरकारी वकील Lekha (Sweta Basu Prasad) एक तरफ जहाँ उस बच्चे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए संघर्ष करती दिखाई देती है वही सीरीज के मेन लीड रोल में दिख रहे Madhav Mishra (Pankaj Tripathi) मुकुल को निर्दोष साबित करने के पीछे जुट जाते है।
Zara Ahuja एक फेमस टेलीविज़न सीरियल बाल अभिनेत्री “Bittu” के रोल के लिए जनता में बहुत फेमस है और अपने परिवार में इकलौती कमाने वाली लड़की है। सीरीज में उसकी माँ Avantika (Swastika Mukherjee) उसकी मैनेजर का रोल अदा करती दिखाई दे रही है और उसके पिता Neeraj (Purab Kohli) घर के पुरे फाइनेंस मैनेज करते है। उसका सौतेला भाई Mukul एक ड्रग एडिक्ट है और उसकी रिकवरी के लिए थेरेपी सेशंस चल रहे होते है।
Zara भी हर बच्चे की तरह एक नार्मल लाइफ जीना चाहती है पर उसका स्टारडम उससे ऐसा करने नहीं देता है। पैसा कमाने के लिए उससे अपनी मर्जी के बिना भी इंटरव्यूज देने पड़ते है जो उससे बिलकुल पसंद नहीं है। सीरीज में मुकुल और ज़ारा में बिलकुल नहीं बनती है और मुकुल अपनी बहन से चिढ़ता है क्योंकि उसके स्टार होने की वजह से मुकुल को कोई पूछता नहीं है।
Outstanding Performances from Criminal Justice Cast Season 3
Criminal Justice Season 3 में भी Pankaj Tripathi ने एक बार फिर अपने बेहतरीन अभिनय और डायलॉग डिलीवरी से दर्शको का दिल जीत लिया। स्क्रीन पर उनका रोल दर्शको को बहुत भाया और वे एकदम एक मिडिल क्लास वकील के रोल को भली भांति निभाते नज़र आ रहे है।
सीरीज में उनकी प्रतिद्वंदी वकील बनी Sweta Prasad Basu ने भी अपने रोल को परफेक्शन के साथ निभाते हुए अपने एक्टिंग स्किल्स की एक बेहतरीन पेशकश दी है। सीरीज में वे एक ऐसी वकील नज़र आ रही है जो की जीतने के लिए कुछ भी करना पड़े कर सकती है चाहे इन्साफ मिल रहा हो या नहीं।
Zara की माँ के रोल में नज़र आ रही सपोर्टिंग कास्ट Swastika Mukherjee एक बेबस माँ के रूप में काफी अच्छी लग रही है और एक ड्रग एडिक्ट बच्चे की भूमिका निभाते हुए Aditya Gupta का रोल भी दर्शको के बीच चर्चा का विषय है। Aditya Gupta ने अपने रोल के साथ पूरा इन्साफ किया है और बखूबी अदा करते हुए काफी वाहवाही बटोरी है।
Purab और Gourav भी अपने अपने रोल्स में चमकते नज़र आ रहे है, एक ने बेटी के जाने पर शोक ग्रसित बाप का रोल तो दूसरे ने अपने बेटे की बेगुनाही साबित करने के लिए उसकी माँ के साथ डट कर खड़े बाप का रोले बखूबी निभाया है।
Social Messages From Criminal Justice Season 3
Criminal Justice Season 3 वैसे तो एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है पर इस सीरीज में आपको काफी ऐसी चीज़े देखने को मिलेगी जो की आज के समाज में हमे काफी ज्यादा देखने को मिलती है और कुछ ऐसी सीखे जो की अगर हम ले तो काफी सारी सामाजिक समस्याएं हल कर सकते है। तो चलिए बात करते है उन सोशल मुद्दों की जो की हमे इस सीरीज में देखने को मिल रहे है।
Drug effect on the Youth
Criminal Justice Season 3 में हमे देखने को मिला की मुकुल एक ड्रग एडिक्ट है और ड्रग्स की वजह से वो कितना चिड़चिड़ा हो चुका है। ड्रग्स के लिए वह अपने पापा से झूठ बोलकर ड्रग्स के लिए बाल सुधार गृह तक में ड्रग्स खरीदने की कोशिश करता है।
इसी तरह से हमारे समाज में भी पिछले कुछ समय में बच्चो में ड्रग्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है और बच्चे ड्रग्स के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते है। काफी केसेस आए दिन सामने आते है जिसमे माँ बाप बच्चे की ड्रग्स करने की आदत को लेकर काफी परेशान रहते है और उससे सही समय पर ना रोक पाने से बच्चे चोरी, मारपीट इन चीज़ो में भी घुसे नज़र आते है।
Social Media Effect on Mental Health
सीरीज में हमें ये भी देखने को मिला की सोशल मीडिया का बच्चों की मेन्टल हेल्थ पर कैसा प्रभाव है। सोशल मीडिया ट्रोलिंग के चलते एक बच्ची सीरीज में इस हद तक डिप्रेशन में चली जाती है की वो आत्महत्या कर लेती है जो की देखा जाए तो आज के समाज से भी काफी जुड़ा हुआ है क्योंकि आजकल हमें देखने को मिलता है की सोशल मीडिया पर हर आदमी अलग जीवन जी रहा है और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के चलते काफी केसेस सामने आते है आत्महत्या, मर्डर तक के।
सीरीज से हमें यही सीख लेनी चाहिए की सोशल मीडिया को जबतक मज़े के लिए इस्तेमाल किया जाए तब तक वो सही है पर सोशल मीडिया की ज़िन्दगी को हमें कभी अपने निजी जीवन से नहीं जोड़ना चाहिए और लोगो की बातो का असर हमारी मेन्टल हेल्थ पर नहीं पड़ना चाहिए।
Family Issues Effect on Children
Criminal Justice Season 3 में हमें देखने को मिला की कैसे अपने माँ बाप के divorce का असर मुकुल पर पड़ता है और वो ड्रग्स का आदि हो जाता है अपना मेन्टल पीस बचाने के लिए। उसका सबकी रिश्तों से विश्वास उठ जाता है और वो काफी चिड़चिड़ा हो जाता है। इसी तरह जब माँ बाप अपने बच्चों को टाइम नहीं दे पाते और उनकी आपस में नहीं बनती तो इसका भी बच्चों पर भारी असर पड़ता है और उन्हें काफी अकेला महसूस होता है क्योंकि उन्हें लगता है की उनकी देखबाल करने और उनकी बात सुनने के लिए उनके पास कोई नहीं है।
माँ बाप को इस बात का ख्याल रखना चाहिए की उनके आपस में कितने भी कुछ भी मुद्दे हो पर बच्चों से सामने वो ज़ाहिर ना हो क्योंकि बच्चों का मन कच्चा होता है और माँ बाप को लड़ता देख वो अपने आप को काफी अकेला और असहाये पाते है।
Dark Truth Of Indian Judiciary
सीरीज में हमें भारत के कानून का काला सच सामने देखने को मिलता है जैसे की Juvenile Home यानी बाल सुधार गृह में पल रहे बच्चों की हालत देखने को मिलती है। हमे देखने को मिलता है की कैसे बच्चे कानून के घर में रहकर भी ड्रग्स,मारपीट, चोरी इन चीज़ो के से जुड़े रहते है और कानून व्यवस्था में उनके लिए बस नाम का सुधार गृह होता है।
असल में भी हम देखे तो आजकल जेल में जाने के बाद एक बच्चा हो या युवक और ज्यादा अपराधी गतिविधियों में शामिल हो जाता है क्योंकि कानून के लोग उन्हें खुद सपोर्ट करते है और पैसा लेकर सब काम करते है। अगर सही समय पर सही सीख और उनका सही ख्याल रखा जाए तो ऐसा ना हो और इंसान जेल से निकलकर एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकता है।
Courtroom Drama Of Criminal Justice Season 3
जिस तरह Criminal Justice के पिछले सीजन में पुलिस अधिकारियों में भ्रष्टाचार दिखाया गया था उसी तरह से इस सीजन में सुधार गृह में बच्चों की धुंदली दुनिया पर प्रकाश डाला गया है लेकिन सीरीज का सबसे अच्छा पहलु है सीरीज में दिखाया जाने वाला Courtroom Drama जिसमे दोनों वकील एक दूसरे से जीतने के लिए अपनी जी तोड़ मेहनत करते दिखाई देते है और हर एपिसोड के अंत में कुछ ना कुछ ऐसा घट जाता है जो की दर्शको को बांधे रखता है अगला एपिसोड देखने के लिए। Criminal Justice Season 3 का टाइटल Adhura Sach भी इसी आधार पर बनता है और हर एपिसोड के बाद यही लगता है की अभी सच अधूरा है।
सीरीज के अंत तक हमें पता नहीं लगता की असल में मुजरिम मुकुल ही है या कोई और क्योंकि इसकी पटकथा इस तरीके से लिखी गयी है की लास्ट के कुछ एपिसोड्स तक आपको या किसी को भी असल मुजरिम मुकुल ही लगेगा और दोनों वकील एक दूसरे को झूठा साबित करने के लिए एक दूसरे पर एक से एक तंज कस्ते दिखाई देते है। सीरीज में दिखाया जाता है Pankaj Tripathi की अक्ल और सूझबूझ की वजह से अंत में असल मुजरिम सामने आता है और पुलिस का काम भी इस सीरीज में हमें वकील ही करते नज़र आते है।
Conclusion Of Criminal Justice Season 3
Criminal Justice Season 3 भले की आपको पहले 2 सीजन की तुलना में फीका लगे पर हमारी नज़र में ये सीरीज एक अच्छा कोर्टरूम ड्रामा है जिससे आपको बहुत से सोशल मैसेज भी सिखने को मिल सकते है। अगर आप कोई भी सीरीज कुछ सीखने और अपने निजी जीवन में उससे सीखी बातों को अपनाने के लिए देखते है तो ये सीरीज उसका एक बहुत अच्छा उदहारण है। सीरीज में कास्ट का अभिनय बहुत अच्छा है और हमारी नज़र में ये सीरीज एक मस्ट वाच सीरीज है जो की आपको अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए ताकि आप उनको भी इसमें से मिलने वाली सीख दे सके।
अगर आपको ये सीरीज देखनी है तो आप Disney+ Hotstar पर लॉगिन कर इससे देख सकते है। अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमैंट्स सेक्शन में हमें बता सकते है और अगर आप चाहते है की हम आपकी पसंदीदा सीरीज या मूवी पर कुछ लिखे तो आप हमें हमारे Contact Us पेज के ज़रिये बता सकते है।
अगर आप Ajay Devgan फैन है तो आप हमारा ब्लॉग “Is Drishyam 2 Worth Watching? Drishyam 2 Honest Hindi Review” ज़रूर पड़े।