नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सब जानते है Australia में चल रहा ICC Men’s T20 Worldcup अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है और अब तक इस टूर्नामेंट में हमें काफी रोमांच देखने को मिला है। आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है 10 November 2022 गुरुवार को होने वाले India vs England 2nd Semifinale की जो की होने वाला है Adelaide Oval ग्राउंड में।
T20 Worldcup 2022 में अभी तक दोनों ही टीम्स का सफर बहुत अच्छा रहा है एक तरफ जहाँ England की टीम ने Group A में 5 में से 3 मैच जीत कर 7 अंक के साथ (1 हार और 1 मैच रद्द) अपने आप को ग्रुप में 2 नंबर पर रखा वही टीम India ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Group B में शीर्ष पर रहते हुए 5 में 4 match जीते है। इंडिया की टीम अपना एक मात्र मैच South Africa के खिलाफ हारी जो की टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
चलिए अब बात करते है India vs England T20 के मुकाबलों में 2022 में किस टीम ने अपना पलड़ा भारी रखा है।
India Vs England T20 2022
इस साल यानी India vs England 2022 में दोनों टीमें एक दूसरे से T20 मुकाबले में 3 बार आमने सामने हुई है जब इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था। 3 मैच की उस सीरीज को इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था और अगर पुराने रिकार्ड्स को देखा जाए तो कह सकते है की India का पलड़ा T20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारी है क्योंकि अबतक ये दोनों टीम्स 22 बार T20 मुकाबलों में आमने सामने हुई है जिसमें 12 match इंडिया ने जीते है जबकि इंग्लैंड के हाथ 10 ही जीत लगी है।
अगर T20 Worldcup की बात की जाए तो India vs England के मुकाबले 3 बार हुए है जिसमें 2007 और 2012 में इंडिया ने इंग्लैंड को 18 और 90 रन से शिकस्त दी जबकि 2009 में इंग्लैंड मात्र 3 रन से जीता था। तो यहाँ भी अगर देखा जाए तो टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी है। उम्मीद है की India इस बार भी England को India vs England सेमीफइनल में शिकस्त देकर अपना ये रिकॉर्ड कायम रखेगी।
India Vs England Semifinale Probable Playing 11
वैसे तो पुरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और कई खिलाड़ियों को मौका देते दिखे है पर India vs England सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कौनसे 11 खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है ये कहना मुश्किल तो है पर ग्राउंड को देखते हुए और प्लेयर्स की फॉर्म तथा फिटनेस को देखते हुए हमने जो प्लेइंग 11 बनायीं है आपको काफी हद तक मैच में वही टीम देखने को मिल सकती है।
Probable Playing 11 – India
- KL Rahul
- Rohit Sharma(C)
- Virat Kohli
- Suryakumar Yadav
- Hardik Pandya
- Rishabh Pant (WK)
- Axar Patel/Yuzvendra Chahal
- Ravindracharan Ashwin
- Bhuvaneshwar Kumar
- Mohammad Shami
- Arshdeep Singh
Probable Playing 11 – England
- Alex Hales
- Jos Buttler (C & WK)
- Dawid Malan/Philip Salt
- Ben Stokes
- Harry Brooks
- Liam Livingstone
- Moeen Ali
- Sam Curran
- Chris Woakes
- Mark Wood
- Adil Rashid
वैसे तो India vs England के T20 मैच हमेशा ही रोमांचक होत्ते है पर जब बात T20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने की हो तो दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देकर आगे जाना चाहेंगी। वैसे तो Dinesh Kartik को पुरे टूर्नामेंट में India के विकेटकीपर के रूप में देखा गया है पर Adelaide के ग्राउंड को देखते हुए जहाँ square boundaries छोटी है टीम प्रबंधन Rishabh Pant को मौका देना चाहेगा। ऊपर से इंग्लैंड के खिलाफ उनके आकड़े भी अच्छे है और Dinesh Kartik के बल्ले से टूर्नामेंट में हमें ज्यादा रन भी निकलते नहीं दिखे।
Axar Patel भी टूर्नामेंट में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए है पर उनके लेफ्ट हैंडर होने का फायदा उन्हें मिलेगा या टीम मैनेजमेंट अनुभवी Yuzvendra Chahal को मौका देता है ये तो हमें मैच के दिन ही पता लगेगा। बहरहाल David Malan जो की England की टीम के विस्फोटक लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है और एक समय पर वर्ल्ड के बेस्ट T20 बैट्समैन थे चोटिल हो गए है और उनकी जगह हमें सेमीफाइनल में टूर्नामेंट में एक भी मैच ना खेले Philip Salt खेलते दिख सकते है।
India Vs England Match 2022 T20 Worldcup Semifinale Players To Watch
वैसे तो India vs England में काफी प्लेयर्स ऐसे है जो की अच्छा परफॉर्म कर सकते है पर मौजूदा हालात और टूर्नामेंट फॉर्म को देखते हुए कुछ ऐसे प्लेयर्स है जिन पर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की आशाएँ टिकी है। चलिए बात करते है एक एक करके दोनों टीमों में अच्छा परफॉर्म कर रहे प्लेयर्स की।
England
England के ओपनर्स Alex Hales और कप्तान Jos Buttler लय में नज़र आ रहे है, New Zealand के बेहतरीन पेस अटैक के खिलाफ दोनों ने 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और अर्धशतकीय पारियाँ खेली। नंबर 3 पर खेलने वाले Dawid Malan का खेलना संदिग्ध नज़र आ रहा है पर उनकी जगह टीम में शामिल होने वाले Philip Salt भले ही टूर्नामेंट में एक भी मैच ना खेल हो पर एक महीने पहले ही Lahore में Pakistan के खिलाफ शानदार 41 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली थी।
गेंदबाज़ी की बात की जाए तो गेंदबाज़ Mark Wood और Sam Curran बेहतरीन गेंदबाज़ी करते नज़र आ रहे है। Wood ने टूर्नामेंट की सबसे तेज़ गेंद 155 kph की स्पीड से डाली है जबकि Curran के पास टूर्नामेंट में सबसे अच्छे फिगर्स जो की Afghanistan के खिलाफ 10 रन देकर 5 विकेट है। Allrounder Moeen Ali और Ben Stokes ऐसे चमत्कारी प्लेयर है जिनका बल्ला फिलहाल तो शांत है पर अगर चला तो इंडिया को मुसीबत में डाल सकता है और ऐसा ही है बैट्समैन Liam Livingstone के साथ भी।
India
India की ओपनर KL Rahul की हाल ही में लौटी फॉर्म और लगातार दो मैचों में 2 अर्धशतक इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है हालाँकि कप्तान Rohit Sharma का बल्ला इस साल टूर्नामेंट में चलता दिखाई नहीं दिया पर अगर इस मैच में चलता है तो इंडिया को जिस शुरुआत की ज़रूरत पुरे टूर्नामेंट में रही है वो मिल सकती है।
पर मैच में दर्शको की सबसे ज्यादा नज़र रहेगी टूर्नामेंट के Top Scorer Virat Kohli जो की पुरे टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखाई दिए है और हाल ही में T20 के सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज़ बने Suryakumar Yadav उर्फ़ SKY पर। इंग्लैंड के गेंदबाज़ो को अगर मैच में रहना है तो इन दो बल्लेबाज़ों का विकेट लेना उनके लिए अहम है क्योंकि Kohli 123 की टूर्नामेंट एवरेज और 246 रन के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर है वही SKY भी अपने 360° शॉट्स खेलने के तरीके और 225 रनों के साथ ज्यादा पीछे नहीं है।
गेंदबाज़ी की बात की जाए तो Jasprit Bumrah के चोटिल होने के बाद जहाँ लग रहा था की ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इंडिया का पेस अटैक फीका पड़ सकता है। वही युवा गेंदबाज़ Arshdeep Singh ने 5 मैचों में 10 विकेट्स लेकर अपनी काबिलियत साबित की और उनका साथ देने के लिए अनुभवी Bhuvneshwar Kumar और Mohammad Shami ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी कर अभी तक टीम का गेंदबाज़ी यूनिट अच्छे से संभाल रखा है।
Our Words On India Vs England Semifinale Match
वैसे तो दोनों ही टीमें अपने आप में बेहतरीन परफॉर्म करती दिख रही है पर अगर पुराने रिकार्ड्स और टूर्नामेंट में ओवरआल परफॉरमेंस की बात की जाए तो India vs England के सेमीफाइनल मुकाबले में India की टीम फेवरेट नज़र आ रही है। Dawid Malan के चोटिल होने से भी India की टीम को एक एडिशनल फायदा मिला है क्योंकि Malan मैच को कही से भी पलटने की क्षमता रखते है। SKY और Kohli की फॉर्म को देखते हुए इस मैच में भी उनसे काफी उम्मीद रहेगी और लगता तो यही है की जैसा की Kohli ने अपने जन्मदिन पर कहा था की 13 November को वो एक बड़ा सेलिब्रेशन करना चाहते है उनकी ये बात सच होगी।
बाकी क्या होता है ये तो हमें पता लग ही जाएगा 10 November 1:30 बजे से India vs England मैच का लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar पर देखकर। उम्मीद करते है की आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा और अगर आपको कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमैंट्स में हमें बता सकते है साथ ही साथ अगर कोई भी एंटरटेनमेंट या स्पोर्ट्स से जुडी कोई न्यूज़ आपके पास है तो आप हमें हमारे Contact Us पेज के ज़रिये दे सकते है। आप सब की तरह हम भी उम्मीद करते है की इस बार कप भारत का होगा।
“Jai Hind Jai Bharat”
अगर आप MTV HUSTLE फैन है तो आप हमारा ब्लॉग “MTV Hustle Season 2 Surprising Top 5 contestants हिंदी” ज़रूर पड़े।