MTV Hustle इंडिया का पहला रैप/हिपहॉप रियलिटी शो है जिसमें पूरे भारत के रैपर्स आते है सपना लेकर इंडिया के सबसे बेहतरीन रैपर बनने का। यह शो MTV इंडिया पर ब्रॉडकास्ट किया जाता है और शो के डिजिटल ब्राडकास्टिंग राइट्स है VOOT app के पास।
इस शो का सीजन 1 2019 में प्रीमियर हुआ था और उसके judge थे रैपर Raftaar, Rajakumari और म्यूजिक प्रोडूसर Nucleya। उस सीजन को होस्ट किया था MTV की official होस्ट Gaelyn Mendonca ने। MTV Hustle Winner Season 1 थे रैपर MZEE Bella जिन्होंने लगातार हर एपिसोड में judges और जनता का दिल जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालाँकि Season 1 के Top 5 में पहुंचे EPR जो की रनर अप थे और King Rocco जो की fourth पोजीशन पे थे विनर Bella से ज्यादा हिट हुए और जनता में ज्यादा नाम कमाया।
सीजन 1 की सक्सेस को देखते हुए MTV ने MTV Hustle Season 2 लॉन्च किया जिसे प्रीमियर किया गया 2 सितम्बर 2022 से और इस बार शो का फॉर्मेट सीजन 1 से काफी अलग देखने को मिला। MTV Hustle season 2 में, Voot ऑनलाइन ऑडिशन द्वारा 14 प्रतियोगियों को चुना गया था। Badshah ने तय किया कि किन प्रतियोगियों को किसे सौंपा जाना है और अब चार स्क्वाड बॉस प्रतियोगियों को उनकी प्रतिभा, प्रदर्शन, मीटर, तकनीक, संगीत और स्टोरी टेलिंग के आधार पर तैयार करेंगे और उन्हें judge करेंगे।
इस बार का concept पहले सीजन से एकदम अलग करते हुए कंटेस्टेंट्स को 4 Squad Bosses जो की है फर्स्ट सीजन में रनर अप रहे EPR, 3 रनर अप रहे King Rocco, रैपर Deepa DEE MC और रैपिंग इंडस्ट्री में अपना नाम जमा चुके Dino James की squads में दे दिया गया । इस बार शो को होस्ट कर रही है Krissann Barretto जो की MTV family से काफी लम्बे अरसे से जुडी है और शो के judge है वन एंड ओनली BADSHAH।
MTV Hustle Season 2 में हमें रैपिंग इंडस्ट्री का बहुत ही शानदार टैलेंट देखने को मिला और हफ्ते दर हफ्ते शो में आये कंटेस्टेंट्स जनता के दिलो में राज करने लगे। सोशल मीडिया की reels हो चाहे बड़े बड़े सेलिब्रिटीज से प्रोत्साहन, इन 14 रैपर्स का पिछले कुछ हफ्तों में जितना नाम हुआ है हमे नहीं लगता अब ये लोग ज़िन्दगी में कभी पीछे मुड़ के झाकेंगे।
पिछले हफ्ते ही शो का semifinale एपिसोड ख़त्म हुआ है और हमें मिल गए है Hustle 2.0 के Top 5 कंटेस्टेंट्स। तो चलिए आज के इस ब्लॉग में हम बात करते है की कौन है Hustle Season 2 के Top 5 कंटेस्टेंट्स और उनके अलावा कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में जो फिनाले में तो नहीं पहुंच पाए पर ज़िन्दगी की रेस में काफी आगे जाने वाले है।
Worthy MTV Hustle Season 2 Contestants Who Are Not In Top 5
वैसे तो MTV Hustle Season 2 में टॉप 14 के सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक है पर कुछ कंटेस्टंट्स ऐसे भी है जिन्होंने judges और जनता के दिल में घर कर लिया पर शो के फॉर्मेट और नियमों के चलते Top 5 में अपना नाम नहीं बना पाए। हमारी नज़र में 2 ऐसे कंटेस्टेंट्स थे जिन्होंने सबका दिल जीता पर किस्मत से हार गए। चलिए जानते है वो 2 कंटेस्टेंट्स कौन है।
1. GD 47
Gagandeep Singh उर्फ़ GD 47 ek Punjabi रैपर कम म्यूजिशियन है जो की हिप हॉप इंडस्ट्री का एक बहुत पुराना नाम है। MTV Hustle Season 2 में उन्हें देखा गया Squad Dee MC Dynamites में जिसमें रहकर उन्होंने स्टेज पर कई हिट गाने दिए जैसे की Brain Freeze, In My Zone और Showtime। उनका गाना शो टाइम तो दर्शको में एक मोटिवेशनल सांग की तरह बजने लगा और तो और बादशाह से उनके इस गाने को अपनी डाउनटाइम वाली प्लेलिस्ट में add करने तक की बात कह दी थी।
GD 47 के गानो को कई बड़े सेलेब्रिटीज़ ने सराहा और उनकी जमकर तारीफ हुयी। Virat Kohli ने तो उन्हें Instagram पर फॉलो भी कर लिया है और उनके सांग को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर तक किया। पर शो की फॉर्मेट के चलते GD 47 की एक परफॉरमेंस, जो की एलिमिनेशन बैटल थी उसमे वे हार गए और उनका MTV Hustle 2.0 जितने का सपना वही ख़त्म हो गया। शो तो GD नहीं जीत पाए लेकिन दिल उन्होंने काफी जीते है।
2. Srushti Tawde
Srushti Tawde उर्फ़ Srushti रैपिंग इंडस्ट्री का कोई बहुत बड़ा नाम नहीं थी MTV Hustle Season 2 से पहले। बल्कि Srushti तो एक content writer है जिन्होंने रैपिंग शुरू की 2020 lockdown के दौरान और वो किसी डेटिंग साइट पे लोगो को अपने लिखे रैप सांग्स सुनाया और भेजा करती थी। पर कहते है न कुछ चीज़े इंसान माँ की कोख से सीख कर आता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला Srushti के साथ। अपनी पहली परफॉरमेंस के बाद ही judges और जनता का दिल जीत लेने वाली Srushti ने MTV Hustle Season 2 में एक से एक पर्फॉर्मन्सेस दी।
उनके गाने “Chota Don,” “Mai Nahi To Kaun” और “Chill Kinda Guy” सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है। Srushti ने अपने गानों से सबको ये दिखाया की अगर कला हो और उस कला को संभालना आता हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। Srushti शो की सबसे versatile रैपर्स में से एक है और शो में सबसे ज्यादा सराही जाने वाली आर्टिस्ट भी। Srushti इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट है जिनकी तारीफ सबसे ज्यादा सेलिब्रिटीज ने की है जिनमें Anushka Sharma, Virat Kohli और Honey Singh भी शामिल है।
लगातार अच्छे परफॉरमेंस देने वाली Srushti का शायद लक ख़राब था जो की सेमिफाइनल की परफॉरमेंस की दौरान जब MC Square से उनकी बैटल हो रही थी वे चंद लाइन भूल गयी। यही वजह है की आज TOP 5 कंटेस्टेंट्स में उनका नाम नहीं है वर्ना Srushti टॉप 5 में गए कई रैपर्स से काफी बेहतर है और शो को जीतने की प्रबल दावेदार भी थी।
पर कहते है न जिसके नसीब में जो लिखा होता है वही होता है। Srushti शो से तो बाहर हो गयी है लेकिन ज़िन्दगी की रेस में काफी आगे जाने वाली है। शो से एक रैपर जितनी उम्मीद करता है Srushti उससे कही ज्यादा अपने साथ ले जा रही है। शो में सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त की है Srushti ने जीते चाहे कोई भी।
Top 5 Contestants Of MTV Hustle 2.0
अभी तक तो बात हो गयी उन कंटेस्टेंट्स की जो की काबिल थे पर TOP 5 में अपनी जगह नहीं बना पाए पर आप लोग जान ना चाहते होंगे की कौन है MTV Hustle Season 2 के असल Top 5, तो चलिए मिलाते है आपको Top 5 Contestants of Hustle 2.0 से।
1. Nazz
Nihar उर्फ़ Nazz मुंबई के एक रैपर और म्यूजिक कम्पोज़र है जिन्हें रैपिंग इंडस्ट्री को फॉलो करने वाली जनता पहले से ही जानती है। Nazz अपने बचपन से ही रैप सुन रहे है और अपनी स्कूल लाइफ से ही रैप लिख भी रहे है। MTV Hustle Season 2 में Nazz बतौर कन्टेंडर शामिल हुए और अपने पहले ही परफॉरमेंस Tera Bhai Aaya से judges को काफी पसंद आ गए। MTV Hustle Season 2 में वे EPR Rebels squad से परफॉर्म करते दिख रहे है और हर बार जब वो स्टेज पर आते है judges से काफी तारीफ बटोरते है।
भले रैपिंग में musicality की बात हो सांग structuring की बात हो या रेफ़्रेन्स गेम की Nazz की सालों की मेहनत उनके गानों में नज़र आती है और यही कारण है की Nazz हमें Top 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में देखने को मिल रहे है। शो में भी इन्होने कई अच्छे गानें दिए है जैसे की “Bura Hoon Main Bahot” “Agar Main Hota Bhagwan” और “Halke Mein Lena Nahi”।
उम्मीद है की Nazz के गानें जनता को पसंद आये और जो सपना लेकर वो यहाँ आये है वो पूरा हो। अगर आप भी Nazz को जीतता देखना चाहते है और वो आपके favorite रैपर है तो अभी जाइये VOOT app पर और उन्हें वोट कीजिये क्योंकि MTV Hustle 2.0 का Grand Finale है 6 November 2022 को।
2. MC Square
Abhishek Bensla उर्फ़ MC Square उर्फ़ Lambardar Faridabad में पैदा हुए एक Haryanvi रैपर और सांग कम्पोज़र है। उन्हें बचपन से ही कविताएं लिखने का काफी शौक था और फिर उनके घरवालों और दोस्तों ने उन्हें प्रेरित किया उनकी कविताओं में rhythm और beat ऐड करने को जिससे जन्म हुआ Lambardar का।
MTV Hustle Season 2 में उनकी journey सबसे ज्यादा अच्छी रही है। अपने पहले गानें “Badmash Chora” से ही उन्होंने सबके दिल में घर कर लिया था। MTV Hustle 2.0 में अगर कोई रैपर सबसे ज्यादा consistent और variety के साथ गानें देने वाला है तो वो ये महाशय ही है। शो में इन्हें Squad EPR Rebels में देखा जा रहा है और जब भी MC Square स्टेज पे होते है तो वह का माहौल ही अलग होता है।
MTV Hustle 2 winner बनने के ये सबसे प्रबल दावेदार है और उम्मीद भी यही है की ट्रॉफी इन्हीं के घर जाने वाली है। इनके गानें सोशल मीडिया पर तो बज ही रहे है और बहुत से बड़े सेलिब्रिटीज ने इन्हें काफी सराहा है जिनमे Virat Kohli का भी नाम है। शो में इन्होने कई हिट गानें दिए है जैसे “Badmash Chora” “Ram Ram” “Chehre” और वैसे तो इनके सारे ही गानें एक से बढ़कर एक है। अगर आप भी लम्बरदार के फैन है तो अभी जाइये और उन्हें जिताइये।
3. Spectra
Shubham Pal उर्फ़ Spectra Noida में पैदा हुए एक इंडियन रैपर और हिपहॉप म्यूजिशियन है जिन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से रैपिंग स्टॉर्ट की और सोशल issues पर ज्यादातर रैप लिखते है। उनका एक गाना “Tum Nazar Mein” सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ जिसमे इन्होने दिखाया की एक आदमी की ज़िन्दगी कैसे बदली कोरोना काल में अपनी बीवी को खोने हे बाद। Spectra ने इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम जैसे Munawar Faruqui के साथ भी शो से पहले collaboration किया है।
MTV Hustle Season 2 में इनकी जर्नी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है। इनका पहला गाना “Kaalarism” जो की सोसाइटी में रंग के चलते भेद भाव पर था दर्शको और judges को भी काफी पसंद आया। इनके पास शो में सबसे अच्छे तरीके से सांग को स्ट्रक्चर करने का हुनर है और शो में आप इन्हें Squad Dee MC Dynamites में देख सकते है। Spectra को शो में काफी ख्याति प्राप्त हुयी और शो के एक बहुत ही टफ कन्टेंडर है।
टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके Spectra का Hustle 2.0 का आखिरी गाना भी काफी अच्छा था और अगर आपको Spectra का रैप पसंद है और आप उन्हें MTV Hustle winner बनाना चाहते है तो जाइये और इन्हें भर भर के वोट किजिये।
4. Paradox
Najabgarh के रैपर Tanishq Singh उर्फ़ Paradox का बचपन से ही म्यूजिक में इंटरेस्ट है और उन्हें सबसे पहले देसी हिपहॉप सीन में जाना जाने लगा Rohan Cariappa के 1 minute rap challenge में टॉप पोजीशन में आने के बाद। उसके बाद Paradox थमे नहीं और लगातार अपने YouTube पर रैप सांग्स डालते नज़र आये।
MTV Hustle Season 2 में इन्होने भी अपने ही पहले ही परफॉरमेंस “BT Ho Gayi” से judges और जनता दोनों का दिल जीत लिया। उसके बाद तो उनके कई गानें जैसे “Gang Waale Munde” “Glitch” “Jadugar” सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुए और Paradox को काफी ख्याति प्राप्त हुयी। Paradox की सबसे अच्छी खासियत है की वे हमेशा अपने म्यूजिक में एक्सपेरिमेंट करते रहते है और शो के किसी भी स्टेज पे उन्होंने एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ा।
शो में Paradax Squad King Slayers के लिए परफॉर्म करते दिख रहे है और जितने के लिए ये भी एक प्रबल दावेदार है। उनका फिनाले परफॉरमेंस “Le Le Tu Rihaayi” भी आजकल दर्शको में काफी फेमस है और ये गाना उन्हें जीत भी दिला सकता है। Badshah को भी Paradox काफी पसंद है और अगर आपको भी Paradox पसंद है तो उन्हें भर भर के वोट करिये और बना दीजिये Hustle 2.0 winner।
5. Gravity
Akshay Poojary उर्फ़ Gravity Mumbai के एक म्यूजिक कम्पोज़र कम रैपर है। Gravity एक ऐसा नाम है जो Desi Hiphop सीन के साथ काफी टाइम से जुड़े है। इन्होंने अपने बचपन में ही रैप लिखना शुरू कर दिया था। ये एक फेमस Desi Hiphop Crew Bombay Local का हिस्सा है जिसके साथ जुड़कर ये नए रैपर्स की मदद करते है और अंडरग्राउंड रैप इंडस्ट्री को अपलिफ्ट कर रहे है।
MTV Hustle Season 2 में Gravity Squad Dino Warriors में देखे जा रहे है और अपनी पहली ही परफॉरमेंस “Dukandaar” से इन्होने judges और जनता की नज़रो में अपनी इज़्ज़त बना ली थी। Gravity एक ऐसे रैपर है जो Divine के साथ भी स्टेज शोज में परफॉर्म कर चुके है और ये कहना गलत नहीं होगा की Gravity रैपिंग इंडस्ट्री के पुराने चावल है।
शो के दौरान Gravity के पिता का देहांत होने के बावजूद वे स्टेज पर परफॉर्म करते दिखे जिससे पता लगता है की वे असल ज़िन्दगी में भी वारियर है। Gravity ने Hustle 2.0 में और भी हिट गानें दिए है जैसे “Konnichiwa” “Jalaluddin” और इनका voice modulation इनको एक यूनिक रैपर बनता है। Gravity शो जितने के एक प्रबल दावेदार है और सबको इनसे काफी कुछ सिखने को मिलता है। अगर आपको भी Gravity पसंद है और आप इन्हें MTV Hustle winner बना देखना चाहते है तो अभी VOOT app लॉगिन करके इन्हें भर भर के वोट कीजिये।
उम्मीद करते है की आप लोगों के MTV Hustle 2.0 के Top 5 contestants को लेकर जो भी सवाल थे हमारे इस ब्लॉग से आपको लगभग सभी जवाब मिल गए होंगे। अब इंतज़ार है तो 6 November 2022 का जब हमें मिलेगा Season 2 MTV Hustle winner। अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है या आप चाहते है की हम आपके पसंदीदा कलाकार की कहानी आप तक पहुँचाये तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है या फिर आप हमें हमारे Contact Us पेज के ज़रिये कॉन्टैक्ट कर सकते है।
अगर आप Ranveer Singh फैन है तो आप हमारा ब्लॉग “Cirkus Movie Poster Release: The Best of Comedy Films 2022 Review in Hindi” ज़रूर पड़े।