MTV Splitsvilla 14: MTV अपने फेमस डेटिंग रियलिटी शो ‘Splitsvilla Season 14‘ के साथ एक बार फिर TV पर वापिस आ चुका है। सालों से शो के होस्ट रहे Ranvijay Singha इस बार आपको शो में नज़र नहीं आने वाले है जिससे काफी दर्शक उदास तो ज़रूर है, पर आपको बतादे की Arjun Bijlani और अपनी अदाओं से लाखों दिलों को जीतने वाली Sunny Leone ने भी शो को होस्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
आज के हमारे इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए Splitsvilla X4 के बारे में। वैसे तो शो का फॉर्मेट ही रोमांस है और भारत में रोमांस से जुड़ा कोई शो हो और वो हिट ना हो ये तो बात ही मान ने वाली नहीं है। तो चलिए जानते है आपके पसंदीदा शो Splitsvilla 14 start date से लेकर उसके धाकड़ कंटेस्टेंट्स और कांसेप्ट के बारे में क्योंकि अबकी बार का ये खेल कुछ अलग है जैसे की इसकी tagline से ही पता चलता है “इस बार प्यार है समुन्दर पार“।
Splitsvilla Season 14 – स्प्लिट्सविला 14 Concept
MTV अपने हिट डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla 14 के 14 सीजन: Splitsvilla X4 के साथ दर्शको के बीच लौट चुका है। शो का प्रीमियर हुआ था 12 नवंबर 2022 को। इस बार शो के होस्ट के रूप में आपको देखने को मिल रहे है TV actor Arjun Bijlani और बेबीडॉल Sunny Leone, शो के 8 सीजन से शो को होस्ट कर रहे Ranvijay Singha अबकी बार अपनी कुछ पुरानी कमिटमेंट्स की वजह से शो के साथ नहीं जुड़ सके पर Arjun ने भी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है।
शो का इस बार का concept भी कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। इस बार लड़कियों और लड़को दोनों को एक साथ रखने की जगह दो अलग अलग islands पर रखा गया है और उन्हें एक दूसरे से मिलने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इस बार शो गोवा में शूट हुआ है और लड़को को “ISLE OF MARS” नाम के island पर रखा गया है जबकि लड़कियों को “ISLE OF VENUS“ पर। अब इन दोनों को एक दूसरे से मिलने के लिए और कनेक्शन बनाने के लिए टास्क जीतने पड़ेंगे। MTV Splitsvilla 14 का ये कांसेप्ट दर्शको को काफी भा रहा है क्योंकि अबकी बार का concept बाकी सब सीजन से अलग है।
लेटेस्ट प्रोमो में तो ये भी देखने को मिला है की ओरेकल भी अबकी बार कुछ अलग करने वाला है क्योंकि अबकी बार स्प्लिट्सविला X4 में Oracle cards दिखाए जा रहे है जो की खेल की डायनामिक्स को कभी भी बदल सकते है। प्रोमो के अनुसार पहला ओरेकल कार्ड कहता है की आप लोगों के भीतर ही एक भेदी है जो हमने आपका बांड टेस्ट करने को भेजा है। देखते है Splitsvilla Season 14 में हमें आगे और क्या क्या नया देखने को मिलता है।
Splitsvilla 14 Start Date – टेलीकास्ट डिटेल्स
Splitsvilla season 14 का फर्स्ट एपिसोड प्रीमियर हुआ था 12 नवंबर 2022 को और आप इस शो को हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे MTV India पर देख सकते है। शो के डिजिटल टेलीकास्टिंग राइट्स है VOOT app के पास और इससे produce किया है Colosceum मीडिया ने। सीजन 14 का ऑफिसियल नाम रखा गया है Splitsvilla X4 और टैग लाइन है “इस बार प्यार समुन्दर पार“। शो में होस्ट की भूमिका निभा रहे है Arjun Bijlani और Sunny Leone वही विला इनसाइडर्स के रूप में आपको नज़र आने वाले है Anushka Mitra और Abhimanyu Raghav।
Splitsvilla Season 14 Promo – स्प्लिट्सविला 14
Splitsvilla 14 Contestants – स्प्लिट्सविला 14 कंटेस्टेंट्स
Splitsvilla Season 14 में हमें अबतक 21 कंटेस्टेंट्स देखने को मिले है जिनमें 10 लड़के और 11 लड़कियां है जो की अलग अलग islands पर रह रहे है। हमें देखने को मिल रहा है हर कंटेस्टेंट को बांड बनाने और अपना लव इंटरेस्ट बचाये रखने के लिए टास्क तो परफॉर्म करने पड़ ही रहे है पर आपस में भी इनमें काफी मतभेद नज़र आ रहे है जिसके कारण सीजन देखने में हमें मज़ा आ रहा है। अब देखना ये है की कौनसा कपल एक साथ अंत तक डटा रहता है और हमें तभी देखने को मिलेगा MTV Splitsvilla 14 winner कौनसा कपल बनता है।
तो चलिए अब हम आपको बताते है की इस बार स्प्लिट्सविला 14 में कौन कौन से कंटेस्टेंट्स आये है और कौन कौन अबतक गेम में बना हुआ है और किस किस ने अपना बांड बना लिया है।
Splitsvilla 14 Boys List – (आइल ऑफ़ मार्स)
सबसे पहले हम जानते है स्प्लिट्सविला X4 के 10 जवान लड़को को जो की “Isle of Mars” में रह रहे है और उनमे से कितने लड़के अब भी शो में बरक़रार है और उनकी उम्र और काम के बारे में साथ ही जो लड़के शो को अलविदा कह चुके हैऔर उन्हें डंप करने वाले कपल को।
Splitsvilla 14 Girls List – (आइल ऑफ़ वीनस)
चलिए अब हम जानते है स्प्लिट्सविला X4 11 की खूबसूरत लड़कियों के बारे में जो की “Isle of Venus” में रह रही है और उनमे से कितनी लड़कियां अब भी शो में बरक़रार है और उनकी उम्र और काम के बारे में साथ ही जो लड़कियां शो को अलविदा कह चुकी है और उन्हें डंप करने वाले कपल को।
MTV Splitsvilla 14 Episodes – क्रिएटेड कपल्स
Splitsvilla 14 बाकी सारे सीजन से कई मायनों में अलग है जैसे की इस बार हमें शो के परमानेंट होस्ट Ranvijay शो में देखने को नहीं मिल रहे है उनकी जगह ले ली है Arjun Bijlani ने और शो का कांसेप्ट भी काफी अलग हो चूका है लड़के और लड़कियां एक दूसरे से दूर अलग अलग आइलैंड पर रह रहे है और अपने कनेक्शन बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पढ़ रही है। अभी तो ये भी बताना मुश्किल है की जो कनेक्शन बन चुके है वो भी आगे चलकर एक दूसरे के साथ रहेंगे या अलग हो जाएंगे।
अभी तक Splitsvilla season14 के 8 एपिसोड पुरे हो चुके है और हर एपिसोड में हमें कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बनते और बिगड़ते नज़र आ रहे है। Urfi Javed ने शो में आते ही लोगो में लड़ाइयां करवाना शुरू कर दिया और वो खुद अपने ही पार्टनर Kashish Thakur के साथ भी काफी झगड़ती नज़र आती है। कुछ कपल्स हर वीक बन और टूट रहे है तो अभी तो कोई भी कपल शो के अंत तक साथ रहने वाला है या नहीं ये कहना मुश्किल है। अगर Splitsvilla 14 winner बनने के अभी तक के बने कपल्स में से कोई काबिल लग रहा है तो वो या तो Justin और Sakshi का कपल है या Soundous और Hamid का।
बाकी अगर आप Splitsvilla X4 देख रहे है तो आपको रोज़ बनते बिगड़ते रिश्ते, लड़ाइयाँ, प्यार और दोस्ती सब देखने को काफी मज़ा आ रहा होगा। सच बताये तो हमें भी काफी ज्यादा मज़ा आ रहे है क्योंकि ये नया कांसेप्ट कंटेस्टेंट्स को भले ही रोज़ नए ट्विस्ट दिखा रहा है पर दर्शको के लिए Splitsvilla X4 का ये सफर का मनोरंजक साबित होता दिख रहा है।
Splitsvilla 14 लेटेस्ट अपडेट
हाल ही में शनिवार 10 दिसंबर 2022 को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में पता चला की सोशल मीडिया स्टार Urfi Javed जिन्हें कंटेस्टेंट बता कर इंट्रोडूस किया गया था असल में Splitsvilla X4 की कंटेस्टेंट थी ही नहीं उनको तो मेकर्स ने “Mischief Maker” के तौर पर शो में भेजा था। Urfi को भेजा गया था बाकी सबके कनेक्शंस का बांड चेक करने के लिए और Controversy Queen उर्फी ने उसमें तो कोई कसर नहीं छोड़ी।
पर इसी सब के चलते Kashish Thakur जो की उर्फी का कनेक्शन थे ये सब सुनकर शॉक में दिखे और काफी उदास हो गए। जाते जाते उर्फी ने कहा की Kashish से उनका बांड दोस्ती का है और वो हमेशा रहने वाला है। Sunny Leone ने उर्फी के जाते टाइम भी उनकी जमकर तारीफ की और कहा की वो चाहती है की उनकी बेटी भी बड़ी होकर उर्फी जितनी स्ट्रांग बने और Urfi के ड्रेसिंग सेंस की तो सनी पहले ही फैन है।
उर्फी को जाते टाइम पावर दी गई की वो डंप किये गए कपल Soumya और Sohail D में से एक जाने को बचा सकती है तो उन्होंने Sohail D को बचा लिया और इसी के Soumya का Splitsvilla X4 का सफर Urfi का राज़ खुलने के साथ ही खत्म हो गया। अगले एपिसोड में एंट्री हुई 3 गर्ल विल्डकार्डस की जिनके साथ सब लड़को ने पूरी रात खूब मज़े किये। उन विल्डकार्डस के नाम है महक, प्राक्षी और हीबा और इन्हे पहले से ही चैलेंज दिए गए थे पर लड़को की शामत तब लगी जब उनके उन वाइल्ड कार्ड्स के साथ किये गए मज़े लड़कियों को दिखाए गए और लड़किया अपने बन्दों को लेकर काफी insecure हो गई।
17 December 2022 – इस एपिसोड में हमे देखने को मिला की Kashish Thakur ने Mehak or Soundous के साथ जीत लिया और पर टास्क के फॉर्मेट के अकॉर्डिंग तीनो लड़को को अपने साथ टास्क में भाग ले रही लड़कियों में से एक को सेफ करना था। जिसकी वजह से Mehak, Kashish और Prakshi जो की एक वाइल्ड कार्ड है सेफ हुई। यहाँ उन्हें पावर मिली एक एक कंटेस्टेंट को डंप करने की तो Kashish ने Sakshi D, Prakshi ने Joshua और Mehak ने Akashlina को डंप कर दिया।
फिर जोशुआ के हाथ उठाने पर Oracle कार्ड खुले और उसमें बाकी के बचे कंटेस्टेंट्स को मौका मिला तीनो डंप कंटेस्टेंट्स में से एक को डंप करने का और बाकी 2 को सेफ करने का, तब सब बचे कंटेस्टेंट्स ने मिलकर Joshua को डंप कर दिया और इसी के साथ Joshua की Splitsvilla 14 की जर्नी खत्म हो गयी।
18 December 2022 – इस एपिसोड की शुरआत हुई एक एक्स Splitsvilla 13 के कंटेस्टेंट Shivam Sharma की एंट्री के साथ जो की इस बार वाइल्ड कार्ड बनकर विला में आते है। उनके अंदर आते ही काफी लड़कियां जिनके कनेक्शन नहीं थे उनसे कनेक्शन बनाने की कोशिश करती है पर उनका कनेक्शन बन जाता है Akashlina के साथ और आगे हमे देखने को मिलता है एंटरटेनमेंट टास्क जो की काफी मज़ेदार था। Sunny Leone के ठुमकों से टास्क ही शुरुआत होती है और Justin और Sakshi S इस टास्क के विनर बन जाते है क्योंकि उन्होंने सबसे अच्छा डांस कर सबको काफी इम्प्रेस किया था।
अगले वीक में हमे कोई भी एलिमिनेशन देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि टास्क जीतकर जब Justin और Sakshi ओरेकल के सामने जानते है ये पता करने की वो आइडियल मैच है या नहीं तो ओरेकल के कैलक्युलेशन्स के हिसाब से वो दोनों आइडियल मैच नहीं बनते जिस वजह से आकाशलीना जिसपर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा था बच जाती है।
इसके बाद विला में वापिस आने के बाद आकाशलीना और शिवम के बीच भयंकर फाइट देखने को मिलती है क्योंकि शिवम डोम में आकाशलीना को छोड़कर आराधना के साथ बांड बना लेते है और फिर आती है उर्फी जावेद फिरसे एक बार नए टास्क के साथ। इस टास्क में एक और जहाँ फन होता है वही दूसरे और काफी लोगो के चेहरे भी एक दूसरे के सामने आ जाते है। आपको कशिश और शिवम के बीच फाइट भी देखने को मिलेगी और Urfi Javed आपको Hiba को लथाड़ती नज़र आएंगी।
टास्क खत्म होने पर Hamid और Akashlina सबसे ज्यादा गोलगप्पे खाकर टास्क के विनर्स घोषित कर दिए जाते है शो खत्म होते होते हमे देखने को मिलता है की उर्फी अपने साथ 3 नए वाइल्ड कार्ड्स को लेकर आती है Tara Prasad और Moose Jatana जो की एक्स रोडीज़ कंटेस्टेंट्स है और Samarth जो अपने लिए मैच ढूंढ़ने यहाँ Splitsvilla 14 में आये है।
31 December 2022 – एपिसोड की शुरुआत में ही Tara बतादेता है की वो और Sakshi Srivas एक दूसरे से बहुत क्लोज है और वो उससे वापिस जीतने शो पर आया है। Justin और Tara को लेकर साक्षी भी काफी कंफ्यूज नज़र आती है। फिर Hamid और Akashlina को अपने पार्टनर्स के साथ मौका मिलता है एक टास्क परफॉर्म करने का जिसमें आकाशलीना Kashish को चुनती है और वो दोनों मिलकर Hamid और Soundous के कपल को हरा देते है और डोम सेशन के लिए सेफ हो जाते है।
1 January 2023 – टास्क जीतकर विला पहुँचते ही एक तरफ आकाशलीना और कशिश ख़ुशी मन रहे होते है और दोनों में बहस चल रही होती है की किसको सेफ करेंगे वो लोग अगर उन्हें पावर मिलती है तो तभी जस्टिन और तारा की आपस में साक्षी को लेकर लड़ाई हो जाती है और पूरा विला उन्हें शांत करने में लग जाता है। इसके बाद सब डोम सेशन में जाते है जहाँ आकाशलीना और कशिश को मौका दिया जाता है ओरेकल के सामने जाने का। Soundous और Hamid सेफ कर दिए जाते है उन दोनों के द्वारा पर घरवालों के वोट्स के आधार पर उन्हें ओरेकल के आगे जाने का मौका नहीं मिलता।
इसके बाद ओरेकल के सामने जाने से पहले कशिश और आकाशलीना को मौका दिया जाता है ओरेकल के सामने जाने का और वो बन जाते है Splitsvilla 14 के पहले आइडियल मैच जिससे देखकर सब शॉक हो जाते है। Mehak जो की कशिश की कनेक्शन थी उनका तो दिल काफी टूट जाता है पर सबसे ज्यादा दुख होता है Shivam, Aradhna और Sakshi D को क्योंकि इस बार था ट्रिपल एलिमिनेशन और उनके आइडियल मैच बनते ही वो तीनो विला से बाहर हो जाते है।
अगले कुछ एपिसोड्स में हमे देखने को मिलता है की Pema और Aamir भी आइडियल मैच बन जाते है और आइडियल मैच बनते ही Kashish Ratnani और Samarth को एलिमिनेट कर देते है। Kashish Ratnani को जाता देख सब उदास हो जाते है क्योंकि उन्होंने शो में काफी दिल जीते है। इसके बाद Sakshi Srivas जस्टिन को तारा के ऊपर चुन लेती है और वो जस्टिन के साथ शो में कंटिन्यू करने की सोचती है।
इसके बाद हमे देखने को मिलता है की टास्क जीतकर जस्टिन और साक्षी, Aagaz और Hiba को ओरेकल के आगे भेजते है और वो दोनों आइडियल मैच ना होने की वजह से शो से बाहर हो जाते है। साथ ही Shreya Prasad को भी Honey और Moose के द्वारा डंप कर दी जाती है क्योंकि आइडियल मैचेस को हराकर मूस और हनी ने भी जस्टिन-साक्षी के साथ उनकी पावर्स जीत ली थी।
लेटेस्ट कुछ एपिसोड्स में देखने को मिला की Kashish और Hamid में भी लड़ाई हो जाती है, उसी के साथ तारा और जस्टिन की लड़ाई भी चलती ही रहती है। पर एक टास्क में Hamid और Soundous और Justin और Sakshi की टीम प्राक्षी की वजह से एक टास्क जीत जाते है और उन्हें मौका मिलता है थ्रोन वाला एक टास्क जीतकर आइडियल मैचेस की पावर अपने नाम करने का, जिसमें Hamid और Soundous, Kashish और Akaashlina के साथ पेअर करके जीत जाते है।
अगले डोम सेशन और लेटेस्ट एपिसोड में तारा, साक्षी के डिसिशन के लिए बार बार उसे फ़ोर्स करता है। जिससे विला के सभी लोग गुस्सा हो जाते है। पर Hamid और Soundous टास्क जीतकर Honey और Moose को ओरेकल के सामने भेजते है, जिसके बाद वो दोनों भी आइडियल मैच बन जाते है।
इसके बाद Kashish और Akashlina अपने आइडियल मैच की पावर को यूज़ करते हुए Sohail D को डंप करदेते है और ऐसा करने पर Sohail D, Hamid और Soundous को कहता है की मैंने तुम्हारी टास्क में मदद की थी तो मै चाहता हूँ की जैसे उसने मेरा कनेक्शन ब्रेक करा है मुझे डंप करके वैसे ही मै चाहता हूँ की तुम भी कशिश का कनेक्शन ब्रेक करदो। ये सुनने के बाद Hamid और Soundous महक को डंप करदेते है। जिस वजह से Kashish बहुत टूट जाता है।
Frequently Asked Questions On Splitsvilla 14
Is there Splitsvilla season 14?
Splitsvilla Season 14: 12 नवंबर 2022 से शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे से MTV India पर लाइव टेलीकास्ट हो रहा है और Voot app पर आप कभी भी लॉगिन करके इसे देख सकते है। Season 14 का नाम रखा गया है Splitsvilla X4।
Who are the contestants of Splitsvilla 14?
आगाज अख्तर,आमिर हुसैन,ध्रुविन बुसा,हामिद बरकजी,हनी कंबोज,जोशुआ छाबड़ा,जस्टिन डी’क्रूज़,कशिश ठाकुर,ऋषभ जायसवाल,सोहेल डी,आकाशलीना चंद्रा,कशिश रतनानी,ओविया डरनाल,पेमा लीलानी,साक्षी द्विवेदी,सौम्या भंडारी,सुंदुस मौफकीर,उर्फी जावेद,साक्षी श्रीवास,आराधना वर्मा और श्रेया प्रसाद अब तक दिखाए गए स्प्लिट्सविला X4 के कंटेस्टेंट्स है।
Who will host Splitsvilla 14?
इस बार Splitsvilla 14 के होस्ट के रूप में आपको देखने को मिल रहे है TV actor Arjun Bijlani और बेबीडॉल Sunny Leone, शो के 8 सीजन से शो को होस्ट कर रहे Ranvijay Singha अबकी बार अपनी कुछ पुरानी कमिटमेंट्स की वजह से शो के साथ नहीं जुड़ सके पर Arjun ने भी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है।
Where is Splitsvilla 14 shooting location?
स्प्लिट्सविला X4 की शूटिंग के लिए अबकी बार Goa को चुना गया है। डेटिंग रियलिटी शो के लिए इससे रोमांटिक जगह हो भी नहीं सकती थी जहाँ बीच है और कंटेस्टेंट्स को 2 अलग अलग आइलैंड पर ठहराया गया है।
Is Splitsvilla fully scripted?
हर नए MTV Splitsvilla ले सीजन के साथ ये सवाल आम हो गया है। पर हाल ही में Urfi Javed ने एक इंटरव्यू में क्लियर किया की Splitsvilla 14 बिलकुल भी scripted नहीं था और Kashish Thakur वाकई में उनके दिल के काफी करीब है।
Where can I watch Splitsvilla season 14?
Splitsvilla Season 14 हर शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे से MTV India पर लाइव टेलीकास्ट हो रहा है और Voot app पर आप कभी भी लॉगिन करके इसे देख सकते है।
Conclusion – निष्कर्ष
हमने इस ब्लॉग में आपको Splitsvilla 14 से जुडी लेटेस्ट जानकारी देने की कोशिश की है और अगर आपने अंत तक हमारा ये आर्टिकल पड़ा है तो हम आपके आभारी है और हम अपनी वेबसाइट पर Bollywood, OTT और TV जगत से जुडी सभी खबरे साझा करने की कोशिश करते है।आपको हमारे आर्टिकल्स पड़ते रहिये हम टाइम तो टाइम आपको बी-टाउन की खबरे देते रहेंगे।
अगर आपको कोई सवाल हो या Splitsvilla Season 14 से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता दे हम आपको वो जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आप हमतक कोई जानकारी पहुँचाना चाहते है तो आप हमारे Contact Us फॉर्म के ज़रिये वो जानकारी हमें दे सकते है। धन्यवाद।
Will urfi be back ??
हम उसे बाद के एपिसोड में कभी-कभी देख सकते हैं क्योंकि जाने से पहले Urfi ने खुद इसका उल्लेख किया था।
[…] है। फिलहाल की बात की जाए तो Urfi Javed हमें Splitsvilla X4 में “मिस्चीफ मेकर” के तौर पर नज़र आ […]