उर्फी जावेद जीवन परिचय – धर्म से लेकर कर्म तक। Urfi Javed Biography in Hindi – Best Article

Urfi Javed Biography: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज के ज़माने में जहाँ सब लाइम लाइट में आकर अपनी पहचान टेलीविज़न या फिल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहते है, वहाँ कैसे इस Lucknow से आई लड़की ने अपना नाम इतना बड़ा कर लिया की फिल्म स्टार हो या आम जनता Urfi Javed को हर कोई जानता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको वो सब बताने वाले है जो आप जानना चाहते है इस टेलीविज़न जगत की खूबसूरत अभिनेत्री उर्फी जावेद के बारे में। हम आपको सब बताने वाले है की उर्फी जावेद कौन है, कहाँ की रहने वाली है, उनके परिवार, इंस्टाग्राम, सीरियल और उनका पूरा जीवन परिचय। 

कौन है उर्फी जावेद? Who Is Urfi Javed?

Urfi Javed Biography

उर्फी जावेद एक फेमस भारतीय टेलीविज़न एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है जो की अपने पहनावे और कंट्रोवर्सी की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती है। Bigg Boss OTT से फेम पाने वाली उर्फी जावेद एक बोल्ड और खूबसूरत अदाकारा है जिन्हे और भी कई सीरियल्स जैसे “बड़े भैया की दुल्हनिया” में अवनि पंत, “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शिवानी भाटिया,”मेरी दुर्गा” में आरती और Alt Balaji के फेमस शो “पंच बीट” में मीरा के किरदार में देखा जा चुका है। फिलहाल की बात की जाए तो Urfi Javed हमें Splitsvilla X4 में “मिस्चीफ मेकर” के तौर पर नज़र आ रही है जो आए दिन शो में आकर कंटेस्टेंट्स को आपस में लड़ाने का काम करती है। 

उर्फी जावेद का जन्म और शुरआती जीवन। Birthday & Early Life Of Urfi Javed

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम इर्फु जावेद तथा माँ का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी जावेद को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था और यही शौक उन्हें बाद में सपनो की नगरी मुंबई तक ले गया। Urfi Javed Family की बात की जाए तो माता पिता के अलावा उर्फी का 1 भाई और 3 बहने है। उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में एक फैशन डिज़ाइनर के पास असिस्टेंट के तौर पर की थी और शायद वही से उन्हें ये अजीबो गरीब कपडे बनाने में रूचि पैदा हुई। 

Urfi Javed Biography

उर्फी ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था की जब वो शुरुआत में मुंबई आई थी तब उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। वो एक पीजी में रहती थी जहां उनके रूम में 6 और लड़कियाँ उनके साथ रहा करती थी। उनके पास जो भी शो होते थे वो कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होते थे जो कभी 2 महीने चलते थे तो कभी 3 महीने। बहुत बार ऐसा भी हुआ है जब उर्फी जावेद अपने स्ट्रगल के दिनों में भूखी सोई है और ऑटो के पैसे ना होने की वजह से बस से या पैदल ही शूट लोकेशन पर जाया करती थी। 

उर्फी जावेद का परिवार। Urfi Javed Family

पिता का नाम (Father’s Name)इर्फु जावेद
माता का नाम (Mother’s Name)जकिया सुल्ताना
बहनों का नाम (Sister’s Name)डॉली जावेद, असफी जावेद, एवं उरुसा जावेद
भाई का नाम (Brother’s Name)समीर असलम 

उर्फी जावेद की शिक्षा। Urfi Javed Education 

उर्फी जावेद ने अपनी बारहवीं तक की शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने दाखिला लिया एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में जिससे उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया मास कम्युनिकेशन में पर एक्टिंग और डांसिंग के शौक के चलते उर्फी ने अपना करियर मीडिया इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने की बजाये ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने की ठान ली थी।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय और निजी जानकारी। Urfi Javed Biography And Personal Details

नाम (Name)उर्फी जावेद
प्रसिद्द (Famous for )बिग बॉस ओटीटी और ड्रेसिंग स्टाइल 
जन्मदिन (Birthday)15 अक्टूबर 1997
आयु (Age)25 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
शिक्षा (Education)मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन 
स्कूल (School )  सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
कॉलेज (College)एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
धर्म (Religion)इस्लाम
राशि (Zodiac)तुला
शौक (Likes)अभिनय और डांस 
लम्बाई (Height)5 फीट 1 इंच
वजन (Weight)50 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)33-25-34
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Occupation)अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 
शुरुआत (Debut )टेडी मेडी फेमिली (2015)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  अविवाहित 
नवीनतम उपस्थिति (Latest Appearance)स्प्लिट्सविला 14

उर्फी जावेद करियर। Urfi Javed Career

उर्फी जावेद के करियर की बात की जाए तो उन्होंने सबसे पहले दिल्ली में एक फैशन डिज़ाइनर के पास असिस्टेंट की नौकरी की पर उनका असल मकसद तो कुछ और ही था, जिसके लिए उर्फी आ पहुंची मुंबई, अपने सपनो को उड़ान देने के लिए। उर्फी का शुरुआती दौर मुंबई में वैसा ही रहा जैसा हर नए बंदे का इस सपनो की नगरी में होता है। उन्हें भी काफी रिजेक्शन और स्ट्रगल झेलने पड़े जबतक उन्हें उनका पहला टीवी शो “टेडी मेडी फैमिली” नहीं मिला (Urfi Javed First TV Show)। तो यहाँ से हुआ उर्फी जावेद का 2015 में डेब्यू TV इंडस्ट्री में। 

इसके तुरंत बाद ही 2016 में उर्फी को ऑफर हुआ रोल Sony TV के एक सीरियल “बड़े भैया की दुल्हनिया” के लिए, जिसमें अवनी पंत जो की उनका किरदार था उसे दर्शको का काफी प्यार मिला और यहाँ से उर्फी के करियर की हुई असल शुरुआत। अभी ये शो चल ही रहा था की उर्फी को Star Plus का एक शो “चंद्र नंदिनी” भी ऑफर हो गया और उर्फी उसमे “छाया” जो की उनका किरदार था निभाने लगी और दर्शको में अपनी पहचान बनाने लगी।  

इसके बाद तो उर्फी को शोज लगातार मिलने लगे 2017 में उन्होंने Star Plus के ही दूसरे सीरियल “मेरी दुर्गा” में आरती नाम की लड़की का रोल निभाया। इसी साल Colors TV के शो “बेपनाह” में उन्हें ‘बेला कपूर’ की रूप में देखा गया।  फिर 2018 में Sab TV के एक शो “सात फेरो की हेरा फेरी” में उन्होंने “कामिनी जोशी” का रोल अदा किया। फिर Star Bharat के शो “जीजी माँ” में वे “पियाली” और &TV के ‘डायन‘ में भी वे “नंदिनी” के रोल में नज़र आई। 

फिर 2020 में उर्फी जावेद को कुछ लोकप्रिय शोज जैसे की “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में “शिवानी भाटिया” और “कसौटी ज़िन्दगी की” में “तनीषा चक्रवर्ती” के रोल में देखा गया। इसी साल इन्हें एक और टीवी शो “ऐ मेरे हमसफर” में “पायल शर्मा” के रोल में भी देखा गया। अब उर्फी इतनी तो फेमस हो ही चुकी थी की लोग उन्हें जान ने लगे थे पर असल पहचान उन्हें मिली 2021 में जब उन्हें ऑफर हुआ भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो “Bigg Boss OTT“। 

Urfi Javed Biography

इस शो की विनर जबकि दिव्या अग्रवाल रही थी और उर्फी जावेद को शो में 13 स्थान प्राप्त हुआ था पर फिर भी उर्फी के ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के लोग इस शो के बाद दीवाने हो गए और उसके बाद उर्फी सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हो गई जिसने उनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स में काफी इजाफा हुआ और लोग अब Urfi Javed को उनके अनोखे अंदाज़ और बोल्डनेस की वजह से पहचान ने लगे थे। 

हाल ही की बात करे तो अभी उर्फी जावेद हमे Splitsvilla 14 में नज़र आ रही है। इस शो में उनका किरदार “मिस्चिफ मेकर” का है जो टाइम टाइम पर शो में आकर कंटेस्टेंट्स के बीच आग लगाने की कोशिश करती नज़र आ रही है। उर्फी जावेद को कंट्रोवर्सी की रानी भी कहे तो ये बात एकदम सच ही है क्योंकि आये दिन उर्फी किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती ही है और स्प्लिट्सविला X4 में भी उर्फी को इसलिए ही भेजा गया है। 

उर्फी जावेद सीरियल्स। Urfi Javed Serials

साल(Year)टीवी शो का नाम(TV Show)किरदार का नाम(Character)
2015टेडी मेडी फैमिलीछोटा रोल
2016बड़े भैया की दुल्हनियाअवनी पंत
2016चंद्र नंदिनीछाया
2017मेरी दुर्गाआरती
2018सात फेरो की हेरा फेरीकामिनी जोशी
2018बेपनाहबेला कपूर
2018जीजी माँपियाली सहगल
2018–2019डायननंदिनी
2020ये रिश्ता क्या कहलाता हैशिवानी भाटिया
2020कसौटी जिंदगी कीतनीषा चक्रवर्ती
2020ऐ मेरे हमसफरपायल शर्मा
2021बिगबॉस ओटीटीप्रतियोगी
2022स्प्लिट्सविला X4मिस्चिफ मेकर

 क्यों चर्चा में रहती है उर्फी जावेद?

  • बिग बॉस ओटीटी से प्रसिद्धि पाने के बाद उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। उनका बोल्ड पहनावा और कड़क बोलने वाला नेचर दर्शको को बेहद भाता है। आए दिन उर्फी जावेद की कॉन्ट्रोवर्सीज भी हमे देखे को मिल ही जाती है। 
Urfi Javed Biography
  • उर्फी ने यह बयान दिया हुआ है की जबरदस्ती पर्दा बहुत गलत बात है। पर्दा रखने और बुर्खा पहन ने की बात पर उर्फी (Urfi Javed) ने कहा था की इस्लाम धर्म में ये नहीं लिखा की औरतो का बुर्खा पहनना ज़रूरी है या उनसे ज़बरदस्ती पर्दा करवाया जाए। बल्कि इस्लाम तो ये कहता है की महिलाये अपनी मर्ज़ी से पर्दा करना चाहती है तो वो कर सकती है। उन्होंने आगे ये भी कहा था की ये पर्दा रखने की प्रथा 1500 साल पुरानी है और तब के दौर और आज के दौर में बहुत फर्क है। आज के ज़माने में तो बल्कि मर्दो को पर्दा करना चाहिए। उनके इस बयान से भी वो काफी चर्चा में रही थी। 
  • उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर काफी बार कॉन्ट्रोवर्सीज में फंस जाती है। जैसे की दिवाली पर इस साल 2022 में उन्होंने एक ऐसा वीडियो डाला जिसमे उर्फी ने केवल लेहंगा पहना हुआ था और ऊपर कुछ नहीं पहना था। जिस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया क्योंकि दिवाली जैसे पवन अवसर पर उनका ऐसा पहनावा लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आया। उस टाइम सुधांशु पांडे से भी उर्फी की काफी ट्विटर पर जंग चली थी क्योंकि उन्होंने भी कुछ उर्फी के कमैंट्स में उनकी ड्रेस के बारे में लिख दिया था जिसपर उर्फी ने कहा की आपका शो Anupama तो बेस्ड ही वुमन एम्पावरमेंट पर है और आप यहाँ ऐसी बाते कर रहे है। आप पहले अपने शो को देखिये सुधांशु। 
  • चेतन भगत के साथ हुई उर्फी जावेद की कंट्रोवर्सी ने भी काफी टाइम तक इंटरनेट पर हल्ला मचा रखा था। Chetan Bhagat ने अपने एक इंटरव्यू में बोला था की Urfi Javed जैसे लोगो को यूथ फॉलो कर रहा है, जबकि वो लड़की तो बस अपना प्रोफेशन बना रही है। ये गलत है यूथ इंस्टाग्राम से इतना ज्यादा इंस्पायर नहीं होना चाहिए और ना ही Urfi Javed जैसे लोगो से। जिसपर उर्फी ने कड़क जवाब देते हुए की आपके जैसे लोग जो अपने से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज करते है वो यूथ को गलत प्रेरणा दे रहे है ना की मैं। एक लड़की को उसके कपड़ो से जज करना 1980 की सोच है और लड़कियों को नहीं लड़को को सोच में सुधार लाने की ज़रूरत है। साथ ही उर्फी ने 2018 के चेतन भगत के #MeToomovement वाले whatsapp के स्क्रीनशॉट भी शेयर किये।  
Urfi Javed Biography
  • आज के दौर में उर्फी जावेद जैसी लड़की जो इतनी बोल्ड़ है और सोसाइटी को कदम कदम पर चैलेंज करती है उसका तो चर्चा में रहना बनता ही है। फिलहाल वो स्प्लिट्सविला X4 में अपनी कड़क परफॉरमेंस को लेकर भी चर्चा में है और Sunny Leone जैसी एक्ट्रेस से तारीफ पाने को लेकर भी। उर्फी का बोल्ड अंदाज़ काफी समय से उन्हें चर्चा में रखता ही है। 

उर्फी जावेद रिलेशनशिप स्टेटस। Urfi Javed रिलेशनशिप Status

फिलहाल की बात की जाए तो 2022 में Urfi Javed सिंगल है और उनका कोई रिलेशनशिप नहीं है पर पहले की बात की जाए तो उन्होंने अपने “मेरी दुर्गा” को-स्टार पारस कलनवात को डेट किया था। आपको बतादे की शो के दौरान Urfi Javed and Paras Kalnawat की मुलाकात हुई और धीरे धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। 

Urfi Javed Biography

इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन इनका ये रिश्ता ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चला और कुछ टाइम बाद ही खबर आई की दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके है। उर्फी ने कहा की पारस और वो एक दूसरे से काफी अलग है और पारस उनको लेकर काफी इनसिक्युअर और पोसेसिव है। हालाँकि ब्रेकअप के बाद भी पारस को लगता था की उन दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा और वापिस दोनों एक दूसरे के साथ होंगे। Paras ने ब्रेकअप के बाद उर्फी के नाम का टैटू भी बनवाया था अपने एंकल पर। 

एक इंटरव्यू के दौरान जब उर्फी से पूछा गया उनके और पारस के रिश्ते के बारे में तो उर्फी ने कहा की मैं पारस और मेरे रिश्ते पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती। ये बहुत ही व्यक्तिगत है। पारस एक बहुत ही अच्छा लड़का है और हमारे रिश्ते में कुछ ऐसा हो गया था जिसकी वजह से हमे अलग होने का फैसला लेना पड़ा। मैं इस बारे में कोई बातचीत नहीं करना चाहती।

Urfi Javed Biography

उनके ब्रेकअप के सालो बाद दोनों के बीच फिर से एक दोस्ती का बांड देखने को मिला जब उर्फी ने पारस के झलक डांस परफॉरमेंस पर एक थैंक यू मैसेज अपनी स्टोरी पर डाला। इसके बाद दोनों ने सोचा की फिर से अपने रिश्ते की शुरुआत करते है और दोस्त बनकर रहते है। हाल ही में अंजलि अरोरा की बर्थडे पार्टी में दोनों को आपस में खूब क्लोज आते देखा गया था। 

उर्फी जावेद से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ। Some Facts About Urfi Javed

  • उर्फी जावेद के फेवरेट एक्टर वरुण धवन और फेवरेट एक्ट्रेस आलिआ भट्ट है। 
  • उर्फी जावेद के फेवरेट फ़ूड की बात की जाए तो उन्हें ऑमलेट खाना बहुत पसंद है वही उनका फेवरेट स्पोर्ट क्रिकेट है। 
  • उर्फी जावेद के फेवरेट डेस्टिनेशन की बात की जाए तो Urfi Javed ने बताया था उन्हें लंदन बहुत पसंद है। Urfi Javed Instagram की बात करे तो उनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोवर्स है और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। 
  • हाल ही में उर्फी जावेद ने एक ज्योतिषी के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग चेंज की की और Urfi को Uorfi कर दिया है। 
  • उर्फी को अक्सर पार्टीज में अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक करते हुए देखा जाता है। 
Urfi Javed Biography
  • Urfi Javed अपने पहनावे को लेकर काफी चर्चा में रहती है और हाल ही में Sunny Leone ने उनसे कहा की वो चाहती है की उनकी बेटी भी बड़ी होकर उर्फी की तरह बोल्ड और ज़माने को जवाब देने वाली बने।

FAQ’s

उर्फी जावेद का धर्म क्या है?

उर्फी जावेद एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है और उनका धर्म इस्लाम है पर Urfi ने एक इंटरव्यू में कहा था की किसी भी धर्म को फॉलो नहीं करती। 

उर्फी जावेद का जन्म कब हुआ था?

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

उर्फी जावेद की हाइट कितनी है?

उर्फी जावेद की हाइट 5 फुट 1 इंच है।

उर्फी जावेद के माता पिता कौन है।

उर्फी जावेद के  पिताजी का नाम इर्फु जावेद तथा माँ का नाम जकिया सुल्ताना है।

अंतिम कुछ शब्द। Conclusion

हमारे इस ब्लॉग उर्फी जावेद जीवन परिचय – धर्म से लेकर कर्म तक। Urfi Javed Biography in Hindi में हमने आपके उर्फी जावेद से जुड़े सारे सवालो उनके परिवार, सीरियल्स, रिलेशनशिप्स, स्ट्रगल, इंस्टाग्राम अकाउंट, सब चीज़ो को विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा ये ब्लॉग उर्फी जावेद बायोग्राफी पसंद आया हो या आपके कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। 

अगर आपके पास हमारे लिए कोई जानकारी है तो आप हमे हमारे Contact Us पेज के ज़रिए वो बता सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। चलिए तो अब मुलाकात होगी एक नए ब्लॉग के साथ तबतक हमारे ब्लॉग पर बने रहने के लिए “धन्यवाद“। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *