Kedarnath: 'केदारनाथ' फिल्म को पूरे हुए 4 साल, इंस्टाग्राम पोस्ट में Sushant Singh Rajput को याद कर भावुक हुई Sara Ali Khan
Image Credit- Google
Image Credit- Google
Sara Ali Khan की डेब्यू फिल्म "Kedarnath" को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं। 7 दिसंबर 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्ट्रेस ने दिवंगत Sushant Singh Rajput के अपोजिट लीड रोल में देखा गया था।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शको ने खूब सराहा था। साल 2020 में अचानक SSR ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, उनके संघर्ष और अभिनय के लिए फैंस आज भी उन्हें याद करते है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
फिल्म के 4 साल पुरे होने पर Sara Ali Khan ने अपने इंस्टाग्राम पर 'केदारनाथ' फिल्म के शूट के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें उनकी और Sushant Singh Rajput की दोस्ती की झलक नज़र आ रही है।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
एक्ट्रेस ने Sushant के बारे में कैप्शन में लिखा "मैं अगस्त 2017 में जाने के लिए कुछ भी करूंगी और इस फिल्म के हर सीन को फिर से शूट करूंगी, पर पल को फिर से जीऊंगी, सुशांत से संगीत, फिल्मों, किताबों, जीवन, अभिनय, सितारों और आकाश के बारे में बहुत कुछ सीखूंगी।"
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
Sara ने आगे लिखा "और जैसा कि आज रात पूरा चाँद चमक रहा है, मुझे पता है कि सुशांत ठीक अपने पसंदीदा चाँद के पास है, उस चमकीले सितारे की तरह चमक रहा है जो वह हमेशा था और हमेशा रहेगा केदारनाथ सेएंड्रोमेडातक।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Sara उन खुशनसीब एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्होंने Sushant Singh Rajput के साथ काम किया था और वो जानती है की सुशांत कितने अच्छे दिल के इंसान थे। केदारनाथ के 4 साल पुरे होने पर फैंस भी उन्हें बहुत याद कर रहे है।
Image Credit-Instagram
Image Credit-Instagram
देखिये आप सब की चहेती Shehnaz Gill का नया गाना MC Square के साथ जिसमें वो लग रही है "Ghani Syaani"।