Suryakumar Yadav को छेड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर को हो गया भारत से प्यार, साड़ी में शेयर की खूबसूरत तस्वीर। 

Image  Credit- Instagram

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर्स को भारत से प्यार हो रहा है जो की उनकी बोलिंग allrounder Amanda Wellington की वायरल पोस्ट्स से भी ज़ाहिर हो रहा है।

Image  Credit- Instagram

ऑस्ट्रेलिया बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी Amanda Wellington ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया है। पिंक कलर की साड़ी में Amanda बहुत सुंदर लग रही हैं। 

Image Credit-Instagram

उन्होंने कैप्शन में अपने फैन्स से पूछा भी है कि क्या उन्होंने साड़ी गलत पहनी है। कैप्शन में Amanda ने लिखा, "वेल्लो इन ए साड़ी! अगर मैंने इसे गलत पहना है तो कृपया मुझे बताएं। आप लोगो को क्या लगता है। 

Image  Credit- Instagram

Amanda Wellington वही ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी हैं, जिसने भारतीय स्टार क्रिकेटर Suryakumar Yadav को सोशल मीडिया पर परेशान किया था। 

Image Credit- Instagram

दरअसल जब टीम इंडिया New Zealand दौरे पर गयी थी, तो Suryakumar Yadav ने Twitter पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "Hello Wellington"। 

Image  Credit-Twitter

यह पोस्ट सूर्या ने Wellington पहुंचने पर पोस्ट किया था, लेकिन Amanda Wellington ने इस पोस्ट पर SKY के जमकर मजे लिये और कमेंट में लिखा, "Hello Yadav"। 

Image  Credit-Twitter

ऐसा लगता है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Amanda Wellington को भारत से प्यार हो गया है। साड़ी में तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ आपको बता दें, इस महिला क्रिकेटर ने हाथों में मेहंदी भी लगवायी थी। 

Image  Credit-Instagram

T20 सीरीज की बात करे तो आपको बतादे की 5 मैचों की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से जीत लिया है। सीरीज के अबतक 4 मैच हुए है जिसमें 1 मैच टाई हुआ है बाकी तीनो ऑस्ट्रेलिया ने जीते है। 

Image  Credit-Google

 फेमस ब्रांड Puma ने बिना पूछे इस्तेमाल की Anushka Sharma की फोटो, एक्ट्रेस ने दिया मुँह तोड़ जवाब। 

Image  Credit-Instagram