Ananya Panday: रविवार के दिन छुट्टी मनाने स्कूटी से बांद्रा की सड़को पर निकलीं अनन्या पांडे - स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
हाल ही में Ananya Panday फिल्म 'LIger' में नजर आई थीं। Vijay Devarakonda की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
हमेशा लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाली Ananya Panday सादगी के साथ रविवार को एंजॉय करती नजर आईं। Ananya कार की बजाए स्कूटी पर बांद्रा की सड़को पर मस्ती करती नज़र आयी।
Image Credit-Instagram
Image Credit-Instagram
इसके अलावा वह स्ट्रीट फूट का भी लुत्फ उठाती नजर आईं और उसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
Video Credit-Instagram
Video Credit-Instagram
उन्होंने अपने इंस्टाग्रामपोस्ट को एक शानदार कैप्शन देते हुए कहा, 'रविवार के दिन बांद्रा की सड़कों पर घूमने जैसा और कुछ भी नहीं हो सकता।'
Image Credit-Instagram
Image Credit-Instagram
संडे को छुट्टी वाले दिन घूमने के लिए निकली Ananya Panday को तस्वीरों में वाइट क्रॉप टॉप और कार्गो पैंट में देखा जा सकता है और दूसरे सेलेब्स भी इनपर रियेक्ट कर रहे है।
Image Credit-Instagram
Image Credit-Instagram
शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan जो की Ananya Panday की बहुत अच्छी दोस्त है ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा,'मुझे भी ले चलो'। इनकी दोस्ती हमें IPL के टाइम जब अनन्या KKR को सपोर्ट करने पहुंची तब भी दिखी थी।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Shweta Tiwari की दिलकश अदाओं ने फैंस को किया घायल, देसी लुक में दिखीं बेहद बोल्ड और जवान।