फेमस ब्रांड Puma ने बिना पूछे इस्तेमाल की Anushka Sharma की फोटो, एक्ट्रेस ने दिया मुँह तोड़ जवाब। 

Image  Credit- Instagram

फेमस क्लोदिंग ब्रांड Puma ने Anushka Sharma के कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ने Puma के टॉप, को-ऑर्ड सेट और जैकेट को पहना हुआ है। 

Image  Credit- Instagram

इन फोटोज को शेयर करते हुए Puma India ने अपनी सेल के बारे में लोगो को बताया। लेकिन अपनी तस्वीरों को यूं प्रमोशन में इस्तेमाल होते देख Anushka Sharma गुस्सा हो गईं, क्योंकि इसके लिए Anushka से इजाजत नहीं ली गई थी। 

Image Credit-Instagram

Anushka Sharma ने Puma का पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो Puma India! मुझे लगता है कि आपको ये तो पता ही होगा कि आप मेरी तस्वीरों को प्रमोशन के लिए बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेसडर नहीं हूं. प्लीज इन्हें हटा दें।' 

Image  Credit- Instagram

Anushka Sharma का ये पोस्ट देखने के बाद उनके fans ने Puma India को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा की बिना इजाज़त तस्वीरें इस्तेमाल करना गलत है तो कुछ ने कहा की उन्हें पोस्ट डिलीट कर देना चाहिए।

Image Credit- Instagram

वैसे Puma के ब्रांड एम्बेसडर Anushka के पति Virat Kohli ही है। माना जा रहा है कि Anushka Sharma का पोस्ट करना मार्केटिंग की स्ट्रैटिजी भी हो सकती हैं, अभी तक इस पोस्ट को हटाया नहीं गया है। Virat Kohli ने भी अपनी स्टोरी पर Anushka की स्टोरी को वापिस शेयर कर ब्रांड को सब सुलझाने की गुज़ारिश की। 

Image  Credit-Instagram

इसके बाद Puma India ने एक पोस्ट शेयर किया जो की कॉन्ट्रैक्ट के लग रहे हैं। उस पर लाल रंग से लिखा है- Confidential। साथ ही कैप्शन में लिखा है- हेलो अनुष्का शर्मा, हमें जल्द ही संपर्क करना चाहिए था! क्या हमें चीजों को अगले स्तर पर ले जाना चाहिए?

Image  Credit-Instagram

इस पोस्ट को भी Anushka Sharma ने अपनी स्टोरी पर शेयर कर लिखा की "I will sleep over it" जिससे पता लगता है की Puma India और Anushka के बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट है और Anushka ने गलती की वो स्टोरी लगाकर। 

Image  Credit-Instagram

बता दें कि Anushka Sharma की जो तस्वीरें Puma India ने शेयर की है, उसमें से डेनिम जैकेट वाली साल 2021 की है और ग्रीन टॉप वाली जनवरी, 2020 की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहीं भी Puma को टैग नहीं किया है। 

Image  Credit-Google

Bollywood 2023 Marriages: ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी सितारे कर सकते है 2023 में शादी।

Image  Credit-Google