आयुष्मान खुराना और नेहा कक्कड़ साथ में ही किये गए थे Indian Idol से रिजेक्ट, इस बात पर ये कहा आयुष्मान ने
Image Credit- Google
सिंगिग रियलिटी शो Indian Idol 13 लगातार खबरों में बना हुआ है। शो के जज है नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी।
Image Credit- Google
अपकमिंग एपिसोड में बतौर गेस्ट यहाँ पहुंचे आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत। इसी दौरान आयुष्मान ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्हें इंडियन आइडल 13 से रिजेक्ट कर दिया गया था।
Image Credit- Google
आयुष्मान खुराना ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई हैं। इस दौरान एक्टर ने इंडियन आइडल 13 में अपने करियर के शुरूआती दिनों के बारे में बात की।
Image Credit- Google
एक प्रोमो सामने आया जिसमें आयुष्मान कहते है,'मैं और नेहा कक्कड़ एक ही दिन इंडियन आइडल से रिजेक्ट हुए थे।'
Image Credit- Google
आयुष्मान खुराना ने बताया,'हम मुंबई से दिल्ली जा रहे थे और सभी रो रहे थे।आज नेहा इस शो की जज हैं और मैं यहां आया हूं।
Image Credit- Google
खैर ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है। एक्टर की बात सुनकर नेहा हंसने लगती है और सारे जजेस ताली बजाने लगते है।
Image Credit- Google
बता दें कि शो में आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म एन एक्शन हीरो को प्रमोट करने आए थे जो की 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.