"Bhediya" Box Office Collection Day 2: वरुण धवन की फिल्म ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानिए कमाए कितने करोड़।

Image Credit- Google

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म "Bhediya" रिलीज हो चुकी हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी एक लड़के पर है, जो रात के अंधेरे में भेड़िया बन जाता है और इंसानो को खाता है।

Image Credit- Google

फिल्म में Varun Dhawan ने भास्कर का किरदार निभाया है तो वहीं Kriti Sanon डॉक्टर अनिका के किरदार में नजर आ रही हैं।

Image Credit- Google

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका भारत में पहले दिन का कलेक्शन 7.48 करोड़ रुपये रहा था वही दूसरे दिन "भेड़िया" ने 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Image Credit- Google

दुनियाभर में "Bhediya" ने 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की, वही हिंदी सिनेमाघरों में फिल्म ने 7.37 करोड़ रुपये बटोरे और इसके तेलुगु वर्जन ने भी अबतक 10 लाख रुपये कमा लिए है।

Image Credit- Google

वरुण धवन और कृति सेनन के साथ-साथ "Bhediya" में अभिषेक बनर्जी, सौरभ शुक्ला और दीपक डोबरियाल ने काम किया है।

Image Credit- Google

"Stree" के डायरेक्टर अमर कौशिक ने ही "Bhediya" का भी निर्देशन किया है। इसके अलावा फिल्म "Stree" के कुछ एक्टर्स इसमें कैमियो रोल करते नज़र आये।

Image Credit- Google

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शनिवार, 26 नवंबर को "Bhediya" के मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी 11.61 प्रतिशत रही थी जो दोपहर में बढ़कर 19.90 प्रतिशत हो गई और शाम के शो में 30.35 प्रतिशत पहुँच गई।

Image Credit- Google

"Bhediya" हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई है और इसका कुल कलेक्शन 17.05 करोड़ रुपये हो गया है। 

Image Credit- Google