Bigg Boss 16: फैमिली वीक में घरवालों को देख भावुक हुए कंटेस्टेंट्स। ये 4 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट। 

Image  Credit- Google

Bigg Boss 16 का 100वा एपिसोड काफी इमोशंस से भरा रहा क्योंकि इस एपिसोड में हमें देखने को मिला की आने वाला हफ्ता होने वाला है फैमिली वीक जहाँ सभी कंटेस्टेंट्स के कुछ ख़ास रिश्तेदार घर में उनके साथ रहने वाले है। 

Image Credit- Google

सबसे पहले Bigg Boss 16 के फैमिली वीक में बिग बॉस के फ्रीज कहने पर एंटर होती है Farah Khan जो की अपने भाई Sajid Khan को देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और बाद में सब कंटेस्टेंट्स से हंसी मज़ाक करती नज़र आती है। 

Image Credit-Google

Farah Khan के बाद Bigg Boss 16 के घर में आती है Shiv Thakare की माँ Asha जी, जो सबसे हंसी ख़ुशी मिलती है और अपने बेटे को देख कुछ देर के लिए इमोशनल भी हो जाती है। 

Image  Credit- Google

Shiv Thakare की माँ के बाद बिग बॉस के फ्रीज कहने पर Bigg Boss 16 के घर में एंटर होते है Priyanka Chahar Choudhary के छोटे भाई जिन्हें देखते ही प्रियंका के आंसू छलक पड़ते है। 

Image Credit- Google

इसके बाद Farah Khan, शिव की माँ और प्रियंका के भाई सबसे मिलते है और आपस में हंसी मज़ाक कर रहे होते है जब बिग बॉस बताते है की आज की होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया में शिव, प्रियंका और साजिद की जगह उनके घरवाले भाग लेंगे। 

Image  Credit-Google

इस बार के नॉमिनेशन में घरवालों को 3 केटेगरी में बांटा गया है - सुपर एक्टिव, एक्टिव और लॉस्ट। हर केटेगरी के योगदान अनुसार घरवालों को प्राइज मनी वापिस जीतने का मौका दिया जाता है। जहाँ लॉस्ट केटेगरी में 20 लाख रूपये वापिस आपने थे वही एक्टिव में 10 लाख और सुपर एक्टिव में 5 लाख वापिस आने है। 

Image Credit-Google

नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट्स और उनके घरवालों को वोट्स के आधार पर लॉस्ट केटेगरी यानी सुम्बुल, निमृत, श्रीजिता और एमसी स्टैन नॉमिनेट हो जाते है। 

Image  Credit-Google

Payal Rohatgi On Tunisha Sharma: Lock Upp फेम पायल रोहतगी ने Tunisha के परिवार पर उठाये सवाल। 

Image  Credit-Google