Bigg Boss 16 गौहर खान ने किया खुलासा, इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस 16 का विनर

Image Credit- Google

एक्ट्रेस गौहर खान को रिएलिटी शो Bigg Boss काफी पसंद है और वे हर सीजन में सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करती है। हाल ही में गौहर ने शो में इस कंटेस्टेंट को शो विनर बताया है।

Image Credit- Google

Bigg Boss सीजन 7 की विजेता रही गौहर खान भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वह कभी किसी की तारीफ करती हैं तो कभी किसी के गलत होने पर नाराजगी भी जताती हैं।

Image Credit- Google

गौहर की मानें तो Bigg Boss Season 16 में ट्रॉफी अगर किसी को मिलनी चाहिए तो वह अंकित गुप्ता हैं। उनका कहना है कि अंकित में वे सभी खूबियां है जो एक विनर में होनी चाहिए।

Image Credit- Google

सलमान खान से लेकर कंटेस्टेंट्स तक सभी ने उन्हें उकसाने की पूरी कोशिश की है लेकिन वो जानते हैं कि साइलेंस अपने आप में एक खास भाषा है।

Image Credit- Google

गौहर ने कहा कि अंकित ही वह कंटेस्टेंट हैं,जो शो जीतने आए हैं। गौहर का कहना है की Ankit का शांत स्वभाव दर्शको को काफी पसंद आने लगा है और उनके 1-लाइनर्स तो दर्शको में काफी प्रचलित है।

Image Credit- Google

अंकित की दोस्त और उनके साथ टेलीविजन सीरियल में काम कर चुकी प्रियंका पर अंकित को कंट्रोल करने के आरोप भी लगते रहे हैं।

Image Credit- Google

बाकी के Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट्स के बारे में जान ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit- Google