Bigg Boss 16: एक मराठी एक्ट्रेस ने Sajid Khan पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा "ऑफिस में बुलाकर अभद्र बाते करने लगा।" 

Image  Credit- Google

Sajid Khan इन दिनों Bigg Boss 16 में नजर आ रहे हैं। वे Bigg Boss 16 में अपने करियर को नई उड़ान देने के मकसद से गए हैं। पर जब से वो शो में गए हैं, उन्हें लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। 

Image  Credit- Google

Aahana Kumra, Mandana Karimi और Sherlyn Chopra के बाद एक मराठी एक्ट्रेस Jayshree Gaikwad ने Sajid Khan पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।   

Image Credit-Google

वीडियो शेयर करते हुए Jayshree Gaikwad ने कहा, " मैं हिंदी और मराठी फिल्मों की एक एक्ट्रेस हूँ, 8 साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में लेकर गए, जहाँ उन्होंने मुझे Sajid Khan से मिलाया। 

Image  Credit- Google

Sajid Khan से मिलकर मैं बहुत खुश थी और उन्होंने मुझे कहा की मैं एक नई फिल्म करने वाला हूँ जिसमें शायद तुम्हारे लायक कोई रोल निकल जाए। तुम कल ऑफिस आ जाओ।

Image Credit- Google

उन्होंने आगे कहा की "जब मैं अगले दिन उनके ऑफिस पहुंची तो वो ऑफिस में अकेले थे मेरे जाते ही वो मुझे बोले की तुम बहुत खूबसूरत हो और मुझे इधर उधर टच करने लगे।"

Image  Credit-Google

"फिर Sajid Khan ने मुझसे पूछा की मैं तुम्हे रोल क्यों दू, जिसपे मैंने कहा की मैं एक्टिंग अच्छी करती हूँ सर और आप क्या चाहते हो। इसपर Sajid बोले की सिर्फ एक्टिंग से काम नहीं चलता, जो मैं बोलूंगा तुम्हे वो करना होगा।"

Image Credit-Google

इस बात पर Jayshree Gaikwad ने कहा की मुझे बहुत गुस्सा आया और मन तो किया की वही उसका मर्डर कर दू पर मैं वह से चुप चाप निकल गई। आपको बतादे की MeToo कैंपन के दौरान कई एक्ट्रेसेज ने Sajid Khan पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।  

Image  Credit-Google

इसके बाद Sajid Khan का करियर एक बुरी स्थिति पर आ पहुंचा। Bigg Boss 16 में एंट्री लेते वक्त Sajid ने कहा था कि उन्हें खुद को लेकर घमंड आ गया था।

Image  Credit-Google

एक तरफ Sajid ने Bigg Boss 16 में कदम रखा। वहीं दूसरी ओर Sherlyn Chopra और Mandana Karimi समेत कई एक्ट्रेस ने उनका विरोध किया। 

Image  Credit-Instagram

Dubai की सड़कों पर रिवीलिंग कपड़ों में घूमकर मुश्किल में फंसी Urfi Javed, चढ़ी Dubai पुलिस के हत्ते।

Image  Credit-Instagram