Bigg Boss 16: मंडली की Nimrit के ही हाथों Sajid Khan हुए नॉमिनेशन के शिकार। बौखलाहट साफ़ नज़र आई। 

Image  Credit- Google

Bigg Boss 16 में रोज़ कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो की दर्शको के रोज़ होश उड़ा रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला नए साल में हुए पहले नॉमिनेशन टास्क में भी। 

Video Credit- Instagram

SOUND ON

नए नॉमिनेशन टास्क में असल में कुछ ऐसा हुआ जहाँ मंडली के लोग ही एक दूसरे को आपस में नॉमिनेट करते नज़र आए। सबसे बड़ा धोखा मिला Sajid Khan को जब Nimrit Kaur Ahluwalia ने सुम्बुल को सेव करते हुए साजिद को नॉमिनेट कर दिया। 

Image Credit-Google

वही दूसरी और जब Shiv Thakare की बारी आई तो उन्होंने Sajid को बचाते हुए Sumbul को नॉमिनेट करदिया। उन्होंने बोला की हालाँकि सुम्बुल मेरी दोस्त है पर कुछ फैसले दिल पर पत्थर रखकर लेने पड़ते है। जिसके बाद Priyanka सुम्बुल का मज़ाक उड़ाती भी नज़र आई। 

Image  Credit- Google

Sajid Khan नॉमिनेट होने के बाद काफी बौखलाये हुए नज़र आए और बोले की "मेरा नॉमिनेशन से आजतक न कुछ हुआ है और न ही कुछ होगा। जो करना है कर लो।"

Image Credit- Google

बतादे की Sajid Khan और उनकी मंडली भी अब धीरे धीरे टूट रही है। अभी हाल ही में हुए एक एपिसोड में Sajid ने Stan से कहा था की वक़्त आने पर Sumbul नहीं बल्कि Nimrit उन्हें धोखा ज़रूर देगी और उनकी ये बात सच नज़र होती आ रही है। 

Image  Credit-Google

प्रोमो में ये भी देखने को मिला है की Shalin और Tina के रिश्ते पर Bigg Boss ने घरवालों की राय जानना चाही जिसमें इनके रिश्ते को ज्यादातर घरवालों ने फेक बताया है। 

Image Credit-Google

Sajid और Sumbul के अलावा कौन कौन आज नॉमिनेट हुआ है ये तो आपको रात को एपिसोड में देखने को मिल ही जाएगा,पर अब देखना ये है की क्या Sajid और उनकी मंडली वैसी ही बानी रहेगी या रिश्ते खराब होते नज़र आएँगे। 

Image  Credit-Google

Bigg Boss 16: घर से बाहर होने पर वाइल्ड कार्ड Vikas Manaktala ने कंटेस्टेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप।

Image  Credit-Google