Bigg Boss 16 ने बदली Priyanka Chahar Choudhary की किस्मत, शाहरुख की "Dunki" हुई ऑफर! क्या सलमान ने किया नाम सजेस्ट? 

Image  Credit- Google

Bigg Boss 16 ने Priyanka Chahar Choudhary की किस्मत का ताला खोल दिया है। "उडारिया" सीरियल से घर-घर में फेमस हुईं प्रियंका चौधरी के करियर को Bigg Boss 16 नई उड़ान देता दिख रहा है। 

Image  Credit- Google

Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट Priyanka Chahar Choudhary को लेकर बड़ी खबर है कि उन्हें Sharukh Khan की फिल्म "Dunky" में अहम रोल ऑफर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि Salman Khan ने डंकी फिल्म के लिए प्रियंका का नाम रिकमेंड किया। 

Image  Credit- Google

Bigg Boss 16 में चाहे Priyanka Choudhary को आए दिन चीखने चिल्लाने पर डांट पड़ती हो, मगर इस हीरोइन मैटेरियल को सलमान खान भी बहुत पसंद करते है और बड़े बड़े ऑफर्स की कतार उनके लिए लग रही है। 

Image  Credit- Google

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक ऐसी लड़की की तलाश में थे जिसका पंजाबी बैकग्राउंड हो और वो रोल में फिट बैठे। सलमान खान ने प्रोडक्शन हाउस को Priyanka का नाम सुझाया। इसके बाद प्रियंका की टीम से प्रोडक्शन हाउस ने कॉन्टैक्ट किया 

Image  Credit- Google

डंकी में Priyanka Chahar Choudhary को जो रोल ऑफर हुआ है वो ज्यादा बड़ा तो नहीं है लेकिन इसका ऑडियंस पर इंपैक्ट जरूर होगा। अब खबर में कितनी सच्चाई है ये तो ऑफिसियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा। 

Image  Credit- Google

फिल्म डंकी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी पंजाबियों के कनाडा और यूएस में अवैध इमिग्रेशन पर बेस्ड है। Priyanka Choudhary इस रोल में फिट बैठेंगी क्योंकि एक्ट्रेस का स्ट्रॉन्ग पंजाबी डायलेक्ट है। 

Image  Credit- Google

सलमान खान कई बार Bigg Boss 16 के मंच पर Priyanka Chahar Choudhary के फ्यूचर को ब्राइट बता चुके हैं। प्रियंका पर सलमान की मेहरबानी उनके करियर की दिशा ही बदल देगी क्योंकि भाईजान का सपोर्ट जिसके भी पास हो, उसकी किस्मत बदलना तय है। 

Image  Credit- Google

Pamela Anderson: 12 दिन में ही शादी टूट जाने के बावजूद Jon Peters ने पामेला के लिए वसीयत में छोड़े 81 करोड़। 

Image  Credit- Google