Bigg Boss 16: Abdu Rozik के बाद अब Sajid Khan हुए घर से बाहर। मंडली के लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। 

Image  Credit- Google

Bigg Boss 16 के फैंस के लिए ये हफ्ता पहले ही काफी शॉकिंग रहा है। Sreejita De और Abdu Rozik पहले ही घर से बाहर हो चुके है, लेकिन आज के एपिसोड में Sajid Khan भी घर से बाहर होते नज़र आएँगे। 

Image Credit- Google

Bigg Boss 16 के घर में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद प्रायर वर्क कमिटमेंट के चलते Sajid Khan भी नम आंखों के साथ शो को अलविदा कहते हुए दिखें।  

Image Credit-Google

Bigg Boss 16 के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला की Bigg Boss ने गार्डन एरिया में Sajid Khan को ट्रिब्यूट देते हुए एक सेटअप तैयार किया और साथ ही ये भी कहा की वो इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट है जिसकी पूरा घर इज़्ज़त करता है। 

Image  Credit- Google

Bigg Boss 16 के घर में 100 दिन बिताने के बाद Sajid Khan का भी घरवालों से एक अच्छा रिश्ता बन चुका है और यही वजह है की घर से विदा लेते वक़्त वो अपने आँसुओं को रोक नहीं पाए और सब घरवालों से माफ़ी मांगते भी दिखे। 

Image Credit- Google

Sajid Khan के Bigg Boss 16 के घर से बाहर होने पर सबसे ज्यादा इमोशनल होती दिखी सुम्बुल तौक़ीर खान क्योंकि शो में साजिद ने उन्हें अपनी बेटी की तरह संभाला था। शिव, निमृत, एमसी स्टैन और यहाँ तक की अर्चना भी साजिद के जाने पर रोती नज़र आई। 

Image  Credit-Google

Sajid Khan के Bigg Boss 16 के घर में जर्नी की बात करे तो Abdu Rozik संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया और दर्शको को शार्ट सन - लांग सन की इस जोड़ी को देखकर काफी मज़ा आ रहा था। 

Image Credit-Google

अब मास्टरमाइंड Sajid Khan के Bigg Boss 16 के घर से बाहर होने के बाद दर्शको के लिए ये देखना काफी मनोरंजक होगा की मंडली यानी शिव, निमृत, स्टैन और सुम्बुल अपने गेम को इस आखिरी महीने में कैसे आगे ले जाते है और कौन बनता है Bigg Boss 16 का विनर। 

Image  Credit-Google

Shiv Thakare – पान दुकान से Bigg Boss 16 तक का सफर – Best Motivating Biography

Image  Credit-Google