Bigg Boss 16Shiv Thakre-Sumbul: रोती-बिलखती सुम्बुल को शिव ने भाई की तरह संभाला।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
टीना दत्ता-शालीन भानोत औरसुम्बुल तौकीर खान का मामला अभी तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सुम्बुल पिछले एक एपिसोड में बहुत तेज़ रोती नज़र आयी।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
बीते दिनों स्वास्थ ख़राब होने के नाम पर सुम्बुल के पिता ने बेटी से बातचीत की गुहार लगाई थी जिसके बाद Bigg Boss ने बाप बेटी की बात कंफेशन रूम में करवाई।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
मगर Bigg Boss को गुस्सा तब आया जब पता चला कि दोनों तबीयत की कम और शो की प्लानिंग ज्यादा करते नजर आए और उन्होंने बीच में ही कॉल को काट दिया।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
सुम्बुल और उनके पिता के बीच हुई बातचीत को सुन टीना दत्ता और शालीन काफी भड़क गए क्योंकि कॉल में सुम्बुल के पिता ने उन्हें काफी बुरा भला कहा जिसके बाद सुम्बुल काफी रोती हुई नजर आईं।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
इस दौरान जिस तरह शिव ठाकरे ने उन्हें संभाला और उन्हें चुप करने की भरपूर कोशिश की,उसे देख दर्शक मराठी मानुस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
शिव ठाकरे ने सुम्बुल और उनके पिता का साथ देते हुए कहा कि कोई भी पिता बेटी के लिए यही करता। शिव ने सुम्बुल के पिता को अपनी जगह एकदम ठीक बताया।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
शिव का ये मत देख लोग सोशल मीडिया पर सहमति जता रहे हैं और शिव की जमकर तारीफ हो रही है। शिव लोगो को काफी सच्चे और अच्छे नज़र आ रहे है।