Bigg Boss 16: क्या सुम्बुल की वजह से होगा टीना और शालीन के रिश्ते का दी एंड?
Image Credit- Google
Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंटस शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच एक तरफ जहाँ प्यार के फूल खिलते दिख रहे है वही उनकी रोज़ की लड़ाइयों की वजह से दर्शक कंफ्यूज हो गए है।
Image Credit- Google
शुक्रवार को प्रसारित शो में हमने शालीन को कहते सुना की टीना ने उनका इस्तेमाल किया है और सुम्बुल को अपना सच्चा दोस्त बताते दिख रहे है।
Image Credit- Google
टीना को चोट लगने पर MC Stan और Shalin के बीच हुए एक व्याख्या में टीना ने Stan का साथ देने पर शालीन उनसे काफी खफा दिखे।
Image Credit- Google
वही दूसरी और सुम्बुल तौक़ीर खान जो की अपने आप को शालीन का बेस्ट फ्रेंड बता रही है उन्हें टीना के बारे में भड़काती नज़र आयी जिससे टीना और उनके बीच भी कहा सुनी हो गयी।
Image Credit- Google
दर्शक इस लव ट्रायंगल को देखकर काफी कंफ्यूज हो रहे है और उम्मीद है की इस वीकेंड पर सलमान खान आकर दर्शको की इस दुविधा को दूर करेंगे।
Image Credit- Google
Bigg Boss 16 का ये ट्रायंगल दर्शको के लिए काफी असमंजस वाली बात बन चुका है और इनके रोज़ के बदलते रिश्ते देखकर दर्शको को ये फेक लग रहे है।
Image Credit- Google
Bigg Boss 16 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट Archana Gautam के बारे में जान ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।