Bigg Boss 16: Tina Dutta और Shalin Bhanot ने किया एक दूसरे से प्यार का इज़हार। शुरू हुई एक नयी प्यार की दास्तान।  

Image Credit- Google

'Bigg Boss 16' में आए दिन Tina Dutta और Shalin Bhanot की नोकझोंक देखने को मिलती है पर कल के एपिसोड में Sajid की वजह से हुई दोनों की सुलह।

Image Credit- Google

Colorstv ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तक पर Tina Dutta का इज़हार-ए-इश्क़ जगजाहिर कर दिया है और हो सकता है आने वाले हफ्तों में हमें इनका इश्क़ परवान चढ़ता नज़र आये।

Image Credit- Google

इंस्टाग्राम प्रोमो में दिखाया गया कि टीना और शालीन गार्डन में बैठे हुए हैं और शालीन टीना से पूछते है की क्या वो उन्हें पसंद करती है जिसपे Tina उन्हें कहती है की खुदसे पूछो और Shalin उन्हें अपनी तरफ देखने को कहते है। 

Video Credit- Instagram

Tina जैसे ही Shalin की तरफ देखती है वो उन्हें हग कर लेती है और उनके कान में I LOVE YOU बोल देती है। शालीन टीना को माथे पर किस करते हैं और Bigg Boss 16 में दोनों के इश्क की दास्तान देखने को मिलेगी।

Image Credit- Google

Bigg Boss 16 के अब तक के सफर में Shalin Bhanot और Teena Dutta कभी एक दूसरे से झगड़ते नजर आते हैं, तो कभी दोनों के बीच लगाव देखने की मिला है जिसे ये दोस्ती कह रहे थे।

Image Credit- Google

कल तक जो एक दूसरे की छोटी छोटी बातों पर चिढ़कर एक दूसरे से दूर होने की बात करते थे अब तो प्यार का इज़हार कर चुके है अब पता चलेगा की इनका बांड असल में शो के लिए है या असली प्यार है। 

Image Credit- Google

Bigg Boss 16 के बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में जान ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और जाने कौन कंटेस्टेंट कैसा है। 

Image Credit- Google