Divya Agarwal Engagement: Priyank Sharma और Varun Sood को डेट कर चुकी Divya Agarwal ने की इस बिजनेसमैन सेसगाई।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
Bigg Boss OTT विनर Divya Agarwal को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन Apurva Padgaonkar से सगाई कर ली है। दिव्या ने अपने बर्थडे के मौके पर अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर का आगाज किया।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
Divya Agarwal ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दिव्या अपनी 'बायCo' लिखी रिंग फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही है और Apurva उन्हें माथे पर चूमते नज़र आ रहे है।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
Divya ने अपने साथी अपूर्व पडगांवकर संग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- क्या मैं कभी स्माइल करना बंद करूंगी? बिल्कुल नहीं। जिंदगी में अब पहले से ज्यादा चमक आ गई है और अपनी जर्नी शेयर करने के लिए मुझे अपने लिए सही इंसान मिल गया है।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
दिव्या के सपनों के राजकुमार Apurva Padgaonkar के एक एंटरप्रेन्योर हैं। वे ग्लैमरस वर्ल्ड से थोड़ा दूर ही है और कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं। एक एंटरप्रेन्योर होने के साथ अपूर्व पडगांवकर काफी पढ़े लिखे भी हैं।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
अपूर्वएक इंजीनियर भी हैं और उनके पास एमबीए की भी डिग्री है। अपूर्व पडगांवकर का इंस्टाग्राम हैंडल देखकर आपको पता चल जाएगा कि वो कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
दिव्या की बात करें तो वो अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। दिव्या को डेटिंग रियलिटी शो MTV Splitsvilla में Priyank Sharma से प्यार हुआ था। दोनों शो के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक थे पर बाद में जुदा हो गए।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
प्रियांक शर्मा संग रिश्ता खत्म होने के बाद दिव्या को Roadies फेम Varun Sood से प्यार हुआ था। दिव्या और वरुण एक दूसरे संग लिव इन में रहते थे। दोनों शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे थे,लेकिन फिर चानक दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था।