Hina Khan ने किया Dallas पुलिस का धन्यवाद। शेयर की खूबसूरत तस्वीरें। 

Image  Credit- Instagram

New Year 2023 पर Hina Khan Dallas में थी और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी हॉट फोटोज शेयर करते हुए वहाँ के पुलिस वालो का धन्यवाद किया। 

Image Credit- Instagram

Hina Khan ने कैप्शन में वहाँ के पुलिस डिपार्टमेंट का धन्यवाद देते हुए लिखा की "मेरा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद। आप सभी काफी प्रोफ़ेशनल लोग है और आपने मुझे टॉप क्लास सिक्योरिटी प्रदान की।"

Image Credit-Instagram

Hina Khan Lea Clothing Co के डिज़ाइनर गाउन में काफी हॉट लग रही थी और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। 

Image  Credit- Instagram

Hina Khan सिल्वर आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा से लदी आईलैशेज, खींची हुई आईब्रो, कंटूर्ड चीक्स और न्यूड लिपस्टिक के शेड में नजर आ रही थी और वे अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती है। 

Image Credit- Instagram

आपको बतादे की Hina Khan फेमस टेलीविज़न रियलिटी शो Bigg Boss 11 की फर्स्ट रनर अप थी और उसके बाद से उन्हें काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली और उनकी हॉटनेस के काफी लोग दीवाने है। 

Image  Credit-Google

Hina Khan कोई और नहीं बल्कि फेमस भारतीय टेलीविज़न शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की "अक्षरा" है और उस शो में भी दर्शको ने उन्हें काफी पसंद किया था और वो घर घर तक पहुँच चुकी थी। 

Image Credit-Google

Hina Khan का सेक्सी अंदाज़ न्यू ईयर पर दर्शको को काफी पसंद आया और जिस तरह से उन्होंने Dallas Police Department का धन्यवाद दिया इससे ये भी पता लगता है की वो उन्हें मिली हर चीज़ के लिए कितनी शुक्रगुज़ार है। 

Image  Credit-Instagram

Bigg Boss 16: फैमिली वीक में घरवालों को देख भावुक हुए कंटेस्टेंट्स। ये 4 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट। 

Image  Credit-Google