Honey Singh with New Girlfriend: तलाक होने के बाद पहली बार हनी सिंह किसी लड़की का हाट थामे दिखे। कौन है ये लड़की जिसने चुराया Honey Singh का दिल। 

Image  Credit- Google

पॉपुलर रैपर Yo Yo Honey Singh की जिंदगी में फिर से प्यार की मिठास घुली है। Shalini Talwar से तलाक लेने के बाद हनी सिंह की जिंदगी में प्यार बनकर आई हैं Tina Thadani जो की आपको सांग "Paris ka Trip" में भी देखने को मिली थी। 

Image  Credit- Instagram

Honey और Tina को दिल्ली में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। जहां वे अपनी नई गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए और उन्होंने शो में ये भी कहा की उन्हें ये नया नाम Honey 3.0 भी उनकी गर्लफ्रेंड ने ही दिया है। 

Video Credit-Twitter

Sound on

हनी सिंह को फिर से एक अच्छे शेप में और फिट देख लोग खुशी जता रहे हैं।  उनका कहना है पुराना Yo Yo Honey Singh लौट आया है और हनी सिंह ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा की ये है Honey 3.0। 

Image  Credit- Instagram

Tina Thadani की बात की जाए तो वो कैनेडियन है और एक मॉडल है। उन्होंने एक फिल्म "THE LEFTOVERS" भी डायरेक्ट की है और उनकी हॉटनेस और फिट बॉडी फोटोज उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिलती रहती है। 

Image  Credit- Google

Honey Singh का हाल ही में सितम्बर 2022 Shalini Talwar से तलाक फाइनल हुआ।  हनी सिंह और शालिनी की शादी 20 साल बाद टूटी और उसके बाद शालिनी ने हनी के खिलाफ काफी विवादित बयान भी दिए। 

Image  Credit-Google

Shalini ने तलाक में Honey Singh से 20 करोड़ रूपये की डिमांड की थी पर हनी ने उन्हें 1 करोड़ ही दिए। Shalini की लगाए धोके, मारपीट और पैसो के फ्रॉड के इल्ज़ामो को हनी ने बेबुनियाद बताया था।

Image  Credit-Google

जानिए Ajay Devgan की मूवी Drishyam 2 में ऐसा क्या है जो आपको ये मूवी देखनी चाहिए।

Image  Credit-Google