India vs Sri Lanka: हार का कारण बनी 7 नो-बॉल, जिनपर बने 28 रन।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
India vs Sri Lanka Match: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे T20 मैच में 16 रन से करारी हार मिली। इसी के साथ 3 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। हार का मुख्य कारण बनी भारतीय गेंदबाज़ो द्वारा डाली गई 7 नो बॉल्स।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे मैच में भले ही हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन इसमें Suryakumar Yadav और Axar Patel ने आतिशी पारियाँ खेल सबका दिल जीत लिया।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
भारत ने दूसरे टी20 में कुल 12 अतिरिक्त रन दिए, जिसमें अर्शदीप सिंह के पांच नो-बॉल भी शामिल थे। इन नो बॉल्स पर अतिरिक्त 28 रन आए जो भारत के मैच हारने की सबसे बड़ी वजह रही।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
पंड्या ने कहा, 'अतीत में भी अर्शदीप नो-बॉल फेंकी है। यह किसी को दोष देने के बारे में नहीं है, लेकिन नो-बॉल फेंकना अपराध है और इसी वजह से मैच हमारे हाथ से निकल गया।'
Image Credit- Google
Image Credit- Google
भारतीय कप्तान ने Suryakumar Yadav की भी प्रशंसा की, जिन्होंने Axar Patel के साथ छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों को जिंदा रखा।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Arshdeep Singh ने एक मैच 5 नो बॉल्स फेंक कर कैरेबियन प्लेयर Kemo Paul की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2020 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ T20 मैच में इतनी ही नो बॉल्स फेंकी थी।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
आपको बतादे की पिछले मैच के स्टार बॉलर Shivam Mavi ने दूसरे T20 में 4 ओवर में 53 रन लुटाए वहीं Arshdeep Singh ने दो ओवर में 37 रन दिए। खराब गेंदबाज़ी की India की हार का मुख्य कारण रही।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
India vs Sri Lanka: Shivam Mavi ने अपने डेब्यू मैच में किया करिश्मा। मौके पर लगाया चौका।