India vs Sri Lanka: Shivam Mavi ने अपने डेब्यू मैच में किया करिश्मा। मौके पर लगाया चौका। 

Image  Credit- Google

भारतीय टीम ने नए साल के अपने पहले ही T20 मैच में श्रीलंकाई टीम को 2 रनों से मात दी। इस मैच के हीरो रहे डेब्यूटेंट तेज़ गेंदबाज़ Shivam Mavi, जिन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों का काफी परेशान किया। 

Image Credit- Google

Shivam Mavi ने अपने पहले ही मैच में 22 रन देकर 4 बड़े विकेट निकाले और टीम इंडिया की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। BCCI ने भी अपने twitter हैंडल पर उनकी जमकर तारीफ की। 

Video Credit-Twitter 

आपको बतादे की इस तेज़ गेंदबाज़ को नेशनल टीम में डेब्यू करने के लिए 6 साल का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा और मौका मिलते ही उन्होंने खुद की काबिलियत साबित की। मावी ने अपना IPL डेब्यू 2018 में ही करलिया था। 

Image  Credit- Google

मैच के बाद Shivam Mavi ने कहा, 'मैं 6 साल से इंतजार कर रहा था। चोट के कारण मुझे लग रहा था कि मैं नहीं खेल पाऊंगा। Hardik भाई से डेब्यू कैप मिलना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है।  

Image Credit- Google

Mavi ने आगे कहा "हार्दिक भाई ने मुझे लगातार पॉजिटिव रखा और मुझसे लगातार बात करते रहे। मेरा पहला विकेट मेरा फेवरेट रहा, क्योंकि उसे मैंने बोल्ड किया था। अपनी टीम के लिए डेब्यू में अच्छा परफॉर्म करना किसी सपने से काम नहीं है।"

Image  Credit-Google

Shivam Mavi ने इंडियन टीम में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है। उनके पिता बताते है की Shivam को बचपन से क्रिकेट खेल रहा है पर मैंने ये कभी नहीं सोचा था की वो इंटरनेशनल टीम में जगह बना पाएगा। 

Image Credit-Google

आपको बतादे की Shivam Mavi इस साल IPL में Gujrat Titans में शामिल करलिए गए है जिसके कप्तान भी इंडियन टीम के हाल कप्तान Hardik Pandya ही है। मावी के श्रीलंका के खिलाफ मैच की परफॉरमेंस पर उनकी जमकर तारीफ हुई। 

Image  Credit-Google

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैट्समैन Rishabh Pant हुए कार एक्सीडेंट के शिकार।

Image  Credit-Instagram