IPL Auction 2023: 15 से सीधा 1 करोड़, IPL 2023 में इन प्लेयर्स के दामों में आयी भारी गिरावट। 

Image  Credit- Google

IPL 2023 की नीलामी शुक्रवार को Kochi में संपन्न हुई। Grand Hyatt Hotel में हुई इस नीलामी में सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 80 खिलाड़ी खरीदे। Ben Stokes, Cameron Green और Sam Curran पर सबसे बड़ी बोलिया लगी। 

Image  Credit- Google

वही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो पिछली बार तो ऑक्शन में बहुत महंगे बिके थे पर इस बार उन्हें बेस प्राइज पर ही ले लिया गया। आइये जानते है IPL 2023 Auction में "आसमान से गिरे खजूर में अटके" इन खिलाड़ियों के बारे में। 

Image Credit-Google

Kane Williamson: SRH के पूर्व कप्तान और न्यूज़ीलैंड के सिमित ओवर कप्तान को पिछली बार जहां SRH की टीम ने 14 करोड़ में रिटेन किया था वही रिलीज़ होने के बाद उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये में भी Gujrat Titans ने खरीद लिया। 

Image  Credit- Google

Kyle Jamieson: New Zealand के इस तेज गेंदबाज़ की आशाओं के एकदम विपरीत रहा इस बार का IPL Auction। पिछली बार जहां RCB ने इनपर 15 करोड़ खर्च किये थे वही इस बार इन्हे CSK ने 1 करोड़ बेस प्राइस में ही खरीद लिया।  

Image Credit- Google

Jhye Richardson: इस ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ पर जहां 2021 के IPL Auction ने Punjab Kings ने 14 करोड़ का दाव लगाया था इस बार Mumbai Indians ने उन्हें मात्र 1.5 करोड़ में ही अपने नाम करलिया। 

Image  Credit-Google

Mayank Agarwal: पिछले सीजन में Punjab Kings के कप्तान जिन्हें 14 करोड़ में टीम ने पिछले साल रिटेन किया था इस बार रिलीज़ होते ही SRH की टीम ने उनपर दाव खेला और उन्हें 8.25 करोड़ रूपये में अपनी टीम में कर लिया। 

Image Credit-Google

Romario Shepherd: इस कैरिबियाई ऑलराउंडर का पिछला IPL Auction काफी यादगार रहा था जहां SRH ने उन्हें 7.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत देकर अपने नाम किया था वही इस बार Lucknow Super Giants ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइज पर ही अपने नाम करलिया।

Image  Credit-Google

Odean Smith: वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला ऑलराउंडर को जहां पिछली बार Punjab Kings ने 6 करोड़ की भारी कीमत देकर अपने नाम किया था वही इस बार IPL 2023 Auction में इन्हें Gujrat Titans ने 50 लाख रूपये के बेस प्राइज पर ही अपने नाम करलिया।  

Image  Credit-Google

Jofra Archer : IPL Auction 2023 से ठीक पहले Mumbai Indians के लिए अच्छी खबर, इस स्टार प्लेयर की नेशनल टीम में वापसी। 

Image  Credit-Google