Katrina Kaif-Vicky Kaushal First Wedding Anniversary: कटरीना-विक्की की शादी को एक साल पुरे होने की ख़ुशी में विक्की करते दिखे स्लो भांगड़ा।

Image  Credit- Instagram

Katrina Kaif और Vicky Kaushal काफी रोमांटिक और फनी अंदाज में अपनी शादी की 1 Anniversary मना रहे हैं। कटरीना ने इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर की है और एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है जिसमें विक्की अंग्रेजी गाने पर भांगड़ा करते दिख रहे हैं।

Image  Credit- Instagram

Vicky Kaushal का भांगड़ा देख Katrina Kaif अपनी हंसी नहीं रोक पा रही है क्योंकि विक्की किसी पंजाबी गाने पर नहीं, बल्कि रोमांटिक इंग्लिश सॉन्ग La vie en rose पर भांगड़ा कर रहे हैं। 

Image  Credit-Instagram

Sound on

येलो टी-शर्ट, शॉर्ट्स, चप्पल, कैप और हुडी पहने Vicky Kaushal, पूरे जोश के साथ किसी गार्डन में रोमांटिक गाने की ताल से ताल मिलाकर भागड़ा कर रहे है।  

Image  Credit- Instagram

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी 9 दिसंबर 2021 को Rajasthan में हुई थी. शादी में केवल उनके परिवार के लोग और बहुत ही करीबी दोस्त ही शामिल थे। 

Image  Credit- Instagram

शादी से पहले भी दोनों कुछ सालो तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे पर इस बात का कभी खुलासा नहीं हुआ। अब तो दोनों काफी बार एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते नज़र आते है। 

Image  Credit-Instagram

Vicky के पिता ने भी Katrina Kaif के पोस्ट पर कमेंट किया, 'हैप्पी एनिवर्सरी. भगवान का आशीर्वाद आप दोनों के ऊपर हमेशा बना रहे. पुत्तर, आप हमारे परिवार में ढेर सारी खुशियां लेकर आए हो. आपको प्यार और आशीर्वाद'। 

Image  Credit-Instagram

Ananya Pandey बांद्रा की सड़को पर छुट्टी मानती दिखी वो भी स्कूटी पर। जानिये पूरी स्टोरी। 

Image  Credit-Instagram