Nikki Tamboli: Conman Sukesh Chandrashekahr मामले में निक्की तंबोली ने दिया ऐसा रिएक्शन 

Image  Credit- Instagram

Sukesh Chandrashekhar मामला पिछले काफी समय से सुर्खिया बटोरे हुए है। इस मामले में Jacqueline और Nora Fatehi के अलावा Nikki Tamboli और Chahat Khanna का भी नाम सामने आया था। 

Image  Credit- Google

रिपोर्ट्स के अनुसार Jacqueline के अलावा Chahat और Nikki Tamboli ने भी Sukesh से महंगे गिफ्ट लिए थे।। इसके अलावा दोनों Sukesh से जेल में भी मिलने गयी है। 

Image  Credit-Instagram

एक इंटरव्यू में निक्की ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'मुझको जिसे जो बोलना है मैं उसे ही बोलूंगी। देखिए सबके लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं। सबको पता है कि उससे कैसे डील करना है। मैं दुनिया को नहीं बताना चाहती कि मैं कैसे डील करती हूं'।

Video Credit- Instagran

SOUND ON

Nikki Tamboli के इस बयान पर उनके फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए। कोई निक्की को मासूम बता रहा है तो कोई कुछ और कह रहा है। एक यूजर ने लिखा- 1 Crore रुपये का बोटॉक्स तो सिर्फ इसके होंठो पर लगा है तो कोई कह रहा है की वो Rakhi Sawant की बहन है। 

Image  Credit- Instagram

आपको बता दें कि Nikki को भी Sukesh Chandrashekhar से Pinki Irani ने मिलवाया था। निक्की और सुकेश की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी और सुकेश से निक्की को 1.5 लाख रुपये मिले थे।

Image  Credit-Google

इसके बाद Nikki Tamboli सुकेश से मिलने Tihar जेल भी गयी थी जहाँ उन्हें 1.5 लाख रुपये और Gucci का एक बैग मिला था। हालाँकि इससे पहले Nikki ने इस मामले में कोई भी ब्यान नहीं दिया था। 

Image  Credit-Instagram

Splitsvilla X4: सोशल मीडिया स्टार Urfi Javed असल में नहीं थी Splitsvilla की कंटेस्टेंट - जानिये क्यों आई थी Splitsvilla में। 

Image  Credit-Instagram