Payal Rohatgi On Tunisha Sharma: Lock Upp फेम पायल रोहतगी ने Tunisha के परिवार पर उठाये सवाल।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
कई टीवी सितारे एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में, Lock Upp फेम Payal Rohatgi ने तुनिषा शर्मा केस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनके परिवार पर सवाल उठाए हैं।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
Payal से हाल ही में जब पूछा गया Tunisha Sharma के बारे में तो पायल ने कहा की 2018 में तुनिषा का एक इंटरव्यू आया था जिसमे उन्होंने डिप्रेशन में होने की बात की थी। जब उनके घरवालों को पता था इस बारे में तो उन्हें उनका ख़ास ख्याल रखना चाहिए था क्योंकि उनपर बहुत प्रेशर था।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
पायल ने कहा, “वह सिर्फ 20 साल की थी। 2018 में दिए एक इंटरव्यू में उसने खुलासा किया था कि वह डिप्रेशन से लड़ रही है और कहा था कि वह मेंटली इतनी स्ट्रॉन्ग नहीं है। तो उसकी फैमिली में किसी बड़े को उसका ज्यादा ख्याल रखना चाहिए था। वह अपने घर में कमाने वाली थी तो काम का भी एक प्रेशर होता है।”
Image Credit- Google
Image Credit- Google
पायल ने आगे कहा, “बहुत जरूरी है कि बड़े लोग अपने बच्चों के ऊपर ध्यान दें कि वह वर्क इश्यूज से कैसे डील कर रहे हैं, क्योंकि टीवी में काम करना बहुत स्ट्रेसफुल है। मैंने भी कुछ सीरियल्स में काम किया है, हम 12 घंटे के बाद जिद्द करके घर जाते थे।"
Image Credit- Google
Image Credit- Google
Payal का कहना है की , "हालांकि, आजकल न्यूकमर्स को 15 घंटे काम करना पड़ता है और अगर वे शो के लीड हैं तो समय की कोई सीमा नहीं है। इसलिए टीवी एक्टर्स का मेंटल हेल्थ सही नहीं रहता। मुझे लगता है कि ये गलत है। दूसरा एंगल मैं नहीं जानती हूं.”
Image Credit-Google
Image Credit-Google
बता दें कि, तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी और तब से उनकी सुसाइड एक मिस्ट्री बनी हुई है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
पायल से पहले भी कई TV एक्टर्स ने इस केस में अपने विचार व्यक्त किये है और आपको बतादे की Tunisha के को-स्टार शीजान खान पर तुनिशा की माँ के आरोप लगाने के बाद से शीजान पुलिस कस्टडी में है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत केस में नए खुलासे के बीच Rhea Chakraborty का बड़ा बयान।