क्रिसमस पर "सर्कस" दिखाने आ रहे है रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह। देखिए इस कॉमेडी फिल्म का मज़ेदार पोस्टर
Image Credit- Google
Image Credit- Google
रणवीर सिंह की अगली फिल्म "सर्कस" का मोशन पोस्टर शुक्रवार को दर्शको के साथ शेयर कर दिया गया है। फिल्म में जॉनी लिवर और संजय मिश्रा के होने से कॉमेडी का भरपूर डोज नज़र आ रहा है।
Video Credit- Instagram
Video Credit- Instagram
डायरेक्टर रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह का कॉम्बो इससे पहले भी दर्शको को "सिम्बा" जैसी धमाकेदार फिल्म दे चुका है। इस बार दोनों एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
इससे पहले रोहित शेट्टी ने "गोलमाल" फ्रैंचाइज़ी, "बोल बच्चन" और "ऑल द बेस्ट" जैसी ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्में दी है।
Image Credit- Instagaram
Image Credit- Instagaram
रणवीर सिंह जैसे एनर्जी से भरपूर एक्टर के साथ तो वो क्या ही करिश्मा करेंगे ये फिल्म के ट्रेलर लांच जो की अगले हफ्ते है से ही पता लग जाएगा। रणवीर सिंह ने इससे पहले कोई भी फिल्म ऐसी नहीं की है जो की पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म हो।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में रणवीर पहली बार डबल रोल करते नज़र आने वाले है। पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज़ फिल्म की एक्ट्रेसेज है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
जॉनी लिवर,संजय मिश्रा,सिद्धार्थ जाधव,टीकू तल्सानिया,विजय पाटकर जैसे मंझे हुए कॉमिक अभिनेता जिस फिल्म में हो,कॉमेडी से भरपूर उस फिल्म का होना तो लाज़मी है।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
"सर्कस" का ऑफिशियल ट्रेलर 2 December को रिलीज़ होने की रिपोर्ट है और थिएटर्स में दर्शक इसका मज़ा 23 December को ले पाएंगे।