Rayan Parag: टीम इंडिया में अबतक नहीं मिला डेब्यू करने का मौका। रणजी में तूफानी पारी खेल पेश की दावेदारी।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अब भी कुछ स्टार IPL प्लेयर्स ऐसे है जिन्हे डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, Rayan Parag भी उनमें से एक है। इसी बीच Ranji मैच में तूफानी पारी खेल, उन्होंने प्रबल दावेदारी पेश की।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
बुधवार को Assam और Hyderabad के बीच चल रहे एक Ranji मैच में Rayan Parag ने 28 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेल सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Assam की दूसरी पारी में Rayan Parag ने 6 छक्के और 8 चौको की मदद से 28 गेंदों पर 78 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 278.57 का रहा।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
आपको बता दें कि Assam और Hyderabad के बीच जारी रणजी ट्रॉफी मैच में पहली पारी में हैदराबाद की टीम ने 208 रन बनाये जिसके जवाब में असम की टीम 205 के टोटल पर आल आउट हो गई। ऐसे में दूसरी पारी में भी जहाँ असम की टीम बिखर रही थी Rayan Parag की पारी ने उसे संभाला।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
Assam दूसरी पारी में दूसरे दिन के स्टम्प्स तक 182/6 का स्कोर बना पाई है, जिसमें Rayan Parag के आतिशी 78 रन टीम के लिए बहुत मददगार साबित हुए मैच में बने रहने के लिए।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Rayan Parag ने इस आतिशी पारी के साथ साथ 4 विकेट भी अपने नाम किये। बतादे की IPL में Rayan Parag राजस्थान की टीम से खेलते है और हर साल अच्छा परफॉर्म करके दर्शको को हैरान कर रहे है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Rayan Parag 19 मैचों में 36 की औसत से 1154 रन बना चुके है लेकिन फिर भी अभी तक उनको इंडियन टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
उम्मीद है की इस ऑल राउंड परफ़ॉर्मर पर भी जो की आईपीएल में भी लगातार अच्छा परफॉर्म करता आया है सेलेक्टर्स की नज़र पड़ेगी और हमे Rayan Parag केवल आईपीएल में ही नहीं नेशनल टीम में भी खेलते नज़र आएँगे।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
IPL Auction 2023: 15 से सीधा 1 करोड़, IPL 2023 में इन प्लेयर्स के दामों में आयी भारी गिरावट।