Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैट्समैन Rishabh Pant हुए कार एक्सीडेंट के शिकार

Image  Credit- Instagram

Rishabh Pant अपनी मर्सिडीज कार खुद ड्राइव करके होम टाउन Roorkee जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें झपकी लग गई और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गईRishabh Pant विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आये और तुरंत उनकी कार में आग लग गई। 

Image  Credit- Google

एक्सीडेंट हुआ देख एक बस ड्राइवर Sushil Kumar वहाँ पहुंचे जिन्होंने पंत को संभाला और एम्बुलेंस को फ़ोन कर बुलाया। सुशील ने बताया की Rishabh Pant खून से लतपथ थे और उन्होंने खुद उन्हें बताया की वो ऋषभ पंत है। 

Image Credit-Instagram

Rishabh Pant को तुरंत Dehradun के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया, जिससे उनकी जान का खतरा तो टल गया पर उनके सिर और गुठने में गंभीर चोटे आई है। इसके अलावा उनकी पीठ और पैर के भी कुछ हिस्सों में चोट लगी है। 

Image  Credit- Google

Rishabh Pant का यह एक्सीडेंट शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ। एक्सीडेंट की खबर सुनते ही उनकी माँ तुरंत मैक्स हॉस्पिटल पहुँच गई जहाँ उनका MRI हुआ और फिर ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया। 

Image Credit- Instagram

जिस बस ड्राइवर Sushil Kumar ने पंत की जान बचाई, उन्होंने बताया की "'मैंने देखा उस आदमी (Rishabh Pant) को। वो जमीन पर पड़ा था। मुझे लगा वो बचेगा ही नहीं। कार में चिंगारियां निकल रही थीं। उसके पास ही वो (पंत) पड़ा था। हमने उसे उठाया और कार से दूर किया।"

Image  Credit-Instagram

उन्होंने आगे कहा की "जब मैंने उससे पूछा- कोई और है कार के अंदर। वो बोला मैं अकेला ही था। फिर उसी ने बताया कि मैं Rishabh Pant हूं। मैं क्रिकेट के बारे में इतना जानता नहीं। उसे साइड में खड़ा किया। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, तो हमने अपनी चादर में उसे लपेट दिया

Image Credit-Instagram

गौरतलब है की वो बस ड्राइवर सही टाइम पर वहाँ पहुंच गए और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। Rishabh Pant की हालत देखकर लगता नहीं की वो अब कुछ महीनों तक क्रिकेट खेल पाएंगे पर शुक्र है की उनकी जान बच गई। 

Image  Credit-Instagram

Rayan Parag: टीम इंडिया में अबतक नहीं मिला डेब्यू करने का मौका। रणजी में तूफानी पारी खेल पेश की दावेदारी। 

Image  Credit-Google