Sanju Samson: संजू सैमसन को Ireland के लिए खेलने का मिला ऑफर। जवाब सुन हैरान हुए प्रशंसक।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson को International क्रिकेट खेलने के मौके नहीं मिल रहे हैं। संजू सैमसन ने 2015 में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था, फिर अब तक मात्र 27 मुकाबलों में उन्हें मौका दिया गया है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
टीम में उन्हें जगह ना दिए जाने के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट और BCCI को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ICBने सैमसन को अपनी टीम की ओर से खेलने का ऑफर दिया है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
रिपोर्ट्स के मुताबिक Ireland Cricket Board ने Sanju Samson को आश्वासन दिया है कि अगर वह अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनके देश आ जाते हैं, तो वह सभी मुकाबलो में खेलेंगे।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
हालांकि Sanju ने आयरिश क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. Samson ने कहा कि वह किसी भी और देश के लिए अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वो भारतीय है और भारत का ही प्रतिनिधित्व करना चाहते है।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
28 साल के Sanju Samson ने अबतक भारत के लिए 16 T20 International मैचेस में 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। Australia के बाउंस पिच पर जहाँ Sanju को होना चाहिए था मैनेजमेंट ने तब भी उन्हें बाहर रखा।
Image Credit-Instagram
Image Credit-Instagram
Sanju Samson ने सिर्फ 11 one day इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 66 के एवरेज से 330 रन दर्ज हैं. संजू सैमसन को Rishabh Pant जैसे प्लेयर की तुलना में भारत के लिए खेलने के काफी कम मौके मिले हैं।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
2022 में मात्र साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर के महीने में हुई 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान Sanju खेलते दिखे। सैमसन ने पहले वनडे मुकाबले में नाबाद 86 रनों बनाकर भारत को लगभग जीत दिला दी थी।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
ADS vs SYS BBL 2022-23 – Dream 11 Prediction, Pitch Report And Everything – 2 Match (हिंदी) जानिये विनिंग टीम कॉम्बिनेशन