Shark Tank India 2: सामने आया ऐसा बिजनेस प्लान, ब्लैंक चेक देने को तैयार हुए Piyush Bansal।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
टीवी का एंट्रेप्रेनुएर बेस्ड शो 'Shark Tank India 2' दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शार्क्स नए बिज़नेसस में अपना पैसा डालने के लिए जिस तरह से एक दूसरे से लड़ते भिड़ते है ये देख कर दर्शको को काफी मज़ा आ रहा है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
आने वाले 'Shark Tank India 2' के एपिसोड में एक ऐसा एंट्रेप्रेनुएर अपने बिजनेस को लेकर आ रहा है, जिसके बाद सारे शार्क्स उसे एक ओपन डील तक देने के लिए तैयार हो जाते है और आपस में भिड़ते नज़र आते है।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Sony TV ने अबतक यह तो नहीं बताया है कि यह दिलचस्प और एक्साइटिंग बिजनेस आईडिया है क्या, जिसकी पिच सुनने के बाद सारे शार्क्स आपस में भिड़ गए और ओपन डील दे डाली।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
सबसे पहले तो Piyush Bansal, स्टार्टअप आइडिया लेकर आए शख्स से कहते हैं कि मैं आपको एक ऑफर देता हूं। आप 50 लाख रुपये लेने आए थे न। मैं आपको 1, 1.5 या 2 करोड़ तक देने के लिए तैयार हूं, वह भी आपकी वैल्यूएशन पर।
Video Credit- SonyTV Instagram
Video Credit- SonyTV Instagram
Sound On
Piyush की यह बात सुनकर Aman Gupta कहते हैं कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी को ओपन ऑफर दिया जा रहा है। इतनी ही देर में Piyush ब्लैंक चेक लेकर उस बिजनेसमैन की तरफ दौड़ते है और कहते है की ले ये चेक और अमाउंट जो मन हो भर लेना।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Namita Thapar, Vinita Singh और Anupam Mittal के बीच भी इस बिजनेस डील को लेकर बहस होती नजर आती है। हालांकि, यह तो वक्त पर ही पता चलेगा कि आखिर यह डील है क्या और इसमें वह शख्स कहां से क्या लेकर आया है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
'Shark Tank India' का यह दूसरा सीजन है, क्योंकि इसका पहला सीजन दर्शकों के बीच बहुत हिट हुआ था। इस शो की TRP इतनी ज्यादा हाई थी की शो में आए कुछ बिज़नेस की सेल्स तो रातों रात आसमान की उचाईयों को छूने लगी थी।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
KBC 14: Shark Tank India के Sharks को Amitabh ने किया अपना बिज़नेस आईडिया पिच। मिला 100 करोड़ का ऑफर।