Shark Tank India Season 2: दोगलापन शब्द पड़ गया Ashneer Grover पर भारी पर वो तो कुछ और कह रहे है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
Shark Tank India season 2: छोटे-छोटे इंटरप्रेन्योर अपना बिज़नेस ग्रो करने की मंशा से जहाँ आते है वो बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' सोनी टीवी पर एक बार फिर से लौट रहा है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
पहले सीजन की सफलता के बाद मेकर्स ने जल्द ही इसका दूसरा सीजन लाने का कहकर प्रोमो लांच कर दिया है लेकिन Shark Tank India 2 में हमें Ashneer Grover देखने को नहीं मिलेंगे।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस सीजन से इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि वो गलत भाषा का प्रयोग करते है और TV पर ये सब दिखाना मेकर्स नहीं चाहते।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
BharatPe के एक्स को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे अशनीर ग्रोवर इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी "दोगलापन" को लेकर चर्चा में हैं।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
इसी के Red FM के एक इंटरव्यू के दौरान उनसे Shark Tank India Season 2 के बारे जब पूछा गया की वो शो का हिस्सा क्या इसलिए नहीं है क्योंकि उन्हें मेकर्स अफोर्ड नहीं कर पा रहे है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
इसपर उन्होंने हंसकर कहा की 'अफोर्ड सिर्फ पैसे से नहीं होता,औकात से भी होता है'। पिछले साल ही पार्टनर्स से विवाद के चलते Ashneer Grover को BharatPe कंपनी छोड़ी थी
Image Credit- Google
Image Credit- Google
पिछले सीजन से सिर्फ अशनीर ग्रोवर ही नहीं हैं,जिन्होंने Shark Tank India रियलिटी शो को अलविदा कहा है। उनके अलावा ब्यूटी ब्रांड Mamaearth की को-फाउंडर Ghazal Alagh ने भी शो छोड़ दिया है।