Shehnaaz Gill: Bigg Boss 13 फेम Shehnaaz उर्फ़ सना की कुछ ऐसी बाते जो आपको नहीं पता होंगी।

Image  Credit- Instagram

Shehnaaz Gill टेलीविज़न जगत का अब एक बहुत बड़ा नाम है और Bigg Boss 13 की third runner up रही सना की कुछ ऐसी बातें भी है जो उनके फैंस को पता होना बहुत ज़रूरी है।  

Image  Credit- Instagram

Shehnaaz Gill का जन्म ब्यास, अमृतसर में एक सिख परिवार में हुआ था। उसने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीकॉम में दाखिला लिया। अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है क्योंकि उसने अपने तीसरे वर्ष के दौरान कॉलेज छोड़ दिया था।

Image Credit-Instagram

Shehnaaz Gill हमेशा से कला के क्षेत्र में कुछ करना चाहती थी। उन्हें बचपन से ही अभिनय और गाने का शौक था। अपना कॉलेज छोड़ने के बाद, उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए।

Image  Credit- Instagram

Bigg Boss 13 में जाने से पहले Shehnaaz Gill उर्फ़ सना अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ 2 साल तक Live IN रिलेशनशिप में रही थी और उनके ब्रेकअप की वजह लड़के का ड्रग्स लेना था और बाद में जब उस लड़के की शादी हो गयी तो सना बहुत रोई थी। 

Image Credit- Instagram

Bigg Boss के सबसे हिट सीजन को हिट बनाने में Shehnaaz और उनके दिवंगत दोस्त Siddharth Shukla का बहुत बड़ा हाथ है। Shehnaaz शो तो नहीं जीत पायी थी पर "पंजाब की कटरीना कैफ" अब हिंदुस्तान की "Shehnaaz Gill" बन चुकी थी। 

Image  Credit-Google

"Sidnaaz" - Bigg Boss 13 में बना ये दोस्ती का अटूट बंधन Siddharth Shukla के देहांत के वक़्त भी दिखा क्योंकि उस वक़्त शहनाज़ काफी टाइम तक सदमे में थी और उन्होंने उसके बाद Siddharth को डेडिकेट करते हुए एक गाना "Tu yahi hai" बनाया। जिससे दर्शको का काफी प्यार मिला।

Image  Credit-Google

Shehnaaz Gill जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है, Siddharth के जाने के बाद Salman Khan जिन्हें सना की काफी परवाह है उन्होंने सना को अपनी फिल्म "Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan" में लीड रोल दिया है। 

Image  Credit-Google

Most Searched Asians On Google 2022: Katrina Kaif ने दी सब एक्टर्स को मात,पहुंची सबसे ऊपर।   

Image  Credit-Instagram