Song Joong Ki ने 30 जनवरी को अपने प्रशंसकों को ये news अपने official fancafe पर दी
Song Joong Ki ने पिछले साल december ये क़ुबूल किया था कि वो Katy Louise Saunders के साथ रिलेशनशिप में हैं, उन्होंने अपने fan club Ki Aile को थैंक यू कहते हुए बताया कि अब वो शादी करने जा रहे हैं और उनकी वाइफ प्रेग्नेंट भी हैं
Katy Louise Saunders एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं और Song Joong ki ने अपने फैन कैफ़े पर लिखते हुए अपनी वाइफ को बहुत ही kind बताया, उन्होने ने ये खबर अपनी शादी कि रजिस्ट्रेशन के बाद शेयर की
पिछले महीने, अभिनेता की एजेंसी ने केवल इस बात की पुष्टि की थी कि Song Joong ki एक महिला को डेट कर रहें हैं, लेकिन उनके द्वारा उसकी प्रेमिका की पहचान उजागर नहीं की गई थी।
पर उनके fans ने उनकी लेडी लव को पहचान लिया सोशल मीडिया पे फोटोज और उनके साथ में कुछ ज्यादा ही वक़्त बिताने के
Song Joong Ki की जिंदगी की यह घटना उनकी पहली पत्नी Song Hye Kyo को तलाक देने के करीब 3 साल बाद हुयी है