Sonu Sood: ट्रेन के दरवाजे पर बैठ कर बनवाया वीडियो। रेलवे विभाग से मांगनी पड़ी माफ़ी।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
Sonu Sood बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनपर फैंस जान छिड़कते हैं क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने काफी लोगो की मदद की थी। फैंस के दिलों में बसने वाले सोनू सूद ने अब कुछ ऐसा कर दिया है, जिसपर उन्हें तारीफ नहीं, बल्कि माफ़ी मांगने पर मजबूर होना पड़ा।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
दरअसल हुआ यूँ की Sonu Sood ने 13 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेन से एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सोनू सूद तेज रफ्तार में चलती हुई ट्रेन के दरवाज़े पर बैठकर सफर करते दिख रहे थे।
Video Credit-Twitter
Video Credit-Twitter
SOUND ON
SOUND ON
Sonu Sood गेट का हैंडल पकड़े अपने ट्रेन के सफर को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन उनका इस तरह सफर करना कई लोगों को और साथ ही साथ Northern Railways को ठीक नहीं लगा
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
Sonu Sood के इस वीडियो पर Northern Railway ने रिएक्ट करते हुए एक्टर को कड़ा संदेश दिया और अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। रेलवे का कहना है कि ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना बेहद खतरनाक है और लोगो को इससे गलत प्रेरणा मिलती है।
Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram
Northern Railway ने सोनू को tweet पर लिखा "प्रिय सोनू सदू, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है। इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।"
Image Credit-Instagram
Image Credit-Instagram
वही मुंबई रेलवे पुलिस ने भी अपने twitter हैंडल पर Sonu Sood की निंदा करते हुए लिखा "फुटबोर्ड पर सफर करना फिल्मों में 'मनोरंजन' का सोर्स हो सकता है, लेकिन रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें।"
Image Credit-Twitter
Image Credit-Twitter
Sonu Sood को भी बाद में समझ आ गया की बात गलत है और उन्होंने माफ़ी मांगते हुए लिखा "क्षमा प्रार्थी,बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए। "
Image Credit-Twitter
Image Credit-Twitter
Sonu Sood की उदारता पर फैंस रियेक्ट कर रहे है और उनकी काफी तारीफ कर रहे है क्योंकि अपनी गलती मानना और माफ़ी माँगना एक अच्छे इंसान होने की निशानी है और Sonu Sood की उदारता से तो हम सब वाकिफ ही है।
Image Credit-Instagram
Image Credit-Instagram
RRR Sequel: SS Rajamouli निर्देशत फिल्म "RRR" के फैंस के लिए खुशखबरी जल्द देखने को मिलेगा फिल्म का Sequel।