Splitsvilla X4: सोशल मीडिया स्टार Urfi Javed असल में नहीं थी Splitsvilla की कंटेस्टेंट - जानिये क्यों आई थी Splitsvilla में। 

Video Credit- Instagram

SOUND ON

Bigg Boss OTT स्टार Urfi Javed Splitsvilla में आते ही छा तो गई थी पर असल में वो कंटेस्टेंट थी ही नहीं बल्कि वो तो वह बनकर गयी थी "Mischief Maker" और आगे भी वो शो में देखने को मिल सकती है।

Image Credit- Instagram

Splitsvilla X4 के लेटेस्ट एपिसोड शनिवार 10 दिसंबर 2022 को जब ये खुलासा किया गया तो उनके कनेक्शन Roadies फेम Kashish Thakur काफी उदास दिखे। 

Image Credit- Google

उर्फी ने जाते जाते भी यही कहा की वो कभी कंटेस्टेंट् थी ही नहीं बल्कि वो तो आई थी सबके कनेक्शन्स के बीच में फुट डलवाने हमेशा की तरह जैसा की कंट्रोवर्सी Queen Urfi Javed का स्टाइल है।

Image Credit- Google

उन्होंने कहा की मै भले ही शो का हिस्सा नहीं हूँ पर Kashish Thakur से दोस्ती कर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं आगे भी इनसे बांड रखना चाहूंगी। Kashish उर्फी का ये राज़ जानकर काफी उदास हो गए क्योंकि उनके लिए ये एक बहुत बड़ा झटका था।

Image Credit- Google

Sunny Leone ने Splitsvilla X4 से जाते टाइम भी Urfi Javed की तारीफ की और कहा की "मै चाहती हो की मेरी बेटी भी जब बड़ी हो तो वो तुम्हारी तरह बने और किसी भी चीज़ से डरे ना और उन्होंने कहा की तुम्हारी ड्रेसिंग सेंस की तो मै हमेशा फैन हूँ।"

Image Credit- Google

Urfi ने जाते जाते भी Kashish से कहा की तुम एक बहुत अच्छे इंसान हो और यहाँ तुम्हे कोई ना कोई लड़की मिल ही जाएगी और जब उन्हें पावर दी गई तो उन्होंने Sohail D को डंप होने से बचा लिया। 

Image Credit- Google

मिलिए Splitsvilla 14 के कंटेस्टेंट्स से और जानिये शो का नया concept 

Image Credit- Google