Sunil Grover: एक्टिंग छोड़ सब्जी बेच रहे है 'डॉ मशहूर गुलाटी'। ऐसी हालत में देख फैंस हुए हैरान। 

Image  Credit- Instagram

आलू- प्याज बेचते हुए की फोटो शेयर करते हुए Sunil Grover ने कहा की अब यही उनकी अटरिया है। ग्रे पैंट्स और हुडी में एक्टर मायूस बैठे हुए हैं। 

Image Credit - Instagram

Sunil Grover ने लिखा की वो एक्टिंग छोड़ अब सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं। फैन्स Sunil Grover को इस हालत में देख परेशान हो रहे हैं लेकिन उन्हें समझ आ रहा है कि सुनील ये सब अपने फैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं। 

Image Credit- Instagram

फैन्स, Sunil Grover की इस पोस्ट पर कॉमेट कर पूछ रहे हैं कि भैया आलू-प्याज क्या भाव दिए। तो कोई कह रहा है की आलू-प्याज हमारे घर भिजवा दो, पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करदेंगे। मनोरंजन जगत के लोगो का कहना है की ये पोस्ट एक लेजेंड्री पोस्ट है। 

Image Credit-Instagram

इससे पहले Sunil Grover ने अपनी एक पोस्ट शेयर की थी। उसमें कॉमेडियन दूध बेचने वाली बाइक पर सवार नजर आ रहे थे और कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सुनील ग्रोवर ने सिर पर कैप और ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी। 

Image Credit-Instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो Sunil Grover को 'The Kapil Sharma Show' में 'डॉ मशहूर गुलाटी' बनकर खूब पहचान मिली थी। इनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त नजर आती थी और दर्शकों के दिलो में इन्होने घर कर लिया था। 

Image Credit- Google

Sunil Grover को आखिरी बार फिल्म 'Goodbye' में देखा गया। फैन्स को इंतजार है कि सुनील अब अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कब करेंगे और कब दर्शकों का मनोरंजन हो पाएगा। 

Image  Credit-Google

आपको बतादे की Sunil Grover के Kapil Sharma से कुछ मतभेदों के चलते वो "The Kapil Sharma Show" का अब भाग नहीं है पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के वो सबसे जाने माने नामो में से एक है। 

Image Credit-Google

सड़क पर मुंह के बल गिरने से बचीं Sushant Singh Rajput की एक्स  Rhea Chakraborty, खुदकी गलती ना मान पैपराजी पर भड़कती नज़र आई।

Image  Credit-Google