Suryakumar Yadav: SKY ने श्रीलंका के खिलाफ T20 में गेंदों को कराई आसमान की सैरशतकीय पारी में बना डाले कई रिकॉर्ड। 

Image  Credit- Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। 7 जनवरी को राजकोट में खेले गए 3 मुकाबले में Hardik Pandya की अगुवाई वाली इस टीम ने श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से मात दी। 

Image Credit- Instagram

भारत की टीम ने पहले खेलते हुए Suryakumar Yadav की तूफानी पारी की मदद से 228 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन पर ही ढ़ेर हो गई। 

Image Credit- Instagram 

तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए SKY ने श्रीलंका के गेंदबाज़ो की जमकर पिटाई की और मात्र 51 गेंदों पर 112* रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। 

Image  Credit- Instagram

अपनी इस नाबाद और ताबड़तोड़ पारी में Suryakumar Yadav ने 9 छक्के और 7 चौके भी लगाए। आपको बतादे की SKY का ये 3 अंतराष्ट्रीय T20 शतक है। 

Image Credit- Instagram

Suryakumar Yadav ने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम करलिए है। SKY उन पांच बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल में तीन या उससे अधिक शतक हैं। 

Image  Credit-Instagram

इसके साथ ही Suryakumar Yadav ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Glenn Maxwell के बाद तीन अलग-अलग देशों में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है। 

Image Credit-Instagram

Suryakumar Yadav ने 45 गेंदों पर शतक जड़ा, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में कप्तान Rohit Sharma पहले नंबर पर हैं जिन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ साल 2017 में महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था।  

Image  Credit-Instagram

साल 2022 में Suryakumar Yadav ने कुल 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे।  पहली बार ऐसा हुआ था कि कोई भारतीय बल्लेबाज किसी कैलेंडर ईयर के दौरान T20 इंटरनेशनल में 1000 रन बना पाया। 

Image  Credit-Instagram

India vs Sri Lanka: हार का कारण बनी 7 नो-बॉल, जिनपर बने 28 रन। 

Image  Credit-Google