Sushant Singh Rajput Death: सुशांत केस में नए खुलासे के बीच Rhea Chakraborty का बड़ा बयान। 

Image  Credit- Google

June 2020 में Sushant Singh Rajput की मौत के बाद Rhea Chakraborty का नाम काफी चर्चा में रहा। Rhea और उनके भाई पर सुशांत को ड्रग्स देने के आरोप लगे और दोनों के जेल भी हुई थी। 

Image  Credit- Instagram

हाल ही में सुशांत केस में नया खुलासा ये हुआ जहाँ कूपर हॉस्पिटल के मॉर्चरी स्टाफ के एक अधिकारी ने कहा की सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं थी बल्कि मर्डर था। 

Image Credit-Google

मोर्चरी कर्मचारी ने आगे कहा की उस दिन उसने 5 बॉडीज का पोस्टमार्टम किया था उनमे से एक VIP बॉडी थी जो की SSR की थी। उसने कहा की बॉडी देख कर लग रहा था की की ये आत्महत्या तो नहीं है और चोट के भी बॉडी पर कुछ निशान थे। 

Image  Credit- Google

जब मोर्चरी कर्मचारी रूपकुमार ने ये बात अपने  सीनियर को बताई तो उनके सीनियर ने उन्हें ये बोल के टाल दिए की ठीक है इस बारे में हम बाद में बात करते है। जबसे से खुलासा हुआ है twitter पर #justiceforSSR फिरसे ट्रेंड करने लगा है और सुशांत की बहन ने रूपकुमार को प्रोटेक्शन देने की गुहार लगाई है। 

Image Credit- Google

इसी बीच सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड Rhea Chakraborty ने अपने इंस्टाग्राम पर एक quote शेयर किया जिसमे लिखा था की  'आप आग पर चले हो और बाढ़ से बचे हो, शैतान पर भी तुमने जीत पायी है, तो यह याद रखना जब भी अगली बार आपको अपनी ताकत पर शक हो।'

Image  Credit-Google

वैसे तो Rhea Chakraborty अक्सर सोशल मीडिया पर quotes पोस्ट करती है पर जबसे ये खुलासा हुआ है, उनके पोस्ट को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है की उन्होंने केस को लेकर अपने विचार सांझा किये है।  

Image Credit-Google

Sushant की मौत से कुछ समय पहले तक Rhea Chakraborty उन्हें डेट कर रही थी और अक्सर अपने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटोज शेयर करती रहती थी। इसलिए शक की पहली कड़ी उन्ही पर गई ओर सुशांत की फैमिली को भी उन्ही पर शक था। 

Image  Credit-Instagram

अब उस मोर्चरी कर्मचारी की बातों में कितनी सच्चाई है ये तो हमे जल्द ही पता चल ही जाएगा क्योंकि काफी सवाल ऐसे भी थे जिनपर उस कर्मचारी ने चुप्पी साध ली और कहा की पहले उन्होंने इसलिए नहीं बताया क्योंकि उन्हें तत्कालीन सरकार पर भरोसा नहीं था। 

Image  Credit-Google

Salman Khan: जब सलमान ने जला डाली थी पिता की कमाई। लीन बॉडी में भी खा जाते थे 35-36 रोटियां। अफवाहे नहीं सच जानिये।

Image  Credit-Google