सड़क पर मुंह के बल गिरने से बचीं Sushant Singh Rajput की एक्स  Rhea Chakraborty, खुदकी गलती ना मान पैपराजी पर भड़कती नज़र आई। 

Image  Credit- Google

सोशल मीडिया पर Rhea Chakrobarty का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें Rhea सीढ़ियां चढ़ते वक्त लड़खड़ा जाती है और मुँह के बल गिरने से बच जाती है। अब इस बात का गुस्सा वो पैपराजी पर करती नज़र आई जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। 

Video Credit- Viral Bhayani Instagram

Sound On

Rhea Chakrobarty बॉलीवुड की मोस्ट कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस में से एक है। Sushant Singh Rajput की वजह से चर्चा में रहने के अलावा की वे किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। 

Image Credit- Google

Rhea Chakrobarty के इस वायरल वीडियो में जब वे गिरती गिरती बच जाती है तो पैपराजी उन्हें संभल कर चलने को कहते है जिसपे Rhea पलटकर उन्हें कहती है की "पीछा करोगे तो ऐसा ही होगा"।  

Image Credit-Google

Rhea Chakrobarty के इस वीडियो के बाद लोग उनसे सहानुभूति जताने की बजाये उन्हें ट्रोल कर रहे है और कह रहे है की खुदकी गलती किसी और पर डालना सही नहीं है। उनके फिसलने या टकराने में पैपराजी की क्या गलती है?

Image Credit-Instagram

कुछ यूजर्स ने तो यहाँ तक कहा की "और कितना गिरेगी मैडम," तो कुछ ने Sushant Singh Rajput से उन्हें जोड़ते हुए कहा की "अपनी गलती कबूल नहीं करनी मैडम को," वही कुछ जस्टिस फॉर SSR के कमैंट्स करने लगे।  

Image Credit- Google

Rhea Chakrobarty, Sushant Singh Rajput की मौत के बाद से काफी चर्चा में रही है क्योंकि सुशांत की फैमिली को उन्ही पर शक था और अभी रिपोर्ट्स के अनुसार वो Bunty Sajdeh को डेट कर रही है। 

Image  Credit-Google

Bunty Sajdeh, सोहैल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई है और एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की बड़ी मैनेजमेंट फर्म्स के मालिक भी है। हालाँकि अभी खुल कर इनके रिश्ते की खबर सामने नहीं आई है पर Rhea Chakrobarty पर SSR को लेकर अभी तक निशाने साधे जाते है।

Image Credit-Google

Tamannah Bhatia एंड Vijay Verma: अफेयर की खबरों के चलते फिर साथ में पोज़ करते नज़र आए तमन्ना और विजय। 

Image  Credit-Google